Motorola ने इंडिया में motorola edge 20 pro लांच कर दिया है। इस मोबाइल का जैसा प्राइस है उसके अनुकूल मोबाइल में बहुत सारा फ़ीचर्स दिया गया है । वैसे प्रोसेसर की बात करें तो बहुत ही कमाल का दिया गया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन मुझे अच्छा लगा। बिल्ड क्वालिटी भी अच्छा लगा।
वैसे कमियां भी है ,मैंने जो कमी को नोट कर सका उसको मैंने नीचे लिख दिया है। पूरा स्पेसिफिकेशन भी लिखा हुआ है। आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए इस मोबाइल को खरीदने से पहले ।
Motorola edge 20 pro का Advantage | Motorola edge 20 pro का Disadvantage |
प्रीमियम लुक बेस्ट प्रोसेसर कैमरा बहुत ही अच्छा है। स्टोरज और रैम टाइप अच्छा है । बैक और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऑडियो ज़ूम माइक दिया गया है स्टॉक एंड्राइड फील, ऑपरेटिंग सिस्टम हल्का मिलता है | SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है । प्रोसेसर 7nm टेक्नोलॉजी पर बना है । |
Motorola edge 20 pro price in india
Motorola edge 20 pro | Price | Buy |
8GB/128GB | ₹36,999 | flipkart |
इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
Motorola edge 20 pro specifications
Motorola edge 20 pro | Specifications |
डिस्प्ले | 6.7 इंच,144hz AMOLED, 89.0% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 385 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2400 रेसोल्यूशन, Gorilla glass 5 |
बिल्ड क्वालिटी | 185 ग्राम वजन बैक और फ्रंट गोरिल्ला गिलास 5 ,फ्रेम एल्युमीनियम , दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है,3.5mm ऑडियो जैक नहीं, usb वर्शन 3.1 टाइप C |
प्रोसेसर | Qualcomm snapdragon 870 (7nm), Adreno 650 एंड्राइड 11, |
रैम टाइप | LPDDR5 |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
antutu स्कोर | 641555 (प्रोसेसर का ) |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 108 MP, f/1.9 (वाइड) 8MP, f/3.4,(पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो) ,OIS 16MP, f/2.2 (अल्ट्रा वाइड) वीडियो :- [email protected],[email protected]/60fps,[email protected]/60fps gyro-EIS फ्रंट :- 32MP, f/2.3 (वाइड) वीडियो :- [email protected],[email protected] |
सेंसर | फिंगरप्रिंट(side), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass |
बैटरी | 4500mah, 30 वाटस |
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!