OnePlus Nord 2T 5G Review (रिव्यु)

OnePlus Nord 2T 5G Review, Price, Specifications, Pros & Cons

My View :- 3.2/5

OnePlus Nort 2T 5G

Display

Build Quality

Performence

Camera

Battery

Connectivity

Price

Cons (खराबी)

  • डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सिर्फ 90Hz का दिया गया है।
  • कोई IP रेटिंग नहीं दिया गया है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • मैक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • रियर के सिर्फ एक कैमरा में OIS का सपॉर्ट दिया गया है।
  • 4K वीडियो सिर्फ 30 fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • रियर में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
  • रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है।
  • फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है।
  • इंफ्रा रेड पोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
  • USB वर्शन 2.0 दिया गया है।

Pros (अच्छाई)

  • AMOLED डिस्प्ले
  • 80W का चार्जर
  • स्टोरेज टाइप UFS 3.1
  • स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

OnePlus Nord 2T 5G मोबाइल 1 जुलाई को इंडिया में लांच हो गया है। मेरा मानना है, सबसे पहले किसी भी मोबाइल्स का ऑन पेपर रिव्यु किया जाना चाहिए । क्योंकि ऑन पेपर रिव्यु से आपको पता चलता है। मोबाइल में कौन-सा फ़ीचर्स दिया गया है और कौन-सा नहीं दिया गया है।

चलिये हम डिटेल में जनते हैं OnePlus Nord 2T 5G मोबाइल के बारे में , क्या जिस प्राइस पर इस मोबाइल को लांच किया गया है उस प्राइस पॉइंट पर यह मोबाइल्स लेने लायक है या नहीं । क्या इससे बेहतर मोबाइल्स इस प्राइस पर उपलब्ध है या नहीं ।

Display

OnePlus Nord 2T 5G की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 409 ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश 90 Hz का दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। HDR10+ सर्टिफिएड डिस्प्ले है । कोई IP रेटिंग नहीं दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है।

  • Nord 2T 5G का डिस्प्ले नार्मल है । ऐसा डिस्प्ले वाला मोबाइल 20K तक मिल सकता है।

Build Quality & Design

OnePlus Nord 2T 5G की डिज़ाइन में कुछ नया नहीं जोड़ा गया है। बैक साइड और फ्रंट साइड में Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 190 ग्राम के लगभग है। SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।

OnePlus Nord 2 T 5G mobile side frame and bottom
  • Nord 2T 5G का बिल्ड क्वालिटी गिलास दिया गया है ,लेकिन IP सर्टिफिएड नहीं है। डिज़ाइन में कुछ यूनिकनेस नहीं है। बैक साइड कैमरे लेंस का साइज बड़ा है जो थोड़ा प्रीमियम लुक देता है।

इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ख़रीदे या नहीं

Performance

OnePlus Nord 2T 5G में परफॉर्मेन्स के लिए चिपसेट Mediatek Dimensity 1300 दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। मोबाइल को दो रैम वैरिएंट में लांच किया गया है 8GB और 12 GB तथा दो स्टोरेज वैरिएंट में भी लांच किया गया है । 128GB और 256GB. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI Oxygen OS दिया गया है।

  • इस प्राइस पॉइंट पर प्रोसेसर में और इम्प्रूवमेंट किया जा सकता था।

Camera

OnePlus Nord 2T 5G मोबाइल की कैमरा की बात करें तो बैक साइड में तीन कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में Sony IMX766 दिया गया है। इस कैमरा में IOS सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 2T 5G Mobile camera setup design

दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फील्ड व्यू की बात करें तो 120° कैप्चर करता है। इस कैमरा में IOS का सपॉर्ट नहीं मिलता है । सिर्फ EIS का सपोर्ट दिया गया है।

तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला मोनो लेंस कैमरा दिया गया है। रियर में एक ड्यूल LED फ़्लैश दिया गया है । फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है । इस कैमरा में sony IMX615 सेंसर दिया गया हिग। इस कैमरा में EIS का सपॉर्ट दिया गया है।

  • Nord 2T 5G का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा उतनी अच्छी नहीं है । वीडियोग्राफी के लिए और इम्प्रूवमेंट हो सकती थी।

Video

OnePlus Nord 2T 5G के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। 1080 वीडियो 30 और 60 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। स्लो मोशन वीडियो 1080 पर 120/180fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30 fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।

वीडियो फ़ीचर्स की बात करें तो ड्यूल-व्यू वीडियो , HDR, नाईट स्केप, पोर्ट्रेट मोड, फ़िल्टर इत्यादि फ़ीचर्स दिया गया है।

Battery

OnePlus Nord 2T 5G मोबाइल में 2,250mAh का दो बैटरी दिया गया है। जो 4500mAh हो जाता है। और 80W का वायर चार्जर दिया गया है।

Connectivity

OnePlus Nord 2T 5G मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। USB Type-C (2.0) दिया गया है। NFC भी दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 और Wifi 802.11 a/b/g/n/ac/ax दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। इंफ्रा रेड का कहीं जिक्र ही नहीं किया गया है । इसलिए हम मान कर चलते हैं कि इंफ्रा रेड पोर्ट नहीं दिया गया है।

  • Nord 2T 5G मोबाइल की कनेक्टिविटी अच्छी कही जा सकती है । लेकिन 3.5mm ऑडियो जैक नहीं देना गंमर्स के लिए दुःखदाई हो सकता है।

Sensors

सेंसर की बात करें तो OnePlus Nord 2T 5G में एक्सीलरोमीटर,कंपास,गयरोस्कोप,एम्बिएंट लाइट सेंसर , SAR सेंसर, प्रोक्सिमिटी दिया गया है । ये सभी सेंसर नार्मल ही है । लगभग इस रेंज के सभी मोबाइल्स में इतना सेंसर दिया जाता है । X-axis linear Motor भी दिया गया है। ये भी अभी के समय में सभी मोबाइल्स में दिया जाता है।

Price

OnePlus Nord 2T 5G का दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ इंडिया में लांच किया गया है।

  • 8GB/128GB – Rs 28,999
  • 12GB/256GB-Rs 33,999

OnePlus के ऑफिसियल वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं । और Amazon india से भी खरीदारी कर सकते हैं ।

लेटेस्ट न्यूज :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *