Motorola की तरफ से moto g200 मोबाइल लांच हो चुका है । इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बतानेजा रहें हैं कि india में moto g200 5g मोबाइल का प्राइस क्या होगा ? साथ इंडिया में कब लांच होगा । अभी जो लांच किया गया है किस देश में लांच किया गया है ?
और moto g200 5g mobile की specification और फ़ीचर्स क्या -क्या दी गई है । motorola बहुत पुरानी मोबाइल कंपनी है और पूरी दुनिया मे बहुत पॉपुलर है ।
यूरोपियन मार्केट में motorola की तरफ से पांच मोबाइल्स लांच किया गया है ।
- Moto G200 5G
- Moto G71 5G
- Moto G51 5G
- Moto G41 5G
- Moto G 31 5G
इन सभी मोबाइल्स में सबसे प्रीमियम moto g200 5G ही है । इस मोबाइल में प्रोसेसर के साथ-साथ कुछ स्पेसिफिकेशन भी कमाल का दिया गया है ।
Mobiles | Processor |
Moto G200 5G | Qualcomm snapdragon 888+ |
Moto G71 5G | Qualcomm snapdragon 695 |
Moto G51 5G | Qualcomm snapdragon 480 |
Moto G41 5G | Mediatek Helio G85 |
Moto G31 5G | Mediatek Helio G85 |

इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल रिव्यु )
- OnePlus 10T 5G Review in India in hindi,अच्छाई और खराबी
- iQoo 9T 5G Review, लेने से पहले इन कमियों को देख ले
- Google Pixel 6A 5G Review (रिव्यु), क्यों इतने प्राइस पर लोग इसे खरीदना चाहते है !
moto g200 5g price in india | moto g200 5g का इंडिया में कीमत
Contents
moto g200 5g मोबाइल अभी इंडिया में लांच नहीं हुआ है इसलिए हम एक तरह से अनुमान ही लगा सकते हैं की इस मोबाइल का प्राइस क्या होगा ? जिस प्राइस रेंज में यूरोप में लांच हुआ है उसी प्राइस के आसपास इंडिया में भी प्राइस हो सकता है। लेकिन इंडिया में ये सभी मोबाइल्स लांच होगा या नहीं कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है। हो सकता है, इन पांच मोबाइल्स में से कुछ एक या दो मोबाइल्स को इंडिया में लांच किया जाये। प्राइस की बात करें तो 8 रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत यूरोपीय मार्केट के अनुसार Rs39,200 हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:-(न्यू मोबाइल )
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
moto g200 5g price | moto g200 5g की कीमत
moto g200 5g मोबाइल की 8+128GB वैरिएंट की कीमत यूरोप के मार्केट में EU450 रखा गया है। बता दें की मोटोरोला की तरफ से जो पांच मोबाइल्स लांच किये गए हैं उनमें से moto g200 5g सबसे प्रीमियम मोबाइल है। बिल्ड क्वालिटी में थोड़ी कमी की गई है। और कैमरा भी कुछ खास नहीं दिया गया है। क्योकि मैं कैमरा सिर्फ 108 मेगापिक्सेल का दिया गया गया है लेकिन 2 मेगापिक्सेल का कैमरा देना मुझे समझ में नहीं आता है। वैसे सभी कैमरा को बैलेंस कर के रखता तो मेरे अनुसार बेहतर होता।
moto g200 5g release date | moto g200 5g रिलीज डे
वैसे यूरोपियन मार्केट में moto g200 5g mobile लांच हो चुका है । लेकिन इंडिया में अभी लांच नहीं हुआ है । वैसे अगर इंडिया में लांच की बात करें तो दिसंबर में लांच हो सकता है ये भी हो सकता है , इंडियन मार्केट में पांच में से एक या दो मोबाइल्स को ही इंडिया में लांच किया जाये। जिस प्राइस रेंज में ये सभी मोबाइल्स यूरोप के मार्केट में लॉच हुआ है। अगर इसीप्राइस रेंज में इंडिया में लांच हुआ तो ये मोबाइल्स फ्लॉप हो जायेगा। तो इंडिया में अगर ये मोबाइल्स लांच होता है तो प्राइस को संतुलित कर के लांच किया जायेगा। खैर ये मेरा अनुमान है।
इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल प्रोसेसर )
- snapdragon 8 gen 1 chipset specification and phones
- best mediatek processor list | मीडियाटेक प्रोसेसर लिस्ट
- Mediatek dimensity 810 processor का स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
moto g200 5g specs | moto g200 5g स्पेसिफिफिकेशन
moto g200 5g | Specifications |
डिस्प्ले | 6.8 इंच,144hz IPS TFT LCD, 395 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2460 रेसोल्यूशन, |
बिल्ड क्वालिटी | 202 ग्राम वजन, दो सिम, SD-नहीं 3.5mm ऑडियो जैक है। usb वर्शन 3.1 टाइप C बैक और में प्लास्टिक |
प्रोसेसर | Qualcomm snapdragon 888+ (5nm) Adreno 660 एंड्राइड 11, |
रैम टाइप | LPDDR5 |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
antutu स्कोर | नहीं पता |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 108 MP, f/1.9 (वाइड) 8 MP,f/2.2 (अल्ट्रा वाइड) 2MP, f/2.4 (डेप्थ ) वीडियो :- [email protected], [email protected], gyro-EIS फ्रंट :- 16MP, f/2.2 (वाइड) वीडियो :- [email protected] |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (साइड) |
बैटरी | 5160 mah, 33 वाटस |
moto g200 5g pros & cons | moto g200 5g की अच्छाई और खराबी
pros | cons |
● RAM टाइप LPDDR5 ● STORAGE टाइप UFS 3.1 ● क्लीन OS ● 5160mAh बैटरी ● 144hz डिस्प्ले रेफ्रिश रेट ●प्रोसेसर बहुत अच्छा दिया गया है । | ● 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । ● SD कार्ड सपॉर्ट नहीं दिया गया है । ●फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है । ● फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । |
इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़ )