Oppo की तरफ से एक नया मोबाइल Oppo F23 इंडिया में बहुत जल्द लांच होगा। खास बात यह है कि Oppo Reno 8T मोबाइल ही इंडिया में Oppo F23 बनकर इंडिया में आएगा।
आपके जानकारी के लिए बता दूं Oppo ने इंडिया में Oppo Reno 8 सीरीज के बाद Oppo Reno 9 सीरीज को इंडिया में लांच नहीं किया है। अब डायरेक्ट Oppo Reno 10 सीरीज ही इंडिया में लांच होगा। चलिये जानते हैं डिटेल में Oppo F23 मोबाइल के बारे में।
इस मोबाइल का कुछ लीक्स और स्पेक्स सामने आया है। एक टिप्सर पारस गुगलानी ने ही दवा किया है Oppo Reno 8T मोबाइल इंडिया में Oppo F23 5G के रूप में आएगा। खास बात यह है कि Oppo F23 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया जाएगा और 67W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाएगा।
Oppo Reno 8T 5G वैरिएंट को इंडिया और ग्लोबल मार्केट में Oppo F23 5G के रूप में पेश किया जाएगा । और Oppo Reno 8T 4G को F23 4G के रूप में पेश किया जाएगा। Oppo F23 4G में Mediatek Helio G99 चिपसेट दिया जा सकता है। और 5G वैरिएंट और 4G वैरिएंट के डिज़ाइन में भी उतना अंतर देंखने को नहीं मिलेगा। 5G वैरिएंट के फ्रंट के ऊपर सेंटर में पंच होल दिया जाएगा और इसका डिस्प्ले कर्व आ सकता है। वहीं 4G वैरिएंट का डिस्प्ले फ्लैट देंखने को मिलेगा और पंच होल कट साइड में ऊपर कोने में दिखाई देगा।

Oppo Reno F23 5G स्पेसिफ़िकेशन्स (अपेक्षित)
Oppo F23 5G मोबाइल में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है।
वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया जा सकता है। अधिकतम 8gb रैम हो सकती है। रैम टाइप LPDDR4X हो सकता है।
कैमरा की बात करें तो Oppo F23 5G के रियर में तीन कैमरा दिया जा सकता है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का हो सकता है। वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है। और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सेल का ही हो सकता है। रियर में एक फ़्लैश लाइट भी देखने को मिल जाएगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है।
Oppo F23 5G में बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। दूसरे फ़ीचर्स समान्य ही हो सकता है।
नए स्मार्टफोन Oppo F23 5G मोबाइल कब लांच होगा इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस मोबाइल को कई प्रमाणन साइट से पहले ही प्रमाणपत्र भी मिल चुका है।
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स