OnePlus ने चीन में OnePlus 9RT मोबाइल को लांच कर दिया है। यह मोबाइल इंडिया में कब लांच होगा या लांच नहीं होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ कोई जानकारी नहीं दी गई है।
चलिए जानते हैं डिटेल में OnePlus 9RT के बारे में , स्पेसिफिकेशन, प्राइस और इस मोबाइल में क्या क्या कमियां है।
OnePlus 9RT : Pros & Cons
OnePlus 9RT का Advantage | OnePlus 9RT का Disadvantage |
● स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है। ●प्रोसेसर अच्छा है। ●4500mAh की बैटरी। ●65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर ● डिस्प्ले ब्राइटनेस ठीक-ठाक है । | ●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। ●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । ● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है । ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है । ● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । |
OnePlus 9RT price in india
चीन में Realme GT Neo 2 का तीन वैरिएंट लांच किया गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज इसकी कीमत चीन में 3299 युआन रखा गया। 8gb रैम 256 स्टोरेज वाले कि कीमत 3499 युआन चीन में रखा गया । 12gb रैम 256 वाले कि कीमत चीन में 3799 युआन रखा गया ।
OnePlus 9RT | Price(india) |
8GB/128GB | ₹38,500 (लगभग) |
8GB/256GB | ₹40,900 (लगभग) |
12GB/256GB | ₹44,400 (लगभग) |

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 9RT specifications
OnePlus 9RT | Specifications |
डिस्प्ले | 6.62 इंच,120hz , E4 OLED, HDR10+ 402 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2400 रेसोल्यूशन, Gorilla glass पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स |
बिल्ड क्वालिटी | 199.8 ग्राम वजन दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है, 3.5mm ऑडियो जैक नहीं, usb वर्शन 2.0 टाइप C |
प्रोसेसर | Qualcomm snapdragon 888 (5nm), Adreno 660 एंड्राइड 11, ColorOS12 |
रैम टाइप | LPDDR5 |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
antutu स्कोर | |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 50 MP, f/1.8 (वाइड) OIS 16MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड) 2MP, f/2.4 (मैक्रो) वीडियो :- [email protected]/60fps, [email protected]/60fps -EIS फ्रंट :- 16MP, f/2.5 (वाइड) वीडियो :- [email protected] -EIS |
सेंसर | फिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले), एक्सीलरोमीटर, gyro, proximity, compass |
बैटरी | 4500mah, 65 वाटस |
FAQ
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights
[सोर्स OnePlus china ]