Nothing Phone (1) मोबाइल की शुरुआती कीमत 33K से होती है । आखिर दूसरे मोबाइल से किस मायने में अलग है ये मोबाइल।
हाईलाइट :-
- Nothing Phone (1) में Snapdragon 778G+ चिपसेट दिया गया है।
- रियर में दो कैमरा दिया गया है।
- 4500mAh की बैटरी 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Nothing ने इंडिया में अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) को लांच कर दिया है। मोबाइल का डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी दी गई है। बैक साइड एल्युमिनियम और पारदर्शी गिलास पैनल दिया गया है। कॉल, एप्प नोटिफिकेशन , चार्जिंग नोटिफिकेशन इत्यादि के लिए बैक साइड में लाइटिंग दी गई है जो एक तरह से नोटिफिकेशन लाइट का काम करती है। Nothing Phone (1) की शुरुआती कीमत 32,999 रुपैया रखा गया है। 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उतारा जाएगा ।
इन्हें भी पढ़ें :- 200MP का कैमरा वाला मोबाइल Motorola Edge X30 Pro में ऐसा फ़ीचर्स होगा।
Nothing Phone (1) Specification
Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का FHD प्लस, OLED 120Hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। HDR10+ , पिक्सेल डेनसिटी 402ppi, अधिकतम ब्राइटनेस 1200 निट्स दिया गया है।
परफॉर्मेन्स के लिए Nothing Phone (1) में qualcomm snapdragon 778G+ चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 6 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। अधिकतम रैम 12GB और अधिकतम स्टोरेज 256GB दिया गया है। Nothing Phone (1) में एंड्राइड 12 दिया गया है लेकिन ये बॉक्स के बाहर मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें :- बजट प्राइस पर Realme का बेस्ट फ़ोन लांच, जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
Nothing Phone (1) के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में OIS और EIS सपॉर्ट भी दिया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/1.88 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, कैमरा सेंसर Sony IMX766 दिया है। दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल इस कैमरा में Samsung JN1 सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.45 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है और कैमरा सेंसर Sony IMX471 दिया गया है।
Nothing Phone (1) मोबाइल में 4500mAh की बैटरी और 33W का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 15 W का वायरलेस चार्जर दिया गया है। 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगा ऐसा कंपनी का कहना है।
Nothing Phone (1) की कनेक्टिविटी की बात करें तो wifi वर्शन 6 , ब्लूएटूथ वर्शन 5.2, NFC ,ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, मोबाइल IP53 रेटिंग के साथ आता है। USB टाइप C और USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
Nothing Phone (1) Price India
Nothing Phone (1) मोबाइल का दो कलर ब्लैक और वाइट इंडिया में लांच किया है।
- 8GB/128GB – Rs32,999
- 8GB/256GB – Rs35,999
- 12GB/256GB – Rs38,999
Nothing Phone 1 मोबाइल 21 जुलाई को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उतारा जाएगा । मुझे इस फ़ोन में कुछ खास नज़र नहीं आया ।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर