Motorola edge 20 pro Vs Samsung galaxy A52s | कौन सा बेस्ट है

Motorola अभी कुछ दिन पहले ही इंडिया में Motorola edge 20 pro मोबाइल लांच किया है। Samsung की तरफ से भी samsung galaxy a52s मोबाइल इसी रेंज में पहले ही लांच किया जा चूका था। आज के इस पोस्ट में हम दोनों मोबाइल्स का डिटेल में कम्पेयर कर बतायेगे की कौन सा मोबाइल बेस्ट है।

दोनों मोबाइल्स में बहुत का अंतर है। बिल्ड क्वालिटी, कैमरा, प्रोसेसर और दूसरे फीचर्स में बहुत अंतर है। चलिए देखते हैं सबसे पहले दोनों मोबाइल्स में कौन कौन से जरुरी फीचर्स नहीं दिया गया है।

Samsung galaxy A52s में कमियां Edge 20 pro में कमियां
4k video रियर कैमरा से रेकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन EIS सपॉर्ट नहीं करेगा ।

ओवर प्राइस है।

हाइब्रिड SIM दिया गया है ।

ब्लूएटूथ version 5.0 दिया गया है ।

रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है ।

स्टोरेज टाइप UFS 2.1
SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।

3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।

वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है ।

प्रोसेसर 7nm टेक्नोलॉजी पर बना है ।

फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर नहीं दिया गया है ।
Samsung galaxy A52s vs motorola edge 20 pro
image credit: flipkart

इन्हें भी पढ़ें:-( न्यू मोबाइल्स )

Samsung Galaxy A52s और Motorola edge 20 pro का कंपेरिजन

Samsung Galaxy A52sफ़ीचर्सMotorola edge 20 pro
6.5 इंच, superAMOLED,
405PPI,
1080×2400 पिक्सेल,
प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 5
120Hz,
800nits
डिस्प्ले6.7 इंच, AMOLED,
385 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
89.0% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
144hz
Gorilla glass 5
स्क्रीन के ऊपरफिंगरप्रिंटसाइड में दिया गया है
प्लास्टिक बिल्ड 
वजन 189 ग्राम 
बिल्ड क्वालिटीगिलास बिल्ड, फ्रेम एलुमिनियम
वजन 185 ग्राम
रियर कैमरा
64mp,f/1.8, ois
12 mp, f/2.2, 
5 mp,f/2.4,
5 mp,f/2.4,
फ्रंट कैमरा
32 mp, f/2.2
कैमरा रियर:-
108 MP, f/1.9
8MP, f/3.4,OIS
16MP, f/2.2
फ्रंट :-
32MP, f/2.3
बैक कैमरा से
[email protected],
[email protected]/60fps,
gyro-EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected],
[email protected]
वीडियोबैक कैमरा से 
[email protected],
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps
gyro-EIS
फ्रंट कैमरा से
[email protected],
[email protected]
Qualcomm
snapdragon 778G (6nm)
परफॉर्मेंसQualcomm snapdragon 870 (7nm)
एंड्राइड 11,
one ui 3.1
ओपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 11
UFS 2.1स्टोरेज टाइपUFS 3.1
LPDDR4X रैम टाइप LPDDR5
4500mah ,
25 वाटस फ़ास्ट चार्जर
बैटरी4500mah, 
30 वाटस फ़ास्ट चार्जर
6gb/128gb,
8gb/128gb
वैरिएंट8gb/128gb
Rs. 35,999
Rs. 37,499
प्राइसRs. 36,999
Samsung Galaxy A52s Vs Motorola edge 20 pro specifications]

इन्हें भी पढ़ें:-(कम्पेरिजन )

डिस्प्ले

Samsung Galaxy A52s की डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच का दिया गया है । और डिस्प्ले टाइप की बात करें तो superAMOLED मिल जाता है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 405 ppi दिया गया है । प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.9 प्रतिशत है । डिस्प्ले देंखने में प्रीमियम फील नहीं देता है ।

Motorola edge 20 pro की डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच का दिया गया है । और डिस्प्ले टाइप की बात करें तो AMOLED मिल जाता है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 144hz दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 385 ppi दिया गया है । प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है ।

दोनों मोबाइल्स के डिस्प्ले में मुख्य अंतर डिस्प्ले रेफ्रिश रेट, पिक्सेल डेनसिटी को लेकर है और बाकि सभी फीचर्स लगभग एक समान ही है।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो samsung galaxy a52s प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है । फ्रंट में GG5 दिया है । A52s 5G की वजन की बात करें तो 189 ग्राम का है ।

दोनों मोबाइल्स के बिल्ड क्वालिटी में बहुत अंतर् है। मोटोरोला एज 20 प्रो के बैक और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है फ्रेम अलुमिनियम का दिया गया है वहीं सैमसंग गैलेक्सी a52s मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है।

दोनों मोबाइल्स में usb type c दिया है। लेकिन मोटोरोला एज 20 प्रो में usb वर्शन 3.1 दिया है। मोबाइल के वजन में भी अंतर् है एज 20 प्रो गिलास बिल्ड के साथ आता है तो इसका वजन ज्यादा होना चाहिए लेकिन सैमसंग गैलेक्सी a52s का वजन ज्यादा है जबकि बैटरी दोनों मोबाइल्स में एक समान ही है।

बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम लुक में मोटोरोला एज 20 प्रो मुझे अच्छा लगा।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल)

कैमरा

A52s 5G की रियर कैमरा की बात करें तो चार सेटअप दिया गया है । पहला,64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड लेंस कैमरा दिया गया है । यह कैमरा OIS सपॉर्ट के साथ आता है । दूसरा, 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा 123° वाइड लेंस  कैमरा दिया गया है । 

तीसरा और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है ।फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है । फ्रंट और बैक कैमरा दोनों से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

edge 20 pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है और इसके रियर में ऑडियो ज़ूम भी दिया गया है जो एक अच्छी फीचर्स हैये फीचर्स बहुत मोबाइल में नहीं आता है। 8k वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। OIS और EIS सपोर्ट भी मिलता है कैमरा में। इसलिए हम कह सकते हैं एज 20 प्रो का कैमरा भी बेस्ट क्वालिटी का आता है

परफॉर्मेंस

A52s 5G में Qualcomm snapdragon 778G  प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर 6 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.1 दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत तो नहीं होगी । लेकिन प्राइस के अनुसार परफॉर्मेंस होना चाहिये ।

एज 20 प्रो का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा आता है। Qualcomm snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144Hz दिया गया है। ख़ास बात यह है की इसका ऑपरेटिंग सिस्टम हल्का आता है क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम न के बराबर है। परफॉर्मेंस में मामले में भी एज 20 प्रो अच्छा है।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल प्रोसेसर )

बैटरी

A52s 5G में 4500mah की बैटरी दी गई है और 25 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । लेकिन बॉक्स में 25 वाटस का चार्जर नही मिलता है । edge 20 pro में भी 4500mah की बैटरी दी गई है और 30 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।

दोनों मोबाइल का बैटरी कपीसिटी बराबर ही है लेकिन चार्जर 30 वाटस का मोटोरोला बॉक्स में ही देगा। लेकिन सैमसंग 25 वाटस का चार्जर बॉक्स में नहीं देगा।

प्राइस

Samsung Galaxy A52s में दो वैरिएंट आता है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 35,999 रखा गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 37,499 रखा गया है ।

edge 20 pro में एक वैरिएंट आता है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत Rs 36,999 रखा गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( टेक न्यूज़ )

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top