Motorola Edge 20 pro review in Hindi | प्राइस ,फीचर्स एनालिसिस

motorola की तरफ से इंडिया में motolora edge 20 pro फेस्टिवल सेल स्टार्ट होने से पहले ही लांच कर दिया है ।

आज के इस पोस्ट में हम डिटेल से जानेंगे कि motorola edge 20 pro के बारे में क्या-क्या कमियां है इस मोबाइल में और इस रेंज में इससे अच्छे मोबाइल्स है या नहीं ये भी देखेंगे ।

सबसे पहले मैंने इस मोबाइल्स का कुछ अच्छाइयों और कुछ कमियों को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ । अगर आप ये मोबाइल लेने के लिए सोच रहें हैं तो सबसे पहले इन कमियों को ध्यान में रखिये क्योंकि हो सकता है ये कमियां आपको बाद में प्रॉब्लम क्रिएट करें । इस मोबाइल का प्राइस कम नहीं है महंगे मोबाइल है ये ।

rojirotitech पर जो भी आर्टिकल लिखा जाता है उसको बहुत ध्यान से पहले एनालिसिस किया जाता है । हमारी कोशिश रहती है कि सभी सही जानकारी जो भी उपलब्ध है उसको आर्टिकल में शामिल किया जाए ।

Edge 20 pro की अच्छाईEdge 20 pro में कमियां
गिलास बिल्ड दिया गया है ।

कैमरा बहुत ही अच्छा है।

स्टोरज और रैम टाइप अच्छा है ।

बैक और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैक कैमरा से 8k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

ऑडियो ज़ूम माइक दिया गया है ।

स्टॉक एंड्राइड फील,
ऑपरेटिंग सिस्टम हल्का मिलता है
SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।

3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।

वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है ।

प्रोसेसर 7nm टेक्नोलॉजी पर बना है ।

फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर नहीं दिया गया है ।
Motorola edge 20 pro back and front design
Image credit: flipkart (motorola)

इन्हें भी पढ़ें 🙁 मोबाइल रिव्यु )

Motorola edge 20 Pro रिव्यु

motolora edge 20 pro में बहुत फीचर्स आपको अच्छी लग रही होगी लेकिन कुछ छोटी छोटी फीचर्स इस मोबाइल में नहीं मिलता है जो थोड़ा प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है। जैसे गेमिंग के लिए सारे फीचर्स परफेक्ट है लेकिन एक फीचर्स नहीं दिया गया है जो थोड़ा डिसपॉइन्ट करता है।

इसकी चर्चा मैंने आगे की है। आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिस रेंज में ये मोबाइल लांच किया गया है उस रेंज में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 778 प्रोसेसर वाला भी मोबाइल्स है। मैंने दोनों प्रोसेसर में कम्पेयर कर के भी बताया है की किस मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा है। मैंने दोनों प्रोसेसर के फीचर्स को आपके सामने रखा है उसके बाद कम्पेयर किया है।

Motorola edge 20 proSpecifications
डिस्प्ले6.7 इंच,144hz AMOLED, 89.0% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
385 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
Gorilla glass 5
बिल्ड क्वालिटी185 ग्राम वजन
बैक और फ्रंट गोरिल्ला गिलास 5 ,फ्रेम एल्युमीनियम ,
दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है,3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 3.1 टाइप C
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 870 (7nm),
Adreno 650
एंड्राइड 11,
रैम टाइपLPDDR5
स्टोरेज टाइपUFS 3.1
antutu स्कोर641555 (प्रोसेसर का )
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
108 MP, f/1.9 (वाइड)
8MP, f/3.4,(पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो) ,OIS
16MP, f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
वीडियो :-
[email protected],[email protected]/60fps,[email protected]/60fps gyro-EIS
फ्रंट :-
32MP, f/2.3 (वाइड)
वीडियो :-
[email protected],[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट(side), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass
बैटरी4500mah,
30 वाटस
Motorola edge 20 pro स्पेसिफिकेशन्स

इन्हें भी पढ़ें 🙁 बेस्ट मोबाइल )

डिस्प्ले

Edge 20 pro की डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144Hz का दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.0 प्रतिशत दिया गया है। रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है । पिक्सेल डेनसिटी 385ppi दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है ।

डिस्प्ले बहुत अच्छा है। प्रोटेक्शन भी गोरिल्ला गिलास 5 दिया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144hz दिया गया है । गेमिंग डिस्प्ले कहा जा सकता है । डिस्प्ले में मुझे दो चीज औसत लगी वह है डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल और डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 385ppi दिया गया है ।

बिल्ड क्वालिटी

motorola edge 20 pro का वजन 1185 ग्राम है । फ्रंट और बैक दोनों साइड में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है । फ्रेम में एल्युमीनियम दिया गया है । 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । सिर्फ दो सिम स्लॉट दिया गया है । मैक्रो sd कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया गया है । usb type c दिया गया है usb वर्शन 3.1 दिया गया है । 4500mah की बैटरी और 30 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

