भारत में OPPO A78 5G मोबाइल 16 जनवरी को लांच किया जाएगा। लांच से पहले ही इस मोबाइल का स्पेसिफ़िकेशन्स का खुलासा हो गया है और प्राइस के बारे में भी जानकारी आई गई है। चलिये डिटेल से जानते हैं OPPO A78 5G मोबाइल के बारे में।
OPPO A78 5G मोबाइल OPPO A77 के अपडेटेड वर्शन के रूप में आएगा। इस मोबाइल की कीमत Rs 18999 हो सकती है। इस मोबाइल में क्या फ़ीचर्स दिया जाएगा।
चलिये जानते हैं, डिटेल में। यह मोबाइल ऑफ-लाइन स्टोर में भी मिलेगा। मोबाइल में वाटर-ड्राप नौच और साइड में पावर-बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।

OPPO A78 5G Price in India
इंडिया में OPPO A78 का सिर्फ एक वैरिएंट 8GB + 128GB लांच किया जाएगा। और इसका प्राइस Rs 18,999 रुपये रखा जाएगा। मोबाइल अभी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। और 18 जनवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। खैर कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल कीमत की पुष्टि नहीं हुई है।
OPPO A78 5G Specifications
OPPO A78 5G में 6.5 इंच का HD प्लस LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz दिया जाएगा। और वाटर-ड्राप नौच के साथ यह मोबाइल आएगा। फोन की मोटाई 7.9mm और इसका वजन 188 ग्राम दिया गया है।
वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो OPPO A78 मोबाइल में Mediatek Dimensity 700 चिपसेट दिया जाएगा। 8ग रैम और 128gb का स्टोरेज देंखने को मिल सकता है। मोबाइल में बॉक्स के बाहर एंड्राइड 13 और इस पर आधारित ColorOS देंखने को मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो OPPO A78 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेंसर है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर दिया गया है।
OPPO A78 5G मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ SD कार्ड भी लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया जाएगा। दूसरे कनेक्टिविटी फ़ीचर्स की बात करें तो दोनों सिम में 5G नेटवर्क सपॉर्ट मिलेगा। wifi, ब्लूएटूथ, GPS, USB Type-C इत्यादि मिल सकता है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है।
Related Post:-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स