OnePlus Nord CE 5G प्राइस, स्पेसिफिकेशन्सऔर रिव्यु

OnePlus का nord सीरीज मोबाइल मार्केट में थोड़ा पॉपुलर है । शायद इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए OnePlus ने इस मोबाइल का एक नया वर्शन लांच किया है । जिसका नाम है OnrPlus Nord Core Editon 5G.

OnePlus Nord CE 5G रिव्यु

OnePlus Nord CE 5G का रिव्यु इस पोस्ट में किया गया है । इस रिव्यु में आपके सामने हरेक फ़ीचर्स को खोलकर रख दिया जाता है । ताकि आप खुद से ही डिसाइड कर पाए कि ये मोबाइल अच्छा है या नहीं है । 

डिस्प्ले

टाइपFluid  AMOLED
रेसोल्यूशन1080×2400पिक्सेल
साइज6.43 इंच
रेफ्रिश रेट90hz
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो84.9%
प्रोटेक्शन
फिंगरप्रिंटअंडर डिस्प्ले
पिक्सेल डेनसिटी410 ppi

OnePlus Nord CE 5G की डिस्प्ले टाइप की बात करें तो fluid AMOLED टाइप दिया गया है । डिस्प्ले रेगुलेशन 1080×2400 पिक्सेल का दिया गया है । 

डिस्प्ले साइज की बात कही तो उस 6.43 इंच का दिया गया है। और डिस्पले रिफ्रेश रेट 90hz का दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी रेशों 84.9℅ का मिलता है । 

फिंगरप्रिंट अंडर डिस्पले पर ही मिल जाता है । पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई दिया गया है।

ओवरऑल डिस्प्ले की बात करें तो इस मोबाइल का डिस्प्ले बहुत ही अच्छा कह सकते हैं । डिस्प्ले को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी क्योंकि फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के एक ऊपरी कोने में दिया गया है जिससे बेजल्स ना के बराबर है इस मोबाइल में । जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं

OnePlus Nord CE 5G  display design
image credit: OnePlus (india)

बिल्ड क्वालिटी

डायमेंशन6.27×2.89×0.31in
वजन170 g
बैक साइडप्लास्टिक
फ्रेमप्लास्टिक
सिमदो सिम 
मैक्रो SD कार्डनहीं
usb टाइप -C , 2.0
जैक3.5mm
स्पीकरहाँ 
ब्लूएटूथ5.1
रेडियोनहीं
कॉलोरतीन
NFCहाँ
नेटवर्क टेक्नोलॉजीGSM/HSPA/LTE/5G
नेटवर्क टाइप2G,3G,4G,5G
सेंसरफिंगरप्रिंट  , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास 

वैसे किसी भी मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी बहुत ही मायने रखता है और OnePlus Nord CE 5G मोबाइल की वजन की बात करें तो 170 ग्राम  है । और बैक और प्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । 

दो सिम लगा सकते हैं ।माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । USB  टाइप सी पोर्ट दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है । 

ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है । कलर तीन वेरिएंट में आता है और सेंसर की बात करें तो लगभग सभी सेंसर दिया गया है ।

ब्लैक और प्रेम में प्लास्टिक यूज़ किया गया है इसलिए आपको कवर लगाकर ही 4 रखना पड़ेगा । अगर कवर नहीं लगाएंगे तो स्क्रीचेस आने का चांस  रहेगा या तो प्लास्टिक का रंग जाने का चांस रहेगा । 

वैसे अगर फ्रेम एलमुनियम का दिया होता और बैंक में गिलास रहता तो प्रीमियम लुक देता ।

अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर

परफॉर्मेंस

ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 11, Oxygen OS 11
चिपसेटQualcomm Snapdragon 750 5G (8nm)
CPUocta कोर 
GPUAdreno 619
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट90hz
रैम टाइपLPDDR4X
स्टोरेज टाइपUFS 2.1
वैरिएंट8GB/128GB, 6GB/128GB, 12GB/256GB

OnePlus Nord CE 5G की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो  एंड्रॉयड 11 और कस्टम UI Oxygen OS 11 दिया गया है। जो बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है । और चिपसेट की बात करें तो क्वालकॉम का चिपसेट यूज़ किया गया है । 

इस मोबाइल में स्नैपड्रेगन 750 5G प्रोसेसर दिया गया है । जोकि 8 नैनोटेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है । और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है। 

यह मोबाइल तीन वैरिएंट में आता है । 8GB रैम 128GB स्टोरेज , 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 12gb राम 256gb स्टोरेज ।

samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।

कैमरा

रियर कैमरा कैपिसिटी
वाइड कैमरा64 मेगापिक्सेल , f/1.8
अल्ट्रा-वाइड 8 मेगापिक्सेल ,f/2.3
मैक्रो नहीं
डेप्थ2 मेगापिक्सेल , f/2.4
वीडियो[email protected],[email protected]/60/120fps gyro-EIS
फ्रंट कैमराकैपिसिटी
सिंगल16 मेगापिक्सेल ,f/2.5
वीडियो[email protected]/60fps,
OnePlus Nord CE 5G back camera design
image credit: OnePlus (india)

OnePlus Nord CE 5G की बैक कैमरा की बात करें तो रियल में तीन कैमरा यूज़ किया गया है। जिसमें मैन कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा डेप्ट कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग [email protected] पर प्राप्त कर सकते हैं और 1080 पिक्सेल पर अगर वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 30/60/120fps पर  वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और वीडियो स्टेबलाइजर का भी ऑप्शन दिया गया है । जो कि वीडियो रिकॉर्डिंग में बहुत ही अच्छी मदद हो सकती है ।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है । जो एक पंच होल के साथ आता है । फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सेल 30 और 60fps पर वीडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं ।

samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल

बैटरी

टाइप 4500mAh ,
चार्जिंग 30 वॉट्स

OnePlus Nord CE 5G मोबाइल की बैटरी की बात करें तो 4500mAh की दी गई है । और 30 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है । ओवरऑल बैटरी अच्छा है। 

प्राइस

OnePlus Nord CE 5GPrice
6GB/128GBRs 22,999 /-
8GB/128GBRs 24,999 /-
12GB/256GBRs 27,999

OnePlus Nord CE 5G का तीन वैरिएंट आता है । पहला 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाला जिसका प्राइस ₹22,999 रुपैया रखा गया है । दूसरा 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाला जिसका प्राइस ₹24,999 रुपैया रखा गया है । तीसरा 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाला जिसका कीमत ₹27,999 रुपैया रखा गया है ।

निष्कर्ष

वैसे अगर फुल स्पेसिफिकेशन देखिएगा बिल्ड क्वालिटी देखिएगा तो मेरे ख्याल से प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है । यह मोबाइल 20000 के लगभग में अगर लांच होता तो मैं इसे सुपर मोबाइल कह सकता था ।

 लेकिन इसका बेस वैरिएंट का प्राइस भी 20000 नहीं है । आप क्या सोचते हैं इस मोबाइल के बारे में कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं 

 [rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए।]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top