OPPO A58 5G मोबाइल इतने कम प्राइस कलाम के फीचर्स साथ हुआ लांच

OPPO की तरफ से OPPO A58 5G मोबाइल को लांच कर दिया गया है। इस मोबाइल को चीन में लांच किया गया है। इंडिया में कब लांच होगा या नहीं होगा इसके बारे में अभी जानकारी नहीं आई है। मोबाइल के रियर पैनल पर डिजाइन थोड़ा अलग देंखने को मिल जाता है लेकिन उतना अलग भी नहीं है। चलिये जानते हैं डिटेल मैं OPPO A58 5G मोबाइल्स के बारे में।

oppo a58 mobile

OPPO A58 5G Specifications

OPPO A58 5G में 6.56 इंच का वॉरड्रॉप वाला नौच दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 269ppi दिया गया है।

डिस्प्ले रेसॉल्युशन 1612×720 पिक्सेल दिया गया है। मोबाइल की मोटाई 7.9mm और वजन 188 ग्राम है। मोबाइल का फ्रेम फ्लैट है। परफॉर्मेंस की बात करें तो OPPO A58 5G में Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम टाइप की बात करें तो LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और कस्टम UI ColorOS12.1 दिया गया है। कैमरा की बात करें तो रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है।

पहला 50 मेगापिक्सेल और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ड्यूल 5G सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, एक मैक्रो SD कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्टीरियो सपीकर और साइड-फिंगरप्रिंट डियक गया है।

बैटरी की बात करें तो 5000mAh की दी गई है और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। कीमत की बात करें तो OPPO A58 5G का चीन में सिर्फ एक वैरिएंट 8GB/256GB वैरिएंट लांच किया गया है जिसकी कीमत 1699 युआन रखा गया है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top