Motorola की तरफ से Motorola Edge 40 Pro मोबाइल जल्द ही इंडिया और ग्लोबल मोबाइल मार्केट में लांच होने वाला है। लेकिन लंच से पहले ही इस मोबाइल का सभी स्पेसिफ़िकेशन्स लीक्स हो गये हैं।
चलिये जानते हैं Motorola Edge 40 Pro में क्या स्पेसिफ़िकेशन्स मिलने वाला है। यह खुलासा Appuals द्वारा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार Motorola Edge 40 Pro के 12GB रैम 256GB स्टोरेज वाले सिर्फ एक ही वैरिएंट लांच किया जाएगा। लीक्स के अनुसार Edge 40 Pro की कीमत यूरोप में €850 (लगभग 74,700 रुपये) होने की उम्मीद है।
इंडिया में कीमत की बात करें तो Motorola Edge 40 Pro की कीमत 50K के आसपास हो सकती है।

Popular Catagories • Tech News |
Motorola Edge 40 Pro Specifications (अपेक्षित)
Motorola Edge 40 Pro में 6.7 इंच का FHD प्लस रेसोल्यूशन वाला कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है । डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 165Hz दिया जा सकता है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्टेड और 10-bit कलर सपॉर्ट भी होगा।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Motorola Edge 40 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। मोबाइल में बॉक्स के बाहर एंड्राइड 13 दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया जा सकता है।
मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का ,दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल वाला और तीसरा 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो ज़ूम लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट में 60 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh की हो सकती है और 125W का वायर चार्जर और 15W का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।
[Source 1]
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News