OnePlus 9RT 5G review, Price, Specifications, Pros and Cons, Display, Performance, Build Quality, Camera, Video, Connectivity, Battery और Conclusion सभी पॉइंट पर बहुत गहरी विश्लेषण किया गया है।
OnePlus ने इंडिया में भी OnePlus 9RT 5G मोबाइल को लांच कर दिया है । वैसे Oneplus 9 सीरीज बहुत पॉपुलर रह चुका है । आज के इस पोस्ट में स्पेसिफिफिकेशन को कंपेयर करके यह भी जानने जानने की कोशिश करेंगे कि Oneplus 9 सीरीज के दूसरे मोबाइल्स से Oneplus 9RT किस मायने में अलग है ।
OnePlus 9RT 5G सबसे पहले चीन में लांच किया गया था उसके बाद इंडिया में लांच किया गया है । OnePlus 9RT 5G मोबाइल OnePlus 9R का अपग्रेड वर्शन है । OnePlus 9R और OnePlus 9RT 5G मोबाइल में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है । सिर्फ चिपसेट में अंतर है 9R में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया था और अब 9RT में Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है। बाकी सभी फ़ीचर्स एक समान ही है ।

OnePlus 9RT 5G Price
OnePlus 9RT 5G का दो वैरिएंट इंडिया में लांच किया गया है जो ईकॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है ।
- 8GB+128GB-₹42,999
- 12GB+256GB-₹46,999
ये प्राइस 18 जनवरी 2022 का है यह प्राइस भविष्य में चेंज भी हो सकता है । आप ईकॉमर्स साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
OnePlus 9RT 5G : Pros & Cons
ऐसा बिल्कुल भी नहीं ही कि OnePlus 9RT 5G मोबाइल अपने प्राइस के अनुसार अच्छा मोबाइल है । बहुत सारी कमियां है जो इस प्राइस पॉइंट पर नहीं रहना चाहिए।
Pros | Cons |
●डिसप्ले वर्शन AMOLED अच्छा है । ● डिस्प्ले साइज 6.62 इंच का है ,जो अच्छा है। ● डिस्प्ले प्रोटेक्शन gorilla glass 5 अच्छा है । ● बैक के एक कैमरा में IOS का सपोर्ट दिया गया है। ● रियर कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। ● NFC भी दिया गया है । ● बैक और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 5 और फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है। ● ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है जो अच्छा है। | ● डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल फ्लैगशिप नहीं है । ● डिस्प्ले पिक्सेल डेनसिटी सिर्फ 397ppi दिया गया है। ● चिपसेट QSD888 दिया गया है ,जो प्राइस के अनुसार अच्छा नहीं है । ● SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। ● 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । ● बैक में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। ● wifi वर्शन 6 के जगह 6e रहना चाहिए । ● वायरलेस चार्जर सपॉर्ट नहीं दिया गया है। ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ,जो प्राइस को संतुष्ट नहीं करता है। ● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। |
मैं इस मोबाइल के लिए Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट को अच्छा इसलिए नहीं मान रहा हूँ क्योंकि इस प्राइस पॉइंट में दूसरे नए मोबाइल्स में Qualcomm Snapdragon 8Gen 1 दिया जा रहा है ।
वैसे भी दूसरे फ़ीचर्स को सुधारा जाता तो इस मोबाइल को प्राइस के साथ परफेक्ट मोबाइल कहा जा सकता था । जैसे फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है । USB वर्शन भी 2.0 दिया गया है । बैक के सिर्फ एक कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है ।
OnePlus 9RT 5G : Specifications
Display | Size – 6.62″, Type – AMOLED, Resolution – 1080×2400 pixels, Refresh Rate – 120Hz, Pixel Density – 397ppi, Protection – G.G 5 Fingerprint – On Display |
Build Quality | Back – C.G.G5 Front – C.G.G5 Frame – Aluminum Weight – 198.5g USB – Type C, 2.0 SD Card – No Audio Jack – No Speaker – Dual Stereo, Dolby Atmos |
Performance | OS – Android 11, Oxygen OS Chipset – Q.SD888 5G (5nm) CPU– Kryo 680 (1×2.84,3×2.42,4×1.80) GHz GPU – Adreno 660 RAM Type – LPDDR 5 Storage Type – UFS 3.1,2-LANE |
Camera | Rear Camera – 50 MP,f/1.8,(wide), IOS 16 MP,f/2.2,(ultrawide) 123°, 2 MP,f/2.4,(macro) Front Camera – 16 MP, f/2.4, (wide) |
Video | Rear Camera – [email protected]/60fps, [email protected]/60fps Front Camera – [email protected] Slow Motion – [email protected], [email protected] |
Connectivity | Wifi – 6 NFC – Yes Bluetooth – 5.2 |
Storages | 128 GB 256 GB |
RAM | 8 GB 12 GB |
Sensor | Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Ambient Light, Flick-detect |
Battery | 4500mAh, 65 Watts |
OnePlus 9RT 5G : Display
OnePlus 9RT 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात की जाए तो बहुत सारी फ़ीचर्स अधूरी लगती है । क्योंकि 9RT का प्राइस कम नहीं है इस प्राइस पर सभी फ़ीचर्स परिपूर्ण रहना चाहिए लेकिन डिस्प्ले फ़ीचर्स मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। डिस्प्ले का रेसोल्यूशन देखेंगे 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है । इस तरह का डिस्प्ले रेसोल्यूशन इस प्राइस रेंज में नहीं दिया जाना चाहिए। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz का दिया गया है ।
डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी भी 397ppi दिया गया है जो प्राइस ले अनुकूल नहीं है । कम-से-कम 526ppi देना ही चाहिए था ।
