चाइनीज कंपनी ओप्पो की तरफ से आने वाला यह मोबाइल अभी हाल ही में लांच हुआ है । इस मोबाइल में बहुत कुछ अच्छा है । और बहुत कुछ खराब भी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आप अच्छी तरह से समझ सकेंगे कि OPPO f17pro कैसा मोबाइल है ।
OPPO F17pro Review
Contents
OPPO f17pro | Price-₹24,990 | AMAZON |
Display डिस्प्ले
Type | Super AMOLED |
Size | 6.43 inches |
Ratio | 84.9% |
Resolution | 1080×2400 pixel |
Pixel density | 408ppi |
Refrish rate | 120Hz |
Protection | Corning gorilla glass 3 |
OPPO f17pro की डिस्प्ले की बात करें तो बहुत अच्छा डिस्प्ले दिया गया है । superAMOLED डिस्प्ले अच्छा होता है । डिस्प्ले साइज की बात करें तो 6.43 इंच बहुत अच्छा कह सकते हैं । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है ।
डिस्प्ले बहुत ही अच्छा दिया गया है इस मोबाइल में । सिर्फ एक ही कमी है इस मोबाइल वो है डिस्प्ले प्रोटेक्शन । इस मोबाइल में corning gorilla glass 3 का प्रोटेक्शन दिया है । अगर corning gorilla glass 5 दिया जाता तो बेस्ट होता ।
Samsung Galaxy m31 review लेकिन देखकर लेना ,प्रॉब्लम तो आएगी
Body बॉडी
Dimensions | 6.30×2.91×0.30 in |
Weigh | 164g |
Build (front) | corning gorilla glass 3 |
Build (back) | Plastic |
Build (frame) | Plastic |
SIM | Dual |
OPPO f17pro बिल्कुल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । बिल्ड क्वालिटी सॉलिड नहीं आता है। बिल्ड क्वालिटी बेस्ट नहीं कह सकते हैं । खैर अभी के समय में लगभग सभी मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । प्लास्टिक बैक का एक फायदा तो यह है कि आप अपने अनुसार इसे चेंज कर सकते हैं । और ज्यादा कीमत भी नहीं होता है । वैसे फ्रेम मेटल होना चाहिए ।
Performence परफॉर्मेंस
OS | Android 10 + color is 7.2 |
Chipset | Mediatek Helio P95 (12nm) |
CPU | 2×2.2GHz Cortex -A75 6×2.0GHz Cortex -A55Octa-core |
GPU | Power VR GM9446 |
Refrish rate | 120Hz |
Storage type | UFS 2.1 |
RAM type | LPDDR4X |
अगर परफॉरमेंस के हरेक फ़ीचर्स को शामिल कर दें तो OPPO f17pro को ठीकठाक कह सकते हैं । रैम टाइप ,स्टोरेज टाइप, डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सबकुछ अच्छा आता है । लेकिन चिपसेट 15000 के रेंज के मोबाइल का यूज़ किया गया है । इस मोबाइल का प्राइस 20000 से ऊपर है इसलिए इसमें कम से कम qualcomm snapdragon 730G होना चाहिए ।
इस मोबाइल में Mediatek Helio P95 दिया गया है । जो 12nm पर फेब्रिक है। इसलिए ये मोबाइल हैवी यूज़ करने के बाद गर्म हो सकता है ।
best phone under 20000 इससे बेहतर मोबाइल नहीं मिलेगा तुरंत चेक करें
Camera कैमरा : OPPO f17pro
Rear camera | 48MP ,f/1.8sensor-samsung S5KGM1 8MP, f/2.2sensor-Hynix HI-846 2MP, f/2.4sensor-GalaxyCore GC02M1 2MP, f/2.4sensor-GalaxyCore GC02M1 |
Features | LED flash, HDR |
Video | [email protected],[email protected]/120fps, (EIS) |
Front camera | 16MP, f/2.4 (wide)sensor-Sony IMX471 Exmor RS 2MP, f/2.4 (depth)sensor-GC02M1B |
features | HDR |
Video | [email protected] |
वैसे samsung अपने कैमरा के लिए ही जाना जाता है । ओवरऑल OPPO f17pro के पूरे कैमरा सेटअप की बात करें तो बहुत अच्छा कैमरा है ।
लेकिन कुछ खास नहीं लगता है, क्योंकि इस मोबाइल के लिए आप 20000 से ऊपर पे कर रहें हैं तो उस हिसाब से ना ही कैमरा सेंसर दिया जा रहा है और ना ही कैमरा रेसोल्यूशन दिया जा रहा है ।
Importent महत्वपूर्ण फीचर्स
Sensors | Fingerprint (in display),Accelerometer,Gyro,Proximity,Compass |
USB | USB type-C 2.0, |
Radio | Yes |
NFC | No |
Jack | Yes 3.5mm |
SD card | Yes |
Variants | 8GB /128GB |
Other फ़ीचर्स में सब कुछ दिया जा रहा है । इसमें कुछ दिक्कत नहीं होने वाला है । सिर्फ NFC नहीं दिया जाता है ।
Battery बैटरी
Battery | 4015 mAh , non-removable |
Charging | 30W , VOOC 4.0 ,30min 50%, 53min 100% |
बैटरी ठीक है । 30 वाट्स का चार्जर दिया जा रहा है ये भी उनके लिए ठीक है जिसको बहुत जल्दी रहता है ।
अगर 18 वॉट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता तो भी बेस्ट होता इसके जगह पर दूसरे फ़ीचर्स की क्वालिटी इम्प्रूव कर दिया जाता । वैसे आप फ़ास्ट चार्जर से मोबाइल के बैटरी चार्ज करते हैं तो बैटरी लाइफ घटती है । खैर ये बात सभी पर समान रूप से लागू नहीं होती है ।
Samsung Galaxy M51 अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
Price प्राइस : OPPO f17pro
Price | 8GB /128GB ₹22,990/- |
OPPO f17pro का वैरिएंट बहुत अच्छा है । 8GB रैम जबरदस्त रैम दिया गया है । खैर जो सिर्फ रैम को ही देखकर मोबाइल खरीदता है । उसको ध्यान में रखकर oppo ने इस मोबाइल को ढाला ।
प्राइस ₹22,990 है । जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है । वैसे ओवरऑल देखें तो प्राइस आपसे ठीकठाक लिया जा रहा है ।
It’s the best time to make some plans for the future
and it is time to be happy. I have read this post and if I could I desire to suggest you few interesting things or suggestions.
Perhaps you can write next articles referring to this article.
I desire to read more things about it!
We’re a group of volunteers and starting a brand new scheme in our community.
Your website offered us with helpful information to
work on. You’ve done a formidable task and our entire neighborhood will
likely be grateful to you.