Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच, qualcomm snapdragon 695 चिपसेट 5000mAh की बैटरी और 50MP का मुख्य कैमरा भी दिया गया है।
Motorola ने इंडिया में आज Motorola Moto G62 5G लांच कर दिया है। दो दिन पहले ही Moto G32 को इंडिया लांच किया गया है। Moto G32 का प्राइस 13000 है। और बहुत सारे फ़ीचर्स दिया गया है।
चलिये जानते हैं Motorola Moto G62 5G मोबाइल के बारे में डिटेल से । specification और price भी बताया गया है।

Motorola Moto G62 5G का स्पेसिफिफिकेशन
इन्हें भी पढ़ें :-Redmi K50 Extreme Edition : 108MP कैमरा और एक नए अवतार परफॉर्मेन्स के साथ लांच होने वाला है, जनिये डिटेल से जल्दी
डिस्प्ले की बात करें तो Moto G62 5G में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले सेंटर पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD+ (1080×2400 पिक्सेल) और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz का दिया गया है।

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Motorola Moto G62 5G में परफॉर्मेंस के लिए qualcomm प्रॉसेसर Snapdrgon 695 दिया गया है।
रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। रैम की बात करें तो 6GB और 8GB उपलब्ध है। और स्टोरेज अधिकतम 128GB दिया गया है। मोटोरोला मोबाइल की खास बात है कि यह क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस मोबाइल में एंड्राइड 12 दिया जाएगा। और सिक्युरिटी के लिए Lenovo के थिंकशील्ड दिया गया है।
SD कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। IP52 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी दिया गया है। मोबाइल में डॉल्बी विजन सपॉर्ट सटोरियो स्पीकर भी दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो Moto G62 5G के रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल का ,दूसरा 8 मेगापिक्सेल का 118° अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा।
इन्हें भी पढ़ें :-Motorola Moto G32 इंडिया में लांच इतने कम प्राइस में इतना सब कुछ आप भी हैरान रह जाएंगे
Motorola Moto G62 5G में कनेक्टिविटी की बात करें तो यह मोबाइल 5G के 12 बैंड सपॉर्ट के साथ आता है। दोनों सिम में 5G SIM लगा सकते हैं। wifi 802.11ac और ब्लूएटूथ 5.1 दिया गया है। NFC, USB TYPE-C (2.0) दिया गया है। IR पोर्ट का जिक्र नहीं है इसका मतलब IP पोर्ट नहीं दिया गया है।फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बॉटम पर दिया गया है।
बैटरी और चार्जर की बात करें तो Motorola Moto G62 5G में 5000mAh की बैटरी और 20 वाट्स का वायर चार्जर सुपोर्ट दिया गया है।
Motorola Moto G62 5G Price in india
Motorola Moto G62 5G दो वैरिएंट के साथ लांच किया गया है। 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹17,999 रुपैया रखा गया है। वहीं 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹19,999 रखा गया है। दो कलर वैरिएंट भी उपलब्ध कराया गया है। 19 अगस्त से आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter, Telegram, Instagram, Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Samsung Galaxy S23 Plus – Full Specifications
- Samsung Galaxy S23 – Full Specifications
- UI क्या होता है?
- सेंसर (Sensors) क्या होते हैं?
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने