OnePlus 10R 5G mobile review, Price, Specifications analysis in hindi
OnePlus 10R 5G मोबाइल Mediatek Dimensity 8100 Max चिपसेट के साथ लांच किया गया है। रियर में तीन कैमरा 50+8+2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
OnePlus 10R 5G Price in india
OnePlus 10R 5G मोबाइल का तीन वैरिएंट इंडिया में लंच किया गया है । और चार्जर वैरिएंट भी है जो नीचे टेबल में दिखाया गया है । 80 वाट्स के चार्जर वाला और 150 वाट्स का चार्जर वाला।
OnePlus 10R 5G | Charger | Price | Buy |
8GB/128GB | 80watts | Rs 38,999 | amazon |
12GB/256GB | 80watts | Rs 42,999 | amazon |
12GB/256GB | 150watts | Rs 43,999 | amazon |
OnePlus 10R 5G Specifications
चलिये अब जानते हैं डिटेल में OnePlus 10R 5G मोबाइल के बारे में । यह मोबाइल कुछ दिन पिछले महीना चीन में OnePlus Ace नाम से लांच हुआ था । इंडिया में Ace के जगह 10R कर दिया गया ।
Display
OnePlus 10R 5G मोबाइल में 6.7 इंच का FHD प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले का अधिकतम रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । ये रेफ्रिश रेट समय और कार्य के अनुसार खुद-ब-खुद चेंज होते रहते हैं । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है । इस मोबाइल की अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1000निट्स का आता है।
Build Quality & Design
OnePlus 10R का का वजन लगभग 187 ग्राम का है । बैक साइड और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है। ये मोबाइल किसी भी IP सर्टिफिकेशन के साथ नहीं आता है। नोटिफिकेशन लाइट का भी फ़ीचर्स नहीं मिलता है।

बैक साइड फिनिशिंग अच्छा है । बैक पैनल देंखने में आकर्षक लगेगा । फ्रंट में ऊपर बीच में एक o कट का नौच दिया है ।

Performence
OnePlus 10R 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डीमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दिया गया है। इस मोबाइल का Antutu स्कोर लगभग 795757 है ।
इस मोबाइल में बॉक्स के बाहर एंड्राइड 12 OS मिल जाता है । यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI oxygen OS 12.1 के साथ आता है।
रैम टाइप LPDDR5 दिया है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
Camera
OnePlus 10R 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला, 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा जिसमें Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
Video
OnePlus 10R मोबाइल के रियर कैमरा से 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं OIS और EIS सपॉर्ट के साथ। फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080P वीडियो 30fps ही EIS सपॉर्ट के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
Battery & Charger
OnePlus 10R 5G मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 80 वाट्स का चार्जर वाले के साथ दिया गया है । और 4500mAh की बैटरी 150 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर वाले के साथ दिया गया है ।
Connectivity
OnePlus 5G मोबाइल 5G , 9 बैंड्स के साथ आता है । wifi वर्शन 6 दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है । USB वर्शन 2.0 दिया गया है। 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । दो सिम लगा सकते है। SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । FM रेडियो का फ़ीचर्स नहीं मिलता है।
conclusion
OnePlus 10R 5G मोबाइल से अगर BGMI गेमिंग करते हैं तो HD हाई सेटिंग पर खेल सकते हैं । 120Hz रेफ्रिश रेट और 720hz टच सैंपलिंग रेट गेमिंग में मदद करेगा । अधिकतम ब्राइटनेस 1000निट्स है लेकिन अभी iQoo Z6 Pro 5G जो 20000 के रेंज के आसपास का मोबाइल है जिसमे 1300 निट्स डिस्प्ले ब्राइटनेस मिल जाता है ।
Oneplus 10R का डिस्प्ले पैनल अच्छा है व्यइंग एंगल अच्छा देंखने को मिलेगा । लेकिन इस मोबाइल का साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है ।
परफॉर्मेन्स अच्छी है । ,बैटरी और चार्जर ऑप्शन अच्छा मिल जाता है । बिल्ड क्वालिटी अच्छी नहीं है । क्योंकि बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है साथ में कोई IP सर्टिफिकेशन का नहीं है । कैमरा के लिए बेस्ट मोबाइल नहीं कहा जा सकता है इस रेंज में 4k वीडियो सिर्फ 30fps पर ही रेकॉर्ड कर सकते हैं ।
OnePlus 10R 5G Pros and Cons
OnePlus 10R 5G मोबाइल प्राइस के अनुसार बहुत कमियां लेकर आता है । मोबाइल परफॉर्मेन्स और चार्जर के लिए बेस्ट कहा जा सकता है।
Cons (खराबी)
- OnePlus 10R 5G मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
- SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं हैं । सिर्फ 5G ,9 बैंड के साथ आता है।
- IP सर्टिफिकेशन के साथ नहीं आता है।
- बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।
- रियर में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया है ।
- सिर्फ रियर से 4K वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
- USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
- FM रेडियो नहीं दिया गया है।
- साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है।
Pros (अच्छाई)
- डिस्प्ले फुइलेड एमोलेड दिया गया है।
- डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है ।
- रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
- wifi वर्शन 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है।
- बैटरी 5000mAh और 4500mAh और बैटरी 80 वाट्स और 150 वाट्स का दिया गया है। परफॉर्मेन्स अच्छा है ।