Oppo f21 Pro review : कौन सी बड़ी प्रॉब्लम है जानिए डिटेल में

Oppo f21 Pro में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है । आप कोई भी गेम खेल सकते हैं । लेकिन बहुत सारे फ़ीचर्स ऐसे है जो इस प्राइस पॉइंट पर नहीं रहना चाहिए।

कंफ्यूज मत होइएगा क्योंकि Oppo f21 Pro और Oppo f21 Pro 5G दोनों अलग-अलग मोबाइल्स है। और इस पोस्ट में आप पढ़ रहें हैं। Oppo f21 Pro के बारे में ।

Oppo f21 Pro Price in india

Oppo f21 Pro का एक वैरिएंट इंडिया में लांच किया गया है।8GB+ 128GB इसकी कीमत अभी ₹22,999 है। लेकिन समय के साथ प्राइस चेंज भी हो सकता है। इसके लिए आप amazon पर लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते हैं।

Oppo f21 ProAmazon

Oppo f21 Pro : Specifications

DisplaySize – 6.43″,
Type – AMOLED,
Resolution – 1080×2400pixels,
Brightness – 600nits (peak)
Refresh Rate – 90Hz,
Pixel Density
268ppi,
Protection – Corning Gorilla Glass 5
Fingerprint – Under Display
Build QualityBack – Not Confirm
Front – Corning Gorilla Glass 5
Frame – Plastic
Weight – 175g
USB – Type C, 2.0
SD Card – yes
Audio Jack – Yes
PerformanceOS – Android 12, ColorOS12.1,
Chipset – Q.S.680 (6nm)
CPU – Kryo 265 Gold,Kryo 265 Silver, (4×2.4, 4×1.9) GHz
GPU -Adreno610
RAM Type – LPDDR4X
Storage Type – UFS 2.2
CameraRear Camera
64 MP,f/1.7,(wide),
2 MP,f/3.3,(microscope)
2 MP,f/2.4,(depth)
Front Camera -32MP, f/2.4
VideoRear Camera [email protected],
Front Camera [email protected]
Slow Motion
ConnectivityWifi – Dual band
NFC – No
Bluetooth – 5.1
USB – Type-C, 2.0
Storages128 GB
RAM8 GB
SensorAccelerometer,
Gyro,
Proximity,
Compass
Battery4500mAh,
33 Watts

Oppo f21 Pro : Display

Oppo f21 Pro मोबाइल का डिस्प्ले अच्छा है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz का दिया गया है। इस प्राइस पॉइंट पर 120hz का रहना चाहिए। डिस्प्ले में और जरूरी फ़ीचर्स अच्छा है।

जैसे AMOLED डिस्प्ले,अंडर फिंगरप्रिंट स्कैनर,कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन, डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400पिक्सेल का नार्मल है। पिक्सेल डेनसिटी 409ppi दिया गया है जो ठीक कहा जा सकता है।

Oppo f21 Pro का डिस्प्ले अच्छा ही कहा जा सकता है । प्राइस के अनुसार डिस्प्ले में कुछ दिक्कत नहीं है ।

Oppo f21 Pro : Build Quality

Oppo f21 Pro की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो रियर और फ्रेम प्लास्टिक (कॉन्फॉर्म नहीं) का बना है।

इस मोबाइल का वजन 175ग्राम है। इस मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सिम कार्ड दो लगा सकते हैं । मैक्रो SD भी लगा सकते हैं। यह मोबाइल 4G मोबाइल है। बैक साइड का डिजाइन थोड़ा आकर्षक लगता है।

oppo क मोबाइल का डिजानिंग वैसे भी बहुत अच्छा होता है।बिल्ड क्वालिटी औसत है।

Oppo f21 Pro : Performence

Oppo f21 Pro मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए qualcomm snapdragon 680 (6nm) चिपसेट दिया गया है ।

रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप का जिक्र कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है। स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 दिया गया है। कस्टम UI ColorOS12.1 दिया गया है।

oppo f21 Pro मोबाइल का परफॉर्मेन्स भी अच्छा मिलेगा लेकिन प्राइस के अनुसार चिपसेट देने में कंजूसी की गई है । प्राइस के अनुसार परफॉर्मेन्स का एक्सपेक्ट नहीं कर सकते हैं ।

Oppo f21 Pro : Camera

Oppo f21 Pro : Camera

Oppo का मोबाइल अपने कैमरा के लिए ही जाना जाता है।

रियर में तीन कैमरा दिया गया जिसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.7 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/3.3 अपर्चर वाला माइक्रोस्कोप कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया है। जो डिस्पोइन्ट करेगा। सेल्फी कैमरा में MX709 सेंसर यूज किया गया है। फोटोग्राफी फ़ीचर्स अच्छा है कुछ दिक्कत नहीं होगी।

Oppo f21 Pro : Video

Oppo f21 Pro के रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है । रियर और फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सेल का वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।

वीडियोग्राफी के लिए थोड़ी डिस्पोइन्ट होनी पर सकती है क्योंकि इस प्राइस पर कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज एस्टेब्लिशमेंट ) का ऑप्शन रहना ही चाहिए ।

Oppo f21 Pro : Connectivity

Oppo f21 Pro मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । wifi वर्शन कॉन्फॉर्म नहीं हैं । NFC नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। USB वर्जन 2.0 दिया गया है। IR पोर्ट (कॉन्फॉर्म नहीं) नहीं दिया गया है ।

कनेक्टिविटी औसत है। इस प्राइस पॉइंट पर कनेक्टिविटी सन्तोषजनक नहीं है।

Oppo f21 Pro : Battery

Oppo f21 Pro में 4500mAh की बैटरी दी गई है । 33 वाट्स का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया । बैटरी कैपिसिटी अच्छी है।

Oppo f21 Pro : Pros & Cons

ProsCons
● AMOLED डिस्प्ले दिया गया है ।
● डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
● कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।●3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है ।
● SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
● 4500mah की बैटरी दी गई है ।
●डिजाइन अच्छा है ।
● प्राइस बहुत ज्यादा है।
● चिपसेट बेहतर दिया जा सकता था।
● बैक में दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट और बैक कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
● कैमरा में OIS का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
● यह 5G मोबाइल नहीं है।
● रियर में दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Oppo f21 Pro मोबाइल नया मोबाइल है, Oppo की तरफ से, इस मोबाइल का सिर्फ एक ही वैरिएंट लांच किया गया है । मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा है लेकिन कुछ फ़ीचर्स डिस्पोइन्ट कर सकता है ।

Oppo f21 Pro मोबाइल का 8gb/128gb वैरिएंट का price 22,999 रुपैया रखा गया है । यहाँ सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है । आप 23K में मोबाइल खरीद रहें हैं । वैसे इतने प्राइस पॉइंट पर और भी कई इससे बेहतरीन मोबाइल्स मिल जायेंगे ।

Oppo f21 Pro : Conclusion

Oppo f21 Pro मोबाइल किसको लेना चाहिए और किसको नहीं लेना चाहिए । वैसे आपको Oppo के मोबाइल से बहुत प्यार है तो यह मोबाइल ले सकते हैं । लेकिन दूसरे कंपनी का मोबाइल इस प्राइस रेंज में इससे बेहतर मिल जाएगा ।

इस मोबाइल में दो चीज आपको आकर्षित कर सकता है ।

  1. पहला इस मोबाइल का डिजाइन
  2. और दूसरा फोटोग्राफी

वैसे oppo अपने कैमरा फोन के नाम से ही जाना जाता है। लेकिन वीडियोग्राफी के लिए इसलिए परफेक्ट नहीं है क्योंकि रियर में अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया है । साथ में इस प्राइस पॉइंट में OIS का सपोर्ट भी नहीं दिया गया है

Under 25000 Best Mobile

OnePlus CE2 5GAmazon
Samsung Galaxy M52Amazon

Oppo f21 Pro review : कौन सी बड़ी प्रॉब्लम है जानिए डिटेल में

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top