इस मोबाइल का वजन बहुत ही बैलेंस रखा गया है क्योंकि बैक और फ्रंट दोनों साइड गिलास यूज किया गया है साथ में फ्रेम एलुमिनियम का यूज किया है। sd कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है साथ में 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। ये मोबाइल गेमिंग के लिए परफेक्ट है लेकिन जब आप गेमिंग करते हैं तो हैडफ़ोन या ईरफ़ोन लगा कर गेमिंग करना पसंद करते होंगे। इसमें जैक ही नहीं दिया गया है जो बहुत बड़ी गलती है। वैसे वायरलेस हैडफ़ोन या ईरफ़ोन लगा सकते हैं लेकिन गेमिंग में वायरलेस अधिकतर यूज नहीं किया जाता है।

डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस कितना है ये मुझे तत्काल पता नहीं है।

परफॉर्मेंस

Edge 20 pro की परफॉर्मेंस की बात करें तो qualcomm snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है । जो 7 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

इस रेंज में qualcomm snapdragon 778 प्रोसेसर वाला भी मोबाइल्स देंखने को मिल जाएगा । और कंफ्यूजन भी पैदा हो जाएगा कि कौन सा प्रोसेसर वाला मोबाइल्स ले । इसके लिए मैंने नीचे दोनों प्रोसेसर में कंपेयर कर दिखाया है कि कौन सा प्रोसेसर अच्छा है ।

Qualcomm snapdragon 870(7nm)Qualcomm snapdragon 778(6nm)
1.1×kryo 585 @ 3.2GHz 1×kryo 670 @ 2.4GHz
2.3×kryo 585 @ 2.42GHz3×kryo 670 @ 2.2 GHz
3.4×kryo 585 @ 1.80GHz4×kryo 670 @ 1.9 GHz
17.66GHz20.2GHz
from Qualcomm

इन्हें भी पढ़ें :-(मोबाइल प्रोसेसर)

Qualcomm snapdragon 870 प्रोसेसर का चार कोर की स्पीड बहुत ही फ़ास्ट देंखने को मिल जाता है । आपको बता दें कि ओवरऑल स्पीड मायने नहीं रखता है क्योंकि सभी कोर अलग-अलग काम करता है और सभी कोर की स्पीड अलग-अलग ही मापी जानी चाहिए ।

Motorola edge 20 pro में एंड्राइड 11 प्रोसेसर दिया है । अलग से कोई कस्टम ओपरेटिंग सिस्टम नहीं मिलता है । रैम टाइप LPDDR5 ,स्टोरेज टाइप UFS 3.1 और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144Hz दिया गया है ।

कुल मिला कर इस मोबाइल के परफॉर्मेंस को टक्कर देने वाला मोबाइल्स शायद ही मिलेगा । क्योंकि हरेक फ़ीचर्स परफॉर्मेंस को ही बूस्ट करने वाला है । प्राइस के अनुसार परफॉर्मेंस में मुझे कोई शिकायत नहीं है । आपको कुछ ऐसा लग रहा है तो प्लीज् कमेंट में जरूर लिखिए ।

कैमरा

Edge 20 pro की कैमरा की बात करें तो रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड एंगल दूसरा कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का f/3.4 अपर्चर वाला पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस दिया है । तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है ।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.3 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

4k वीडियो फ्रंट और बैक दोनों से 30fps पर रेकॉर्ड किया जा सकता है । बैक कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

कैमरा में बहुत सारे फ़ीचर्स भी मिल जाता है । OIS का सपोर्ट सिर्फ एक ही कैमरा 8 मेगापिक्सेल के कैमरा में दिया गया है । वैसे gyro-EIS का फ़ीचर्स मिल जाता है ।

इन्हें भी पढ़ें 🙁 न्यू मोबाइल्स )

प्राइस

Motorola edge 20 proPriceBuy
8GB/128GB₹36,999flipkart

Motorola edge 20 pro का 8gb/128gb वैरिएंट का प्राइस ₹36,999 रुपैया है । और वैरिएंट अभी उपलब्ध नहीं है ।

प्राइस के अनुसार यह मोबाइल एक परफेक्ट मोबाइल लगा इस रेंज में दूसरे मोबाइल्स भी मिल जाएंगे । और दूसरे मोबाइल्स में दूसरे अलग फ़ीचर्स मिलते होंगे जो इस मोबाइल में नहीं हो । लेकिन 40000 रुपैया के अंदर परफॉर्मेंस में तो कमाल का मोबाइल है ।

mobilesRAM/STORAGEPriceBuy
Mi 11x 5G6gb/128gb₹27,999Amazon
Oneplus 9R 5G8gb/128gb₹39,999Amazon
iQoo 7 5G 8gb/128gb₹31,990Amazon
qualcomm snapdragon 870 processor mobile
MobileRAM/STORAGE Price Buy
Realme GT mster editon 6gb/128gb ₹25,999flipkart
Motorola edge 20 8gb/128gb ₹29,999flipkart
qualcomm snapdragon 778 processor mobile

इन्हें भी पढ़ें :-(टेक न्यूज़ )


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *