oneplus nord 2 5G मोबाइल को कुछ अलग ढंग से पेश करने की कोशिश की गई । यह मोबाइल अभी कुछ समय पहले ही इंडियन मार्केट में लांच किया गया है ।
आपको बता दें कि onplus nord 2 5G को टक्कर देने poco ने f3 gt लांच किया । अगर poco f3 GT का फुल रिव्यु पढ़ना चाहते हैं तो । मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ।
oneplus nord 2 specifications | रिव्यु
Oneplus ब्रांड को सभी लोग अच्छे से जानते ही होंगे । वैसे oneplus nord 2 5G का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगा । बैक साइड कैमरा सेटअप बहुत ही अच्छा है । हाथ में लेने के बाद बहुत ही प्रीमियम फील होगा । oneplus पिछले फ़ोन से ज्यादा कुछ डिजाइन में यूनिक नहीं है लेकिन तब भी दूसरे ब्रांड के डिजाइन से यूनिक जरूर है ।
डिसप्ले बहुत ही कमाल का दिया गया है । फ्रंट और बैक साइड में गिलास का यूज किया गया है । जो प्रीमियम लुक देता है । डिस्प्ले और स्क्रीन का तालमेल बहुत ही अच्छा है । इस तरह का डिसप्ले गेमिंग के लिए बढ़िया होता ही है । साथ में वीडियो देखना और वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी के लिए भी अच्छा होता है ।
अच्छाई | खराबी |
प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है । 65 वाटस का चार्जर दिया गया है । | मैक्रो SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। हैडफ़ोन भी नहीं लगा सकते हैं । प्राइस के अनुसार कैमरा नहीं है । |
इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल रिव्यु )
डिस्प्ले

oneplus nord 2 5G मोबाइल के डिस्प्ले 6.43 इंच का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल Fluid Amoled दिया गया है जो अच्छा डिस्प्ले पैनल माना जाता है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही दिया गया है ।
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90Hz और डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी अच्छा है । पिक्सेल डेनसिटी 409 दिया गया है । डिसप्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है । ओवरऑल डिसप्ले अच्छा है ।
इन्हें भी पढ़ें [न्यू मोबाइल्स]:-
बिल्ड क्वालिटी

oneplus nord 2 5G की बिल्ड क्वालिटी गिलास बिल्ड के साथ आता है । इस मोबाइल का वजन 189 ग्राम है । गिलास बिल्ड होने के बाबजूद ये मोबाइल लाइट वेट है जो इसकी प्रीमियम लुक को दर्शाता है ।
बैक और फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का यूज किया गया है । 4500mAh की बैटरी इस मोबाइल में दिया गया है । और सबसे खास बात 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है ।
sd कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है । और न ही हाइब्रिड सिम स्लॉट है । 3.5mm का ऑडियो जैक भी नहीं मिलता है ।
usb टाइप C पोर्ट दिया गया है । usb वर्शन 2.0 ही दिया गया है ।
परफॉर्मेंस

oneplus nord 2 5G मोबाइल की परफॉर्मेंस की बात करें तो काफी अच्छा है । परफॉर्मेंस में ओपरेटिंग सिस्टम बहुत मायने रखता है । इस मोबाइल में एंड्राइड 11 और oxygen OS11.3 दिया गया है ।
प्रोसेसर की बात करें तो oneplus nord 2 5G मोबाइल में मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है । यह चिपसेट 6 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । खास बात यह है कि इस प्रोसेसर के साथ हीटिंग प्रॉब्लम नहीं आती है । poco f3 GT में भी यही प्रोसेसर का यूज किया गया है ।
स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करने में मदद करता है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.2 और wifi वर्शन 6 दिया गया है ।
NFS दिया गया है । Antutu स्कोर की बात करें तो 512164 के आसपास है । और गीकबेंच स्कोर की बात करें तो 2792 के आसपास है ।
ओवरऑल परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल प्रोसेसर )
- Mediatek Dimensity Processor List
- Mediatek Dimensity 7200 स्पेसिफ़िकेशन्स
- Mediatek Dimensity 720 स्पेसिफ़िकेशन्स
कैमरा

Oneplus nord 2 5G की रियर कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड कैमरा दिया गया है ।
दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल f/2.3 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है । और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल f/2.4 अपर्चर वाला मोनो कैमरा दिया गया है ।
रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और 1080 p वीडियो 30/60/240fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । वीडियो स्टेब्लिसशन का भी ऑप्शन मिल जाता है ।
Oneplus nord 2 की फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और इस कैमरा से 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । फ्रंट कैमरा में भी वीडियो स्टेब्लिसशन का भी ऑप्शन भी मिल जाता है ।
इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल )
- Best 5G Phone under 13000
- Best Phones Under 12000 | सबसे अच्छा मोबाइल (september 2022)
- Best Phone Under (बेस्ट फोन अंडर) 20000
oneplus nord 2 price in india

Oneplus Nord 2 5g मोबाइल की प्राइस की बात करें तो 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 29,999 रुपैया है । और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 34,999 रुपैया रखा गया है ।
FAQ
इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़ )
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!
- Upgrade your Samsung device with the latest One UI 5.1 update: New features and enhancements await!
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China