OPPO का सबसे शानदार नया 108MP कैमरा वाला मोबाइलA1 Pro लांच

OPPO ने ऑफिशियली रूप से OPPO A1 Pro मोबाइल लांच कर दिया है। A सीरीज में यह पहला Pro मोडल है। इस मोबाइल में काफी अच्छा फ़ीचर्स दिया गया है। चलिये जानते हैं OPPO A1 Pro में कैसा स्पेसिफ़िकेशन्स दिया गया है।

OPPO A1 Pro

इन्हें पढ़ें :- ऐसे होने वाले Samsung Galaxy A54 मोबाइल, जनिये क्या होंगे स्पेक्स

OPPO A1 Pro Specifications

OPPO A1 Pro में 6.7 इंच का FHD+ रेसॉल्युशन वाला कर्व OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्प्ले के ऊपर केंद्र में पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 950 निट्स दिया गया है। मोटाई की बात करें तो इस यह मोबाइल 7.7mm मोटा है और वजन की बात करें तो 171g के लगभग में है।

कैमरा की बात करें तो OPPO A1 Pro के रियर में 108 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है। रियर में एक और 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जो बेकार ही है। 2 मेगापिक्सेल का कैमरा कुछ काम का नहीं होता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए OPPO A1 Pro में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रैम टाइप की बात करें तो LPDDR4x और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 13 और कस्टम UI ColorOS13 दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो OPPO A1 Pro में 4800mAh का दिया गया है और 67W का वायर चार्जर दिया गया है।

एक्स्ट्रा फ़ीचर्स को बात करें तो OPPO A1 Pro में डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दो स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। माइक्रो SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है। NFC भी दिया गया है।

इन्हें पढ़ें :- 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 10 5G हुआ लांच : जनिये कीमत और फ़ीचर्स

OPPO A1 Pro Price

OPPO A1 Pro अभी चीन में लांच किया गया है इसलिए इस मोबाइल की चाइनीज प्राइस की बात करें तो

  • 8gb/128gb -¥1799 (Rs 21,232)
  • 8gb/256gb -¥1999 (Rs 23,593)
  • 12gb/256gb-¥2299 (Rs 27,133)

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top