OnePlus का nord सीरीज मोबाइल मार्केट में थोड़ा पॉपुलर है । शायद इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए OnePlus ने इस मोबाइल का एक नया वर्शन लांच किया है । जिसका नाम है OnrPlus Nord Core Editon 5G.
OnePlus Nord CE 5G रिव्यु
OnePlus Nord CE 5G का रिव्यु इस पोस्ट में किया गया है । इस रिव्यु में आपके सामने हरेक फ़ीचर्स को खोलकर रख दिया जाता है । ताकि आप खुद से ही डिसाइड कर पाए कि ये मोबाइल अच्छा है या नहीं है ।
डिस्प्ले
टाइप | Fluid AMOLED |
रेसोल्यूशन | 1080×2400पिक्सेल |
साइज | 6.43 इंच |
रेफ्रिश रेट | 90hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 84.9% |
प्रोटेक्शन | |
फिंगरप्रिंट | अंडर डिस्प्ले |
पिक्सेल डेनसिटी | 410 ppi |
- Oppo Find X6 & X6 Pro: Unveiling Camera Centric Smartphones with Stunning Specs on March 21st
- Binance Futures: Cryptocurrency Derivatives Trading Platform | History, Trust, and Trading Guide
- Beginner’s Guide to Trading Cryptocurrencies: How to Buy, Sell, and Profit Safely
- Unlocking the Potential: Benefits and Limitations of Blockchain Technology
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
OnePlus Nord CE 5G की डिस्प्ले टाइप की बात करें तो fluid AMOLED टाइप दिया गया है । डिस्प्ले रेगुलेशन 1080×2400 पिक्सेल का दिया गया है ।
डिस्प्ले साइज की बात कही तो उस 6.43 इंच का दिया गया है। और डिस्पले रिफ्रेश रेट 90hz का दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी रेशों 84.9℅ का मिलता है ।
फिंगरप्रिंट अंडर डिस्पले पर ही मिल जाता है । पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई दिया गया है।
ओवरऑल डिस्प्ले की बात करें तो इस मोबाइल का डिस्प्ले बहुत ही अच्छा कह सकते हैं । डिस्प्ले को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी क्योंकि फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के एक ऊपरी कोने में दिया गया है जिससे बेजल्स ना के बराबर है इस मोबाइल में । जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं

बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.27×2.89×0.31in |
वजन | 170 g |
बैक साइड | प्लास्टिक |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | नहीं |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.1 |
रेडियो | नहीं |
कॉलोर | तीन |
NFC | हाँ |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE/5G |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G,5G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
वैसे किसी भी मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी बहुत ही मायने रखता है और OnePlus Nord CE 5G मोबाइल की वजन की बात करें तो 170 ग्राम है । और बैक और प्रेम प्लास्टिक का दिया गया है ।
दो सिम लगा सकते हैं ।माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । USB टाइप सी पोर्ट दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है ।
ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है । कलर तीन वेरिएंट में आता है और सेंसर की बात करें तो लगभग सभी सेंसर दिया गया है ।
ब्लैक और प्रेम में प्लास्टिक यूज़ किया गया है इसलिए आपको कवर लगाकर ही 4 रखना पड़ेगा । अगर कवर नहीं लगाएंगे तो स्क्रीचेस आने का चांस रहेगा या तो प्लास्टिक का रंग जाने का चांस रहेगा ।
वैसे अगर फ्रेम एलमुनियम का दिया होता और बैंक में गिलास रहता तो प्रीमियम लुक देता ।
अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर
परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, Oxygen OS 11 |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 750 5G (8nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 619 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 90hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.1 |
वैरिएंट | 8GB/128GB, 6GB/128GB, 12GB/256GB |
OnePlus Nord CE 5G की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 11 और कस्टम UI Oxygen OS 11 दिया गया है। जो बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है । और चिपसेट की बात करें तो क्वालकॉम का चिपसेट यूज़ किया गया है ।
इस मोबाइल में स्नैपड्रेगन 750 5G प्रोसेसर दिया गया है । जोकि 8 नैनोटेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है । और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है।
यह मोबाइल तीन वैरिएंट में आता है । 8GB रैम 128GB स्टोरेज , 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 12gb राम 256gb स्टोरेज ।
samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।
कैमरा
रियर कैमरा | कैपिसिटी |
वाइड कैमरा | 64 मेगापिक्सेल , f/1.8 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.3 |
मैक्रो | नहीं |
डेप्थ | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60/120fps gyro-EIS |
फ्रंट कैमरा | कैपिसिटी |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected]/60fps, |

OnePlus Nord CE 5G की बैक कैमरा की बात करें तो रियल में तीन कैमरा यूज़ किया गया है। जिसमें मैन कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा डेप्ट कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग [email protected] पर प्राप्त कर सकते हैं और 1080 पिक्सेल पर अगर वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 30/60/120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और वीडियो स्टेबलाइजर का भी ऑप्शन दिया गया है । जो कि वीडियो रिकॉर्डिंग में बहुत ही अच्छी मदद हो सकती है ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है । जो एक पंच होल के साथ आता है । फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सेल 30 और 60fps पर वीडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
बैटरी
टाइप | 4500mAh , |
चार्जिंग | 30 वॉट्स |
OnePlus Nord CE 5G मोबाइल की बैटरी की बात करें तो 4500mAh की दी गई है । और 30 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है । ओवरऑल बैटरी अच्छा है।
प्राइस
OnePlus Nord CE 5G | Price |
6GB/128GB | Rs 22,999 /- |
8GB/128GB | Rs 24,999 /- |
12GB/256GB | Rs 27,999 |
OnePlus Nord CE 5G का तीन वैरिएंट आता है । पहला 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाला जिसका प्राइस ₹22,999 रुपैया रखा गया है । दूसरा 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाला जिसका प्राइस ₹24,999 रुपैया रखा गया है । तीसरा 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाला जिसका कीमत ₹27,999 रुपैया रखा गया है ।
निष्कर्ष
वैसे अगर फुल स्पेसिफिकेशन देखिएगा बिल्ड क्वालिटी देखिएगा तो मेरे ख्याल से प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है । यह मोबाइल 20000 के लगभग में अगर लांच होता तो मैं इसे सुपर मोबाइल कह सकता था ।
लेकिन इसका बेस वैरिएंट का प्राइस भी 20000 नहीं है । आप क्या सोचते हैं इस मोबाइल के बारे में कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए।]