Oppo A77 मोबाइल में 5000mAh की बैटरी 50 MP का मुख्य कैमरा और 5G सपॉर्ट के साथ लांच होने वाले हैं।
हाईलाइट :-
- Oppo A77 एक 5G मोबाइल हो सकता है।
- Mediatek का Dimensity 810 या Qualcomm का Snapdragon 695 चिपसेट हो सकता है।
- मोबाइल का डिस्प्ले FHD प्लस IPS LCD दिया जा सकता है।

Oppo की तरफ से A सीरीज में एक और मोबाइल Oppo A77 मोबाइल इंडिया में लांच हो सकता है। A77 मोबाइल इंडिया में Oppo A76 मोबाइल का सक्सेसर होगा । आपको बता दें कि Oppo A76 मोबाइल में Qualcomm Snapdrgaon 680 चिपसेट दिया गया था ।
अभी एक लीक्स में कहा गया था A77 मोबाइल में Mediatek Helio G35 चिपसेट दिया जाएगा । आप खुद ही सोचिए क्या ऐसा हो भी सकता है। A77 मोबाइल मलेशियन बाजार में 5G मोबाइल्स के रूप में पहले ही लांच हो चुका है । मलेशियन मार्केट में Mediatek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। मलेशियन मार्केट में A77 का प्राइस 22K के आसपास रखा गया है।
Oppo A77 मोबाइल india में अगस्त में लांच होगा । और मेरे एनालिसिस के अनुसार Oppo A77 एक 5G मोबाइल हो सकता है और इस मोबाइल में फ़ीचर्स थोड़े अपग्रेड देंखने को मिल जायेंगे Oppo A76 मोबाइल की तुलना में ।
इन्हें भी पढ़ें :- एक नया बेहतर गेमिंग और कैमरा वाला मोबाइल iQoo 9T ऐसे फ़ीचर्स के साथ होगा लांच
Oppo A77 Price in india (अपेक्षित)
ऑनलाइन रिपोर्ट और लीक्स के मुताबिक Oppo A77 मोबाइल में mediatek Helio G35 चिपसेट के साथ आएगा जिसका प्राइस 15000 के अंदर हो सकता है। मेरे अनुसार Oppo A77 एक 5G मोबाइल होगा और इसका प्राइस 22000 के अंदर हो सकता है।Oppo A77 मोबाइल अगस्त के पहले सप्ताह में लांच हो सकता है ऐसा लीक्स का कहना है।
Oppo A77 specification (अपेक्षित)
ऑनलाइन रिपोर्ट और लीक्स के मुताबिक Oppo A77 मोबाइल में mediatek Helio G35 चिपसेट के साथ आएगा जिसका प्राइस 15000 के अंदर हो सकता है। मेरे अनुसार Oppo A77 एक 5G मोबाइल होगा और इसका प्राइस 22000 के अंदर हो सकता है।Oppo A77 मोबाइल अगस्त के पहले सप्ताह में लांच हो सकता है ऐसा लीक्स का कहना है।
Oppo A77 मोबाइल में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 60Hz डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD प्लस हो सकता है। लीक्स के मुताबिक इसका डिस्प्ले HD+ में आएगा मुझे नहीं लगता है ऐसा होगा । आगे मैं कुछ प्रूफ भी दिखाया हूँ।
परफॉर्मेन्स की बात करें तो Mediatek का डीमेंसिटी 810 चिपसेट दिया जा सकता है। या Qualcomm का snapdrgaon 695 चिपसेट दिया जा सकता है। इससे स्पष्ट है यह मोबाइल 5G मोबाइल होगा । ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और ColorOS 12.1 दिया जा सकता है। इस मोबाइल में 6GB और 8GB रैम वैरिएंट देंखने को मिल सकता है। रैम टाइप LPDDR4X देंखने को मिल सकता है। स्टोरेज की बात करें तो 64GB भी दिया जा सकता है। स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh का और चार्जर 33W का दिया जा सकता है।
Oppo A77 रियर में दो कैमरा दिया जा सकता है। पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का हो सकता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
connectivity की बात करें तो 5G नेटवर्क सपॉर्ट के लिए तैयार है यह मोबाइल साथ मे wifi ब्लूएटूथ और USB TYPE C दिया जाएगा। USB वर्शन की बात करें तो 2.0 दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :- Xiaomi Redmi K50i 5G Review (रिव्यु), Specification,Pros & Cons
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर