OnePlus Nord N300 5G हुआ लांच, कमाल के हैं फ़ीचर्स

OnePlus की तरफ से OnePlus Nord N300 5G मोबाइल को लांच कर दिया गया है। यह बजट रेंज में लांच किया गया है। और स्पेसिफ़िकेशन्स भी अच्छे दिए गए हैं। OnePlus Nord N300 5G को OnePlus ने अमेरिकी मार्केट में लंच किया गया है। चलिये जानते हैं स्पेसिफ़िकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में।

OnePlus Nord N300
OnePlus Nord N300

OnePlus Nord N300 5G Specifications

OnePlus Nord N300 5G में 6.65 इंच का HD प्लस (1612×720 पिक्सेल) वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए OnePlus Nord N300 5G में mediatek dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। 4GB रैम वैरिएंट दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X और 64GB स्टोरेज दिया गया है ।

माइक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन दिया गया है। कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord N300 5G के रियर में दो कैमरा दिया गया है । पहला 48 मेगापिक्सेल का और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 13 और custom ui oxygen OS13 दिया गया है। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

OnePlus Nord N300 5G मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है। कनेक्टिविटी में ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 और wifi 802.11 ac और USB TYPE C दिया गया है। और NFC भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो OnePlus Nord N300 5G की कीमत $228 रखा गया है। इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो Rs 17000 के आसपास होता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।

Related Post :-


    Ranjan Kumar

    मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top