डिस्प्ले का साइज अच्छा कहा जा सकता है । 6.62 इंच का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल AMOLED दिया गया है जो परफेक्ट कहा जा सकता है । डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.9 प्रतिशत दिया गया है जो उतनी अच्छी नहीं कही जा सकती है ।
OnePlus 9RT 5G : Build Quality
OnePlus 9RT 5G की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो रियर और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है और फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है। वजन की बात करें तो 198.5 ग्राम है ।
3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक रहना ही चाहिए । सिम कार्ड दो लगा सकते हैं । मैक्रो SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
बैटरी कैपिसिटी 4500mAh है । इस मोबाइल में वायरलेस चार्जर सपॉर्ट नहीं दिया गया है ।
OnePlus 9RT 5G: Performence
OnePlus 9RT 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 888 5G चिपसेट दिया गया है ।
रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है जो परफेक्ट है । ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 11 और कस्टम UI Oxygen OS, दिया गया है । GPU की बात करें तो Adreno 660 दिया गया है ।
OnePlus 9RT 5G : Camera

OnePlus 9RT 5G के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा सेंसर की बात करें तो Sony IMX766 दिया गया है और इस कैमरा में IOS सपॉर्ट भी दिया गया है । दूसरा कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 123° वाला उल्टा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा, 2MP का f/2.2 अपर्चर वाला दिया गया है । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
OnePlus 9RT 5G : Video
OnePlus 9RT 5G के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps और 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 पिक्सेल का वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड किया जा सकता है। स्लो मोशन वीडियो की बात करें तो 1080 पिक्सेल 240fps, 720 पिक्सेल 480fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । बैक के सिर्फ एक कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज एस्टेब्लिसशन ) का ऑप्शन मिल जाता है ।
वीडियो रिकॉर्ड फ़ीचर्स में बहुत की कटौती कर ली गई है । जैसे सभी कैमरा में OIS का सपोर्ट देना चाहिए । फ्रंट कैमरा से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जाना चाहिए । बैक के एक कैमरा में 8K वीडियो रेकॉर्डिंग का भी ऑप्शन दिया जाना चाहिए।
OnePlus 9RT 5G : Connectivity
OnePlus 9RT 5G मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है । wifi वर्शन 6 दिया गया है । जबकि wifi 6e दिया जा सकता है। NFC दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। USB वर्जन 2.0 दिया गया है जो अच्छी नहीं कही जा सकती है।
OnePlus 9RT 5G : Battery
OnePlus 9RT 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है । 65 वाट्स का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया । और वायरलेस चार्जर का सपोर्ट नहीं दिया गया है ।
OnePlus 9RT 5G : Conclusion
ओवरऑल OnePlus 9RT 5G मोबाइल प्राइस के पॉइंट ऑफ व्यू से परफेक्ट मोबाइल नहीं है ।
डिस्प्ले में रेसोल्यूशन क्वैड देना चाहिए लेकिन नहीं दिया गया । डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी बहुत ही नार्मल है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो अच्छी नहीं कही जा सकती है ।
बिल्ड क्वालिटी में बैक और फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 5 से ऊपर देना चाहिए था । फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है जो अच्छी कही जा सकती है ।
कैमरा में बहुत कटौती कर दी गई है । जैसे बैक साइड में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा देकर क्या फायदा ! आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का अनुभव नहीं ले पाएंगे । 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सीमित है सिर्फ बैक के वाइड एंगल कैमरा से कर सकते हैं । फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया है । OIS सपॉर्ट सिर्फ बैक के एक कैमरा में ही दिया गया है । किसी और कैमरा में नहीं दिया है ।
कनेक्टिविटी में भी बहुत कंजूसी कर रखी है। wifi 6 दिया गया है। ब्लूटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है जो अच्छा कहा जा सकता है। USB टाइप C दिया गया है लेकिन USB वर्शन 2.0 दिया गया है जो डिसपॉइन्ट करता है। बाकि सभी सेंसर दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस में कटौती नहीं कि गई है । परफॉर्मेंस में रैम टाइप ,स्टोरेज टाइप , चिपसेट अच्छी है । लेकिन qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट दिया जा सकता था ।
अभी नया जो भी फ्लैगशिप मोबाइल्स लांच हो रहें हैं उस सब में qualcomm snapdragon 8 gen 1 चिपसेट दिया जा रहा है । लेकिन OnePlus 9RT 5G फ्लैगशिप मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 888 5G चिपसेट दिया गया है ।
OnePlus 9RT 5G : FAQ
लेटेस्ट न्यूज़ :-
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!
- Upgrade your Samsung device with the latest One UI 5.1 update: New features and enhancements await!
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China