OnePlus 9RT का इंडिया में प्राइस,स्पेसिफिकेशन्स और कमियां

OnePlus ने चीन में OnePlus 9RT मोबाइल को लांच कर दिया है। यह मोबाइल इंडिया में कब लांच होगा या लांच नहीं होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ कोई जानकारी नहीं दी गई है।

चलिए जानते हैं डिटेल में OnePlus 9RT के बारे में , स्पेसिफिकेशन, प्राइस और इस मोबाइल में क्या क्या कमियां है।

OnePlus 9RT : Pros & Cons

OnePlus 9RT का AdvantageOnePlus 9RT का Disadvantage
● स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है।
●प्रोसेसर अच्छा है।
●4500mAh की बैटरी।
●65 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर
● डिस्प्ले ब्राइटनेस ठीक-ठाक है ।
●SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
●3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है ।
● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

OnePlus 9RT price in india

चीन में Realme GT Neo 2 का तीन वैरिएंट लांच किया गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज इसकी कीमत चीन में 3299 युआन रखा गया। 8gb रैम 256 स्टोरेज वाले कि कीमत 3499 युआन चीन में रखा गया । 12gb रैम 256 वाले कि कीमत चीन में 3799 युआन रखा गया ।

OnePlus 9RT Price(india)
8GB/128GB₹38,500 (लगभग)
8GB/256GB₹40,900 (लगभग)
12GB/256GB₹44,400 (लगभग)
image credit:oneplus china

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)

OnePlus 9RT specifications

OnePlus 9RTSpecifications
डिस्प्ले6.62 इंच,120hz , E4 OLED,
HDR10+
8 5.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
402 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
Gorilla glass 5
पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स
बिल्ड क्वालिटी199.8 ग्राम वजन
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 2.0 टाइप C
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 888 (5nm),
Adreno 660
एंड्राइड 11, ColorOS12
रैम टाइपLPDDR5
स्टोरेज टाइपUFS 3.1
antutu स्कोर
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
50 MP, f/1.8 (वाइड) OIS
16MP, f/2.3,(अल्ट्रा वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
वीडियो :-
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps -EIS
फ्रंट :-
16MP, f/2.5 (वाइड)
वीडियो :-
[email protected] -EIS
सेंसरफिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले),
एक्सीलरोमीटर,
gyro,
proximity,
compass
बैटरी4500mah,
65 वाटस
OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशन्स

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)

[सोर्स OnePlus china ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top