OnePlus 9 Pro review in hindi

OnePlus की तरफ से 9 सीरीज के मोबाइल्स को लांच कर दिया गया है । इस सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किया गया है । आज के पोस्ट में OnePlus 9 Pro का रिव्यु करने जा रहें हैं । पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा ।

OnePlus 9 Pro का रिव्यु

वैसे जिस रेंज में ये मोबाइल्स लांच होता है उस रेंज में किसी भी सेक्सन में कुछ भी दिक्कत नहीं रहनी चाहिए । लेकिन oneplus क्या- क्या कमी को नजरअंदाज कर दिया है । उसके बारे में भी बताऊंगा ।

realme 7 pro review in hindi  बहुत सारी कमियां भी है इस मोबाइल में 

OnePlus 9 Pro का डिस्प्ले

टाइपLTPO FLuid2 AMOLED ,HDR10+, IP68
रेसोल्यूशन1440×3216 पिक्सेल
साइज6.7 इंच
रेफ्रिश रेट120hz
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो90.3%
प्रोटेक्शनगोरिल्ला गिलास
फिंगरप्रिंटअंडर डिस्प्ले 
पिक्सेल डेनसिटी525 ppi
OnePlus 9 Pro का रिव्यु
OnePlus 9 Pro | image credit : OnePlus india

OnePlus 9 pro का डिस्प्ले बहुत ही अच्छा आता है । oneplus 9 में बहुत सारी फ़ीचर्स की कटौती कर दी गई है । लेकिन 9 pro में सारी चीज दे दी गई है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करें तो 90.3 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी 9 pro में अच्छा दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी भी अच्छी दी गई है । डिस्प्ले साइज भी अच्छा है । 

डिस्प्ले में कुछ दिक्कत नहीं है। हरेक फ़ीचर्स दिया गया है ।

samsung galaxy f41 फुल रिव्यु एक बार जरूर देखें और आप ये मोबाइल लेना चाहते हैं तो ।

xiaomi mi 11 चीन में लांच  किया जा चुका है , qualcomm snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ

OnePlus 9 Pro का बिल्ड क्वालिटी

डायमेंशन6.43×2.90×0.34 in
वजन197g
बैक साइडगिलास
फ्रेमएल्युमिनियम
सिमदो सिम 
मैक्रो SD कार्डनहीं
usb टाइप -C , 3.1
जैकनहीं
स्पीकरहाँ 
ब्लूएटूथ5.2
रेडियोनहीं
कॉलोरतीन
NFCहाँ
नेटवर्क टेक्नोलॉजीGSM/HSPA/CDMA/LTE/5G
नेटवर्क टाइप2G,3G,4G,5G
सेंसरअंडर डिस्प्ले, एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम

Oneplus 9 pro के बैक और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है । फ्रेम की बात करें तो एल्युमिनियम का दिया गया है जो बहुत अच्छी बात है । 

ओवरऑल सभी चीज oneplus 9 जैसा ही है । बिल्ड क्वालिटी ठीक है । कुछ फ़ीचर्स नहीं दिया गया है जो थोड़ा परेशानी कर सकती है । जैसे 3.5mm ऑडियो जैक नहीं मिलता है । 

अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर

OnePlus 9 Pro का परफॉर्मेंस

ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 11, Oxygen OS11
चिपसेटQ.SD888 (5nm)
CPUocta कोर 
GPUAdreno 660
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट120hz
रैम टाइप
स्टोरेज टाइपUFS 3.1
वैरिएंट8GB/128GB,12GB/256GB

परफॉर्मेंस में एक्स्ट्रा कुछ भी नहीं मिलता है । जैसा oneplus 9 में दिया गया है वैसा ही oneplus 9 pro में भी दिया गया है । 

samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।

OnePlus 9 Pro का कैमरा

रियर कैमरा 
वाइड कैमरा48 मेगापिक्सेल ,f/1.8
अल्ट्रा-वाइड 50 मेगापिक्सेल ,f/2.2
टेलीफ़ोटो लेंस8 मेगापिक्सेल , f/2.4
डेप्थ2 मेगापिक्सेल , f/2.4
वीडियो[email protected], [email protected]/60/120fps,[email protected]/60/240fps ,HDR, gyro-EIS
फ्रंट कैमरा
सिंगल16 मेगापिक्सेल ,f/2.4
वीडियो[email protected], gyro-EIS

कैमरा में कुछ नहीं सिर्फ तीन के जगह चार कैमरा कर दिया गया है । कैमरा लगभग में oneplus 9 जैसा ही है । वीडियो रिकॉर्डिंग भी oneplus 9 जैसा ही है । 

अगर samsung के note सीरीज से कंपेयर करें या S सीरीज से कंपेयर करें या iphone 12 से कंपेयर करें तो oneplus 9 pro का कैमरा कहीं जगह नहीं बना पाता है । 

मुझे लगता है 69999 रुपैया लगा कर oneplus 9 pro mobile लेने वाले थोड़ा सोचेगा जरूर । 

samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल

OnePlus 9 Pro का बैटरी

टाइप 4500mAh ,
चार्जिंग 65 वॉट्स
वायरलेस 50 वाटस

बैटरी की बात करें तो 9 और 9 pro दोनों में 4500mah की बैटरी दी गई है । और 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । 

लेकिन 9 pro में 50 वाटस का वायरलेस चार्जर दिया गया है । जो थोड़ा मन को आराम पहुंचा सकता है । 

OnePlus 9 Pro का प्राइस

OnePlus 9Price
8GB/128GBRs 64,999/-
12GB/256GBRs 69,999 /-

प्राइस की बात करें तो बहुत ही प्रीमियम प्राइस है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपैया रखा गया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपैया रखा गया है । 

Oneplus 9 में भी दो वैरिएंट ही दिया गया है और oneplus 9 pro में भी दो वैरिएंट ही दिया गया है ।

निष्कर्ष

Oneplus 9 pro कैसा मोबाइल है । मान कर चलिए अगर redmi note 10 pro का प्राइस 50000 कर दिया जाए तो आप क्या कहेंगे इस मोबाइल के बारे में बहुत सारे लोगों का कहना होगा कि ये मोबाइल बेकार है । अगर redmi note 10 pro का प्राइस 8000 रुपैया कर दिया जाए तो आप क्या कहेंगे । आप कहेंगे ये मोबाइल बेस्ट है ।

कोई भी मोबाइल कैसा है ? ये प्राइस पर डिपेंड करता है । मेरे ख्याल से oneplus 9pro का अधिकतम प्राइस 40000 से 50000 के बीच रहना चाहिए । 69999 रुपैया के आसपास इससे सुपर मोबाइल्स है । 

 [rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए।]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top