साल के शुरुआत में बहुत सारे फ्लैशशिप मोबाइल्स लांच होते हैं। इसलिए इस साल 2023 में भी बहुत सारे फ्लैगशिप मोबाइल्स देंखने को मिल जायेंगे।
सबसे पहले 4 जनवरी को चीन में OnePlus 11 सीरीज लांच होने वाला है। यह इस साल का पहला फ्लैशशिप मोबाइल्स हो सकता है।
इस लांच के बाद उम्मीद है कि OnePlus की तरफ से OnePlus 11R लांच किया जाएगा। नई रिपोर्ट ने OnePlus 11R के कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स का खुलासा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। अभी कुछ समय पहले iQoo Neo 7 Racing edition को लांच किया गया था। इस मोबाइल में भी यही चिपसेट देखने को मिला था।
OnePlus 11R Specifications (लीक्स)
लीक्स के माध्यम से यह भी पता चला है कि OnePlus 11R में 2772×1240 Pixels रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा । मुख्य कैमरा में Sony IMX890 सेंसर या Sony IMX766 सेंसर दिया जा सकता है।
इसके अलावा, लीक्स के माध्यम से यह भी पता चलता है कि OnePlus 11R में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ दिया जा सकता है। 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का कैमरा मिलेगा। आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। डिवाइस Android 13 OS पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ डेब्यू करेगा।
OnePlus 11R मोबाइल 8GB/12GB/16GB रैम वैरिएंट और LPDDR5 रैम टाइप के साथ लांच किया जा सकता है। अगर स्टोरेज की बात करें तो 128GB/256GB/512GB वैरिएंट UFS 3.1 स्टोरेज टाइप के साथ आने का दावा किया गया है।
बैटरी की बात करें तो OnePlus 11R मोबाइल में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दिया जा सकता है। वायरलेस चार्जर के बारे में जिक्र नहीं है।
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera