Oppo Find N2 Flip मोबाइल लांच कन्फर्म ऐसे फ़ीचर्स मेलेगें

Oppo की तरफ से Oppo Find N2 Flip मोबाइल 15 फरवरी को ग्लोबली लांच किया जाएगा । ऐसा कंपनी ने ऑफिसियल रूप से कन्फर्म कर दिया है। यह मोबाइल इंडिया में भी लांच किया जाएगा। 

Oppo Find N2 Flip upcoming mobile

Oppo Find N2 Flip मोबाइल का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स कन्फर्म भी हो चुका है । जैसे मुख्य डिस्प्ले 6.8 इंच का E6 AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट FHD+ रेसोल्यूशन के साथ दिया जाएगा। वहीं कवर डिस्प्ले की बात करें तो 3.26 इंच का दिया जाएगा। 

Oppo Find N2 Flip में Mediatek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया जाएगा। ये भी कन्फर्म ही हो चुका है। अगर कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX890 सेंसर के साथ OIS सपॉर्ट के साथ दिया जा सकता है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है।

बैटरी की बात करें तो 4300mAh का दिया जाएगा। चार्जर की बात करें तो 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। पूरे मोबाइल का वजन 191 ग्राम के आसपास हो सकता है।

source :-

मोबाइल रिव्यु :-

मोबाइल कंपेरिजन :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top