OnePlus Nord CE 2 Lite 5G review, specifications, price Analysis
OnePlus की तरफ से अभी तक का सबसे कम प्राइस का मोबाइल OnePlus Nord CE 2 Lite इंडिया में लांच कर दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Price in India
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का दो कलर वैरिएंट लांच किया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Specifications
Display
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल में 6.59 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है। रेसोल्यूशन 1080×2412 पिक्सेल दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 401ppi दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करें तो साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है।
Build Quality

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के बैक और फ्रंट में प्लास्टिक दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 195 ग्राम है । थिकनेस की बात करें तो 8.5mm दिया गया है।
Performence
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में qualcomm snapdrgon 695 चिपसेट दिया गया है । यह चिपसेट 5G चिपसेट है। GPU की बात करें तो Adreno 619 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और ऑक्सीजन OS12.1 दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है।
Camera

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.7 अपर्चर वाला वाइड एंगल दिया गया है । दूसरा और तीसरा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर में [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । 4K वीडियो इस मोबाइल से रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
Connectivity and Other Featurs
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है । सिम का हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है । एक सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं या सिर्फ दो सिम लगा सकते हैं । ब्लूएटूथ वर्शन की बात करें तो 5.2 दिया गया है। USB Type C पोर्ट (2.0) दिया गया है। जरूरी सेंसर दिया गया है ।
Battery
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी और 33 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Conclusion
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल बहुत ही साधारण लगा । क्योंकि इस प्राइस पॉइंट पर बहुत अच्छे मोबाइल्स मिल जाते हैं । मेरे अनुसार कंपनी को लग रहा होगा कि कस्टम UI ऑक्सिजन OS की वजह से कस्टमर आकर्षित होंगे । दूसरी बात की लोगों के बीच OnePlus का एक अच्छा इमेज है उस इमेज का फायदा उठाया जाए ।
इस मोबाइल का डिस्प्ले इस प्राइस पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं है । कम से कम एमोलेड डिस्प्ले दिया जाना चाहिए लेकिन IPS LCD पैनल दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी नार्मल है । पिक्सेल डेनसिटी भी नार्मल ही है ।
मोबाइल का चिपसेट अच्छा है परफॉर्मेन्स में कमी नहीं होगी । साथ में 5G मोबाइल है।
अगर कोई ये सोच रहा है OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल का कैमरा बहुत अच्छा मिलेगा तो ये भूल होगी । कैमरा को प्राइस के अनुसार औसत ही कहा जा सकता है । 4K वीडियो भी रेकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। रियर में तीन कैमरा दिया गया है लेकिन उनमें से दो कैमरा सिर्फ 2 मेगापिक्सेल का ही है।
बैटरी और चार्जर अच्छा है । बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम नहीं है औसत कहा जा सकता है । कनेक्टिविटी नार्मल है । सेंसर भी कुछ एक्स्ट्रा नहीं है ।
स्पीकर सिर्फ एक ही दिया गया है जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा ।
ओवरऑल OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को औसत दर्जे के मोबाइल कहा ज सकता है । इस प्राइस पॉइंट पर इससे अच्छा मोबाइल मिल जायेंगे ।