दुनिया के सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ OnePlus 11 होगा लांच, आई नयी जानकारी

OnePlus अपने upcoming Mobiles OnePlus 11 की तैयारी शुरू कर चुकी है। यमोबाइल बहुत जल्द लांच होने वाला है। OnePlus 11 का कुछ सटीक लीक्स सामने आया है। जिससे इस मोबाइल का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स सामने आया है। इस लीक्स की मदद से आप OnePlus 11 का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स जान सकें।

Oneplus 1 pro mobile leaks image

OnePlus 11 Specifications (अनुमानित)

OnePlus 11 में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश दिया जा सकता है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा पंच होल कट दिया जा सकता है ऐसा लीक्स की माध्यम से पता चला है।

प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। रैम की बात करें तो 16GB तक दिया जा सकता है।

और स्टोरेज की बात की जाए 256GB तक दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 बॉक्स के बाहर दिया जा सकता है।

फ़ास्ट चार्जर की बात की जाए तो 100W का हो सकता है वहीं 5000mAh की बैटरी दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो OnePlus 11 के रियर में तीन कैमरा दिया जा सकता है जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दूसरा 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा तीसरा 32 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो लेंस कैमरा फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो OnePlus 11 में डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाएगा। wifi6, ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 ,USB Type-C पोर्ट इस OnePlus के मोबाइल में अलर्ट स्लाइडर मिल सकता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top