Moto G22 review : 10,999 में इससे बेहतर मोबाइल मिल जाएगा।

Moto G22 में helio G37 चिपसेट दिया गया है । आप कोई भी गेम खेल सकते हैं । लेकिन बहुत सारे फ़ीचर्स ऐसे है जो इस प्राइस पॉइंट पर नहीं रहना चाहिए।

Moto G22 Price in india

Moto G22 का एक वैरिएंट इंडिया में लांच किया गया है।

  • 4GB+ 64GB-₹10,999

Moto G22 : Specifications

DisplaySize – 6.5″,
Type – IPS LCD,
Resolution – 720×1600 pixels,
Refresh Rate – 90Hz,
Pixel Density
268ppi,
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Fingerprint – back side
Build QualityBack – Plastic
FrontCorning Gorilla Glass 5
Frame – Plastic
Weight – 185g
USB – Type C, 2.0
SD Card – yes
Audio Jack – Yes
PerformanceOS – Android 12,
Chipset – Mediatek Helio G37 (12nm)
CPU – Cortex A53 , (4×2.3, 4×1.8) GHz
GPU -PowerVR GE8320
RAM Type – LPDDR4X
Storage TypeUFS 2.2
CameraRear Camera
50 MP,f/1.8,(wide),
8MP,f/2.2 (ultra wide)
2 MP,f/2.4,(macro)
2 MP,f/2.4,(depth)
Front Camera -16MP, f/2.5
VideoRear Camera [email protected],
Front Camera [email protected]
Slow Motion
ConnectivityWifi – Dual band
NFC – No
Bluetooth – 5.0
USB – Type-C, 2.0
Storages64 GB
RAM4 GB
SensorAccelerometer,
Gyro,
Proximity,
Compass
Battery5000mAh,
20 Watts

Moto G22 : Display

Moto G22 मोबाइल के डिस्प्ले में बहुत सारी कमियां है । इस प्राइस पॉइंट पर और भी मोबाइल्स है जिसका डिस्प्ले moto G22 से अच्छा है ।

Moto G21 का डिस्प्ले रेसोल्यूशन HD प्लस दिया गया है । कम से कम FHD प्लस तो रहना ही चाहिए ।

moto G22 में डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 268ppi दिया गया है । जो बहुत कम है ।

इस मोबाइल में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन नहीं दिया है या नहीं कंपनी ने कॉन्फॉर्म नहीं किया है ।

Moto G22 का डिस्प्ले मुझे उतना खास नहीं लगा इस प्राइस पॉइंट पर थोड़ा फ़ीचर्स को अपग्रेड रखना चाहिए ।

Moto G22 : Build Quality

Moto G22 की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो रियर और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है।

इस मोबाइल का वजन 185ग्राम है । इस मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सिम कार्ड दो लगा सकते हैं । मैक्रो SD भी लगा सकते हैं। यह मोबाइल 4G मोबाइल है। बैक साइड का डिजाइन थोड़ा आकर्षक लगता है लेकिन ये प्लास्टिक बिल्ड है।

बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक दिया गया है। बैक साइड में स्क्रेच लग सकता है। फ्रंट में भी स्क्रेच लगने का डर है क्योंकि कम्पनी की तरफ से कोई कॉन्फॉर्म नहीं किया गया है कि डिस्प्ले प्रोटेक्शन है या नहीं ।

Moto G22 : Performence

Moto G22 मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए mediatek helio G37 चिपसेट दिया गया है । यह 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना 4G चिपसेट है ।

रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप का जिक्र कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है । ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 दिया गया है ।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन मिलेगा । जो परफॉर्मेन्स को भी बूस्ट देगा ।

Moto G22 का परफॉर्मेन्स अच्छा देंखने को मिल जाएगा । क्योंकि इस मोबाइल का प्रोसेसर भी ठीक-ठाक है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz दिया गया है । जो स्मूथ स्करोलिंग में मददगार साबित होगा ।

Moto G22 : Camera

Moto G22 ,rear and back camera

Moto G22 का कैमरा परफेक्ट नहीं हैं। आप कैमरा स्पेसिफिकेशन्स आप ऊपर के टेबल में देख सकते हैं जिससे आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि यह मोबाइल कैमरा मोबाइल तो बिल्कुल भी नहीं है।

रियर में तीन कैमरा दिया गया जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

साथ में फ्रंट कैमरा सिर्फ 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।

Moto G22 : Video

Moto G22 के रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है । रियर कैमरा से 1080 पिक्सेल का वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।

