OnePlus Nord CE 3 मोबाइल OnePlus Nord सीरीज का एक हिस्सा है।
OnePlus अपने UI और कैमरा के लिए जाना जाता है। पहले OnePlus का मोबाइल 40000 के आसपास हुआ करता था। लेकिन अब 20000 के अंदर भी मोबाइल्स आने लगे हैं।
हाईलाइट
- Snapdragon 695 चिपसेट
- 108 + 2 MP ,16MP कैमरा
- 5000mAh बैटरी

OnePlus Nord CE 3 स्पेसिफिकेशन्स (लीक्स)
● Display
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले पैनल देने की बात कही गई हक़। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080P और रेफ्रिश रेट 120Hz देने की बात कही गई है ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Oppo A78 मोबाइल डिटेल रिव्यु
● Performence
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट देने की बात कही गई है । रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया जा सकता है। इस मोबाइल में एंड्राइड 13 और Oxygen OS13 दिया जा सकता है ।
● Battery & Storage
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दिया जा सकता है। और 67 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। अधिकतम रैम 8GB और अधिकतम स्टोरेज 256GB देने की बात कही गई है। यह मोबाइल फुल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आएगा जिससे इसकी वजह कम रहेगी।
● Camera
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल के रियर में दो कैमरा दिया जा सकता है जो 108+2 मेगापिक्सेल का हो सकता है। और फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
● Connectivity
OnePlus Nord CE 3 मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक और SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। ड्यूल 5G SIM , ड्यूल बैंड wifi, ब्लूएटूथ, USB Type C पोर्ट दिया जाएगा।
Display | 6.7″ , IPS LCD,120Hz |
Chipset | Qualcomm Snapdrgaon 695 |
Camera | 108+2 | 16 |
Battery | 5000mAh |
लेटेस्ट न्यूज़ :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News