लॉन्च से पहले OPPO Reno 9, 9 Pro, 9 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक्स, जनिये डिटेल से

OPPO की तरफ से OPPO Reno 9 सीरीज की जोर से तैयारी हो रही है। टिप्सर DigitalChatStation ने कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स को लीक किया है। चलिये देखते हैं क्या फ़ीचर्स मिलने वाला है। 

Oppo reno 9 pro leaks

इससे पहले OPPO Reno 8 सीरीज बहुत लोकप्रिय हुआ था। Reno 8 को आगे बढ़ते हुए Reno 9 सीरीज को लांच किया जाएगा। 

इन्हें पढ़ें :- Vivo का Super Camera फोन का लांच से पहले स्पेक्स लीक्स

Reno 9 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच हो सकते हैं। OPPO Reno 9, OPPO Reno 9 Pro और OPPO Reno 9 Pro+.लीक्स की माने तो इसी महीने के लास्ट तक OPPO Reno 9 सीरीज को चीन में लांच किया जा सकता है। 

Reno 9 सीरीज में Qualcomm और Mediatek दोनों के कंपनियों का चिपसेट दिया जा सकता है। इंडिया में यह सीरीज कब लांच होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

हो सकता है अगले साल 2023 के शुरुआत में इंडिया में भी लांच किया जाए। तो चलिए देखते हैं इन मोबाइल्स का स्पेसिफ़िकेशन्स जो लीक्स के माध्यम से पता चला है।

तीनों मोबाइल्स में कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स एकसमान होने वाला है। जैसे Reno 9, Reno 9 Pro, Reno 9 Pro+ में 6.7 इंच FHD+ रेसॉल्युशन वाला OLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा।

10 सभी का डिस्प्ले 10 बिट सपोर्टेड हो सकता है। डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। सभी का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का मिल जाएगा। 

इन्हें पढ़ें :- 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 10 5G हुआ लांच : जनिये कीमत और फ़ीचर्स

OPPO Reno 9 Specifications (अपवाह)

लीक्स की माने तो OPPO Reno 9 में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया जाएगा। यह चिपसेट थोड़ा पुराना चिपसेट है लेकिन अच्छे चिपसेट की कैटेगरी में आता है। 

रियर कैमरा की बात करें तो तीन सेटअप हो सकता है कैमरा का जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल और दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है। 

बैटरी की बात करें तो 4500mAh और 67W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

इन्हें पढ़ें :- OnePlus का ये नया मोबाइल सभी को नीचे कर देगा जानिए फीचर्स और लांच डेट

OPPO Reno 9 Pro Specifications (अपवाह)

OPPO Reno 9 Pro में Mediatek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो रियर में दो कैमरा सेटअप किया जा सकता है।

पहला 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX890 सेंसर वाला कैमरा दिया जा सकता है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।

जो अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ आ सकता है। बैटरी की बात करें तो 4500mAh का और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:- 150W का फ़ास्ट चार्जर और फीचर्स के साथ realme GT Neo 5 होगा लांच जानिए स्पेक्स

OPPO Reno 9 Pro+  Specifications (अपवाह)

OPPO Reno 9 Pro में Qualcomm Sbapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा सेटअप किया जा सकता है।

पहला 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX890 सेंसर वाला कैमरा दिया जा सकता है। इस कैमरा में OIS सपॉर्ट भी दिया जा सकता है।

दूसरा 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है। जो अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ आ सकता है। तीसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी की बात करें तो 4700mAh का और 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

Reno 9 और Reno 9 Pro  में कंपन रोटर मोटर और 9 Pro+ में X-axis लीनियर मोटर दिया जा सकता है।

9 और 9 Pro की मोटाई 7.19mm हो सकता है। और वजन 174 ग्राम के आसपास हो सकता है। वहीं pro + की मोटाई 7.9mm और वजन 192 ग्राम हो सकता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top