Nokia ने आखिरकार इंडिया में Nokia T21 टेबलेट को लांच कर ही दिया है। आपके जानकारी के लिए बताते चले Nov 2021 में Nokia T20 टैबलेट लांच हुआ । सिंतबर 2022 में ग्लोबल मार्केट में Nokia T21 को लांच किया गया था। अब यह इंडिया में भी लांच हो गया है।
चलिये हम जानते हैं Nokia T21 टैबलेट के स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में और प्राइस भी बताएंगे। ताकि आप एक अच्छी डिसीजन ले पाए। कुछ मुख्य चीज की बात करें तो इस टैब में यूनिसोक का चिपसेट दिया गया है। बैटरी बहुत बड़ी है। 2K रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी दिया गया है।
इंडिया में Nokia T21 टैबलेट का एक वैरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले लांच किया गया है। इसकी कीमत Rs 17999 रखा गया है।
Nokia T21 का प्राइस इंडिया में

Popular Catagories • Tech News |
Nokia T21 टेबलेट स्पेसिफ़िकेशन्स
Nokia T21 टैब की डिसप्ले की बात करें तो 10.36 इंच का LCD पैनल दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1200×2000 पिक्सेल दिया गया है।
360 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है। यह टेबलेट Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 स्टाइलस को सपोर्ट करता है।
लेकिन स्टाइलस पेन इस डिवाइस के साथ नहीं मिलता है। यह टेबलेट IP52 रेटिंग के साथ आता है। मतलब धूल और पानी के लिए रेसिस्टेन्स दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो Unisoc612 दिया गया है। 4gb रैम और 64gb स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो टैबलेट के आगे और पीछे में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस टेबलेट में Android 12 दिया गया है। क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। दो OS अपग्रेडेशन और तीन साल तक हरेक महीना सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
इस टेबलेट में दो स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 8200mAh की दी गई है।
और बॉक्स में 18W का फास्ट चार्जर भी सपॉर्ट करता है। wifi 802.11ac, bluetooth 5.0, GPS, NFC, USB-C पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News