oneplus nord 2 review in hindi | जानिए डिटेल में

oneplus nord 2 5G मोबाइल को कुछ अलग ढंग से पेश करने की कोशिश की गई । यह मोबाइल अभी कुछ समय पहले ही इंडियन मार्केट में लांच किया गया है ।

आपको बता दें कि onplus nord 2 5G को टक्कर देने poco ने f3 gt लांच किया । अगर poco f3 GT का फुल रिव्यु पढ़ना चाहते हैं तो । मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ।

oneplus nord 2 specifications | रिव्यु

Oneplus ब्रांड को सभी लोग अच्छे से जानते ही होंगे । वैसे oneplus nord 2 5G का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगा । बैक साइड कैमरा सेटअप बहुत ही अच्छा है । हाथ में लेने के बाद बहुत ही प्रीमियम फील होगा । oneplus पिछले फ़ोन से ज्यादा कुछ डिजाइन में यूनिक नहीं है लेकिन तब भी दूसरे ब्रांड के डिजाइन से यूनिक जरूर है ।

डिसप्ले बहुत ही कमाल का दिया गया है । फ्रंट और बैक साइड में गिलास का यूज किया गया है । जो प्रीमियम लुक देता है । डिस्प्ले और स्क्रीन का तालमेल बहुत ही अच्छा है । इस तरह का डिसप्ले गेमिंग के लिए बढ़िया होता ही है । साथ में वीडियो देखना और वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी के लिए भी अच्छा होता है ।

अच्छाईखराबी
प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है ।
65 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
मैक्रो SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं।
हैडफ़ोन भी नहीं लगा सकते हैं ।
प्राइस के अनुसार कैमरा नहीं है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल रिव्यु )

डिस्प्ले

OnePlus Nord 2 5G का डिस्प्ले
iss mobile mein 6.43 inch ka fluid amoled display diya gaya hai. screen to body ratio 88.8 pratisht hai. display refrish rate 90hz diya gaya hai.display resolution 1080by 2400 pixel diya gaya hai. pixel density 409ppi diya gaya hai. display protechtion ke liye corning gorilla glass 5 ka protechtion diya gaya hai.
image credit: flipkart (oneplus india)

oneplus nord 2 5G मोबाइल के डिस्प्ले 6.43 इंच का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल Fluid Amoled दिया गया है जो अच्छा डिस्प्ले पैनल माना जाता है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही दिया गया है ।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90Hz और डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी अच्छा है । पिक्सेल डेनसिटी 409 दिया गया है । डिसप्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है । ओवरऑल डिसप्ले अच्छा है ।

इन्हें भी पढ़ें [न्यू मोबाइल्स]:-

बिल्ड क्वालिटी

OnePlus Nord 2 5G का बिल्ड क्वालिटी
iss mobile ka wjn 189 gram hai . fingerprint on screen diya gaya hai.front aur back mein corning gorilla glass 5 diya gaya hai. frame plastic ka diya gay hai. dual sim , sd card ka option nahi diya gai hai.3.5mm audio jack nahi diya gaya hai.usb type c diya gaya hai. usb version 2.0 diya gaya hai.battery 4500mah aur 65 watts ka fast charger diya gaya hai.
image credit: flipkart (oneplus india)

oneplus nord 2 5G की बिल्ड क्वालिटी गिलास बिल्ड के साथ आता है । इस मोबाइल का वजन 189 ग्राम है । गिलास बिल्ड होने के बाबजूद ये मोबाइल लाइट वेट है जो इसकी प्रीमियम लुक को दर्शाता है ।

बैक और फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है । 4500mAh की बैटरी इस मोबाइल में दिया गया है । और सबसे खास बात 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है ।

sd कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है । और न ही हाइब्रिड सिम स्लॉट है । 3.5mm का ऑडियो जैक भी नहीं मिलता है ।

usb टाइप C पोर्ट दिया गया है । usb वर्शन 2.0 ही दिया गया है ।

परफॉर्मेंस

OnePlus Nord 2 5G का परफॉर्मेंस
android 11, oxygen os 11.3, mediatek dimensity 1200 (6nm0 PROCESSOR DIYA GAYA HAI .STORAGE TYPE UFS 3.1 RAM TYPE LPDDR4X DIYA GAYA HAI. nfc diya gaya hai. radio nahi diya gaya hai. wifi 6 aur blutooth version 5.2 diya gaya hai. antutu 512164 hai.geekbench 2792 hai.
image credit: flipkart (oneplus india)

oneplus nord 2 5G मोबाइल की परफॉर्मेंस की बात करें तो काफी अच्छा है । परफॉर्मेंस में ओपरेटिंग सिस्टम बहुत मायने रखता है । इस मोबाइल में एंड्राइड 11 और oxygen OS11.3 दिया गया है ।

प्रोसेसर की बात करें तो oneplus nord 2 5G मोबाइल में मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है । यह चिपसेट 6 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । खास बात यह है कि इस प्रोसेसर के साथ हीटिंग प्रॉब्लम नहीं आती है । poco f3 GT में भी यही प्रोसेसर का यूज किया गया है ।

स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करने में मदद करता है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.2 और wifi वर्शन 6 दिया गया है ।

NFS दिया गया है । Antutu स्कोर की बात करें तो 512164 के आसपास है । और गीकबेंच स्कोर की बात करें तो 2792 के आसपास है ।

ओवरऑल परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नहीं होगी ।

इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल प्रोसेसर )

कैमरा

OnePlus Nord 2 5G का कैमरा
rear mein teen camera diya gaya hai . 50mp f/1.9 wide angle camera , 8mp f/2.3 ultrawide angle camera,2mp f/2.4 mono camera , 4k@30fps,1080p@30/60/240fps par rear camera se video record kiya ja skta hai. rear camera mein gyro EIS ka bhi option milta hai.
front mein 32 mp f/2.5 wide angle camera . front se 1080p@30fps par video record kiya ja skta hai. front mein bhi gyro EIS ka option milta hai.
image credit: flipkart (oneplus india)

Oneplus nord 2 5G की रियर कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड कैमरा दिया गया है ।

दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है । और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल f/2.4 अपर्चर वाला मोनो कैमरा दिया गया है ।

रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और 1080 p वीडियो 30/60/240fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । वीडियो स्टेब्लिसशन का भी ऑप्शन मिल जाता है ।

Oneplus nord 2 की फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और इस कैमरा से 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट कैमरा में भी वीडियो स्टेब्लिसशन का भी ऑप्शन भी मिल जाता है ।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल )

oneplus nord 2 price in india

OnePlus Nord 2 5G का प्राइस इंडिया में
8gb/128gb ka price 29999 rupaiya hai . 12gb/256gb ka price 34999 rupaiya hai
image credit: flipkart (oneplus india)

Oneplus Nord 2 5g मोबाइल की प्राइस की बात करें तो 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 29,999 रुपैया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 34,999 रुपैया रखा गया है ।

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़ )


oneplus nord 2 review in hindi | जानिए डिटेल में

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top