सीधी बात करें तो Moto G22 का कैमरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। लेकिन प्राइस के अनुसार थोड़ा अच्छा कहा जा सकता है लेकिन इस प्राइस पॉइंट में इससे बेहतर कैमरा फ़ोन मिल जाएगा ।

Moto G22 : Connectivity

Moto G22 मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । wifi वर्शन कॉन्फॉर्म नहीं हैं । NFC नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। USB वर्जन 2.0 दिया गया है। IR पोर्ट नहीं दिया गया है ।

कनेक्टिविटी औसत है प्राइस के अनुसार ऐसा ही हरेक मोबाइल आता है।

Moto G22 : Battery

Moto G22 में 5000mAh की बैटरी दी गई है । 20 वाट्स का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया । बैटरी कैपिसिटी अच्छी है। लेकिन चार्जर सिर्फ 20 वाट्स का है तो चार्ज करने में औसत समय लग हो जाएगा । लेकिन इस प्राइस पॉइंट पर सबसे अच्छा चार्जर है।

Moto G22 : Conclusion

मैंने हरेक फीचर्स को डिटेल में एनालसिस कर के बता दिया है। इस एनालिसिस से ये पता चलता है moto g22 मोबाइल का सही प्राइस 6000 रुपैया के आसपास रहना चाहिए। लेकिन इस मोबाइल का प्राइस 11 k रखा गया है। जो बहुत ज्यादा प्राइस है। 10k में macromax in note 1 क्यों न लिया जाये जो moto g22 से हरेक मामले में अच्छा है।

Under 10000 Best Mobile

Macromax in note 1Flipkart
Macromax in 2bFlipkart
Realme C35Flipkart

Moto G22 : Pros & Cons

Moto G22 मोबाइल नया मोबाइल है मोटोरोला की तरफ से, इस मोबाइल का सिर्फ एक ही वैरिएंट लांच किया गया है । मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा है लेकिन कुछ फ़ीचर्स डिस्पोइन्ट कर सकता है ।

वैसे इस रेंज में इससे बेहतर मोबाइल मिल जाएगा । moto g22 मोबाइल का 4gb/64gb वैरिएंट का price 10,999 रुपैया रखा गया है । अगर आप 11k रुपैया इस मोबाइल के लिए खर्च कर रहें हैं तो बेबकूफी ही कही जाएगी । 1000 या 2000 एक्स्ट्रा रुपैया लगा कर क्यों न macromax in note 2 मोबाइल खरीदेंगे । या macromax in note 1 मोबाइल खरीदेंगे ।

Macromax in note 2Flipkart
Macromax in note 1Flipkart
Moto G22Flipkart

ProsCons
● परफॉर्मेन्स अच्छा है।
●3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है ।
● SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
● 5000mah की बैटरी दी गई है ।
●डिजाइन अच्छा है ।
● स्टॉक एंड्राइड है ।

● डिस्प्ले 720×1600 पिक्सेल का है।
● डिस्प्ले पर कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है।
● पिक्सेल डेनसिटी सिर्फ 268ppi है ।
● बैक में दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट और बैक कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
● ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है।
● यह 5G मोबाइल नहीं है।
● कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है।

Macromax in note 2 मोबाइल में mdiatek helio G95 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल भी स्टॉक एंड्राइड वाला मोबाइल है। 4GB/64GB का प्राइस 13,499 रुपैया है। और Macromax in note 1 मोबाइल में mdiatek helio G85 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल भी स्टॉक एंड्राइड वाला मोबाइल है। 4GB/64GB का प्राइस 9,999 रुपैया है।

Moto G22 मोबाइल में mdiatek helio G37 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल भी स्टॉक एंड्राइड वाला मोबाइल है। 4GB/64GB का प्राइस 10,999 रुपैया है। Moto G22 मोबाइल को अच्छे बनाने की और कम प्राइस रखने की कोशिश की गई है । लेकिन डिस्प्ले HD+ नहीं देना चाहिए FHD कम से कम रहना ही चाहिए ।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

4 thoughts on “Moto G22 review : 10,999 में इससे बेहतर मोबाइल मिल जाएगा।”

  1. Motorola has been my favorite brand since it offers a stock Android experience with a Mediatek processor.

    1. आपने सही कहा । अभी के समय में बेसिक रेंज में motorola और Macromax का मोबाइल ही Stock Android का अच्छा अनुभव कराती है।

    1. कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद : ये मोबाइल दूसरे मोबाइल के मुकाबले अच्छे परफॉर्मेन्स वाला इसलिए हो सकता है क्योंकि इसमें क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम आता है साथ में चिपसेट भी अच्छा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top