Oppo की तरफ से पिछले साल OPPO A56 5G मोबाइल को लांच किया था। अब OPPO ने OPPO A56s 5G को लांच कर दिया है। चलिये देखते हैं इस मोबाइल में कौन-सा फ़ीचर्स दिया गया है और प्राइस कितना रखा गया है। आपके जानकारी के लिए बता दूं OPPO A56 5G मोबाइल में Mediatek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया था।
सबसे पहले OPPO A56s 5G मोबाइल के प्राइस के बारे में ही जान लेते हैं।
Oppo A56s 5G का प्राइस
Oppo A56s 5G को चीन में लांच किया गया है। लेकिन इस मोबाइल को मलेशियाई मार्केट में भी लांच करने की घोषणा के कर दी है। मलेशियाई मार्केट में Oppo A78 5G भी लांच किया जाएगा। चलिये देखते हैं OPPO A56s 5G का प्राइस।
इस मोबाइल को दो वैरिएंट में लांच किया गया है। 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट इसकी कीमत चीन में 1099 युआन रखा गया है। इंडियन प्राइस के अनुसार (Rs12970 ) होता है। वहीं दूसरे वर्शन 8gb रैम 256gb स्टोरेज का 1299 युआन रखा गया है। इसकी कीमत इंडियन प्राइस में (Rs15331 ) होता है। A56s को दो कलर वैरिएंट में लांच किया गया है। ब्लैक और ब्लू।
रिपोर्ट की माने तो Oppo A56s 5g और A78 5g दोनों मोबाइल्स इंडियन मार्केट में भी लांच किया जाएगा।
OPPO A 56s 5G Specifications
OPPO A 56s 5G मोबाइल में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले वाटर ड्राप नौच के साथ आता है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन HD+ (720×1612) पिक्सेल दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। Oppo A56s की मोटाई 7.99mm और वज़न लगभग 186 ग्राम है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो OPPO A56s 5g मोबाइल में Mediatek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। अधिकतम रैम 8gb दिया गया है । रैम टाइप की बात करें तो LPDDR4X दजीय गया है। स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है। 128GB और 256GB। मैक्रो SD कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और ColorOS UI दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो OPPO A56s के रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है। मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सेल का वहीं दूसरा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल का। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप किया गया है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है।
OPPO A56s 5G मोबाइल में दो 5G सिम लगाने का ऑप्शन दिया है। wifi 802.11ac, ब्लूएटूथ वर्शन 5.2, GPS, एक USB-C पोर्ट, और एक 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और एक साइड- फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स