OPPO Reno 8 Lite : को लांच कर दिया गया है। काफी अच्छे फ़ोन्स है ये । अच्छा फ़ीचर्स भी दिया गया है।
हाईलाइट
- OPPO Reno 8 Lite में qualcomm snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है ।
- ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
- OPPO Reno 8 Lite में और भी फ़ीचर्स दिया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:- POCO X4 GT बहुत जल्द आ रहा है सभी कंपनियों को धूल चटाने
Oppo हरेक महीना दुनिया के किसी न किसी देश में एक मोबाइल लांच कर रहा होता है । वैसे अभी के समय में सभी मोबाइल्स कंपनियां एक नीति अपनाती है रिब्रांड है ।
OPPO Reno 8 Lite मोबाइल OPPO Reno 7 Lite का सक्सेसर है । और ये मोबाइल भी एक रिब्रांड मोबाइल ही है ।
OPPO Reno 8 Lite को स्पेन में लांच किया गया है । OPPO Reno 8 Lite OPPO Reno 8 सीरीज का चौथा फ़ोन है। इससे पहले इस सीरीज में Reno 8 ,Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ लांच किया जा चुका है।
इन्हें भी पढ़ें:-गेमिंग फ़ोन Asus ROG 6 एक नए फ़ीचर्स के साथ इस तारीख को लांच होगा
OPPO Reno 8 Lite 5G specifications
OPPO Reno 8 Lite 5G मोबाइल में 6.43 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल का दिया गया है। डिस्प्ले पैनल के लिए AMOLED पैनल यूज किया गया है। रेफ्रिश रेट नॉर्मल (60Hz) ही दिया गया है।
OPPO Reno 8 Lite 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। इस मोबाइल में 8gb रैम और 128gb स्टोरेज वैरिएंट मिलता है।
खास बात यह है कि OPPO Reno 8 Lite 5G मोबाइल में माइक्रो SD कार्ड भी लगाने का ऑप्शन दिया है। रैम एक्सपेंशन का भी ऑप्शन मिलता है 5GB तक आप रैम मेमोरी को एक्सपेंड कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें:-Vivo T2x लांच 6000mAh की बैटरी और ऐसे फ़ीचर्स दिया गया है
OPPO Reno 8 Lite 5G मोबाइल में 4500mAh की बड़ी बैटरी और 33 वॉट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
OPPO Reno 8 Lite 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है । मैन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दिया गया है । दूसरा और तीसरा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो डेप्थ और मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिये 3.5mm ऑडियो जैक ,NFC, ब्लूएटूथ 5.1 ,USB Type-C पोर्ट दिया गया है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है । वैसे ये मोबाइल एमोलेड पैनल के साथ आता है इसमें फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर दिया जा सकता था ।
IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ यह मोबाइल आता है। जो डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस है। इस मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 दिया गया है और कस्टम UI Color OS12 आउट ऑफ बॉक्स दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-iQoo Neo 6 Review :क्या सच में कंपनी का दावा सही है!
OPPO Reno 8 Lite 5G Mobile Price
OPPO Reno 8 Lite 5G मोबाइल के एक वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट के साथ स्पेन में लांच किया गया है । वहां की प्राइस की बात करें तो EUR 429 (लगभग Rs 35,500) रखा गया है।
यह मोबाइल दो कलर वैरिएंट के साथ आता है । ब्लैक आउट रेनबो.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर