OPPO F21s Pro 5G Review in India in hindi, OPPO F21s Pro 5G specifications, Pros & Cons

Cons (खराबी)
- फिंगरप्रिंट अल्ट्रा-सोनिक नहीं दिया गया है।
- डॉल्बी-एटमॉस सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
- USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
- किसी भी कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।
- फ्रंट और बैक कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
- IR पोर्ट नहीं दिया गया है।
- रियर में दो कैमरा 2MP का दिया गया है।
- परफॉर्मेंस उतना खास नहीं है।
- फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है।
- प्राइस बहुत ज्यादा है।
Pros (अच्छाई)
- डिस्प्ले नॉर्मल दिया गया है।
- बैटरी 4500mAh की 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
चाइनीज कंपनी OPPO ने कुछ समय पहले ही इंडिया में दो मोबाइल्स लांच किया है। पहला है OPPO F21s Pro 5G और OPPO F21 Pro 4G.
चलिये आज हम OPPO F21s Pro 5G के बारे में डिटेल से जानते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :- iQoo 9T 5G मोबाइल रिव्यु, कमियों को देख कर ही खरीदे
Display
OPPO F21s Pro 5G की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है।
पिक्सेल डेनसिटी 409ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश नार्मल (60Hz) का दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स दिया गया है।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो Schott Xensation Glass दिया गया है। फिंगर प्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है।
डिस्प्ले स्पेसिफ़िकेशन्स में कुछ कमी है। जैसे ब्राइटनेस सिर्फ 600निट्स है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट नार्मल दिया गया है।फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर अल्ट्रा-सोनिक नहीं है। डिस्प्ले औसत क्वालिटी का कहा जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :- Google Pixel 6A 5G मोबाइल का रिव्यु ,कैमरा तो कमाल का है।
Build Quality & Design
OPPO F21s Pro 5G के बैक साइड में प्लास्टिक यूज किया गया है। फ्रंट में Schott Xensation Glass और फ्रेम भी प्लास्टिक का यूज किया गया है। यह फ़ोन IPX4 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।
OPPO F21s 5G फोन का वजन 173 ग्राम के लगभग है। मोबाइल का थिकनेस 7.5mm का है । SD कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। ये कन्फर्म नहीं है कि ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है या नहीं।
इस फ़ोन की बिल्ड-क्वालिटी उतनी खास नहीं है। बैक साइड प्लास्टिक ही है। स्पीकर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें :- Nothing Phone (1) रिव्यु ,कंपनी का पहला यूनिक डिजाइन वाला फ़ोन
Performance
OPPO F21s Pro 5G फ़ोन में परफॉर्मेन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है यह चिपसेट 6mm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।
इस फोन में स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI ColorOS 12 दिया है।
मोबाइल का परफॉर्मेंस ठीक है। लेकिन यह मोबाइल परफॉर्मेंस वाला मोबाइल बिल्कुल भी नहीं है। Snapdragon 695 चिपसेट 15K के अंदर वाला फोन में देना चाहिए ।
इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE Lite 5G रिव्यु उतना बेस्ट भी नहीं है।
Camera
OPPO F21s Pro 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है।
पहला 64 MP का f/1.7 अपर्चर वाला Camera दिया गया है।
दूसरा और तीसरा 2-2 MP का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है। किसी भी कैमरा में OIS सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा दिया है ।

कैमरा सेटअप मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा नहीं देना चाहिए । किसी भी कैमरा में OIS सपॉर्ट नहीं दिया गया है। इस प्राइस पर OIS सपॉर्ट कम से कम मुख्य कैमरा में देना चाहिए ।
Video
OPPO F21s Pro 5G के रियर और फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30fps रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह बहुत डिस्पोइन्ट करने वाली बात है। वैसे OPPO के Phones कैमरा और कैमरा फ़ीचर्स के बारे में ही जाना जाता है।
किसी भी स्मार्टफोन में इस प्राइस रेंज में 4K video 60fps पर रिकॉर्ड करने का ऑप्शन देना चाहिए। इस मोबाइल फ़ोन में सिर्फ 1080p वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया गया है।
Battery
OPPO F21s Pro 5G मोबाइल में 4500mAh की बैटरी और 33W का वायर फ़ास्ट चार्जर सपॉर्ट दिया गया है। 15 मिनट में 31% और 63 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा।
बैटरी और चार्जर अच्छा दिया गया है। ज्यादा mAh की बैटरी से फ़ोन का वजन भी बढ़ जाता है। और मोबाइल का मोटाई भी बढ़ जाता है।
Connectivity
OPPO F21s Pro 5G मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। USB Type-C (2.0) दिया गया है।
NFC भी दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 और Wifi 802.11 a/b/g/n/ac ड्यूल बैंड दिया गया है। IR पोर्ट नहीं भी दिया गया है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मोबाइल में अच्छे टॉप क्लास का कनेक्टिविटी दिया गया है। नार्मल कनेक्टिविटी दी गई है।
Sensors
सेंसर की बात करें तो OPPO F21s Pro 5G में एक्सीलरोमीटर, कंपास, गयरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी दिया गया है।
इस मोबाइल में सभी जरूरी सेंसर दिया गया है। कोई खास सेंसर नहीं दिया है।
OPPO F21s Pro 5G Price in India
OPPO F21s Pro 5G का दो कलर वैरिएंट के साथ इंडिया में लांच किया है। साथ में तीन रैम वैरिएंट और दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ लांच किया गया है।
- 8GB/128GB – Rs 25,999
इस मोबाइल को Amazon के माध्यम से खरीद सकते हैं और OPPO के ऑफिसियल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
OPPO F21s Pro 5G : Conclusion
मेरे अनुसार यह मोबाइल इस प्राइस पर कुछ खास नहीं है। अगर 15000 के नीचे रहता तो इस मोबाइल के बारे में सोचा जा सकता था। जिस तरह का फ़ीचर्स दिया गया उससे अच्छा फ़ीचर्स वाला मोबाइल iQoo Z6 का है Samsung के भी मोबाइल में इस प्राइस पर अच्छे कैमरा और परफॉर्मेंस वाला फ़ोन मिल जाएगा ।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera