लांच से पहले जनिये OPPO Reno 9 का स्पेसिफ़िकेशन्स

OPPO का OPPO Reno 9 मोबाइल लांच होने वाला है। लेकिन लांच से पहले ही इस मोबाइल का पूरा स्पेसिफ़िकेशन्स लीक हो गया है। तो चलिये हम आपको डिटेल में OPPO Reno 9 के फ़ीचर्स के बारे में बताते हैं।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले OPPO Reno 8 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था। अब OPPO Reno 9 स्मार्टफोन Reno 8 का स्थान लेगा ।

नया लीक इस मोबाइल के डिस्प्ले के बारे में खुलासा करता है। नए लीक के अनुसार OPPO Reno 9 का डिस्प्ले OLED पैनल के साथ FHD+ रेसोल्यूशन और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। यह लीक टिप्सर मुकुल शर्मा ने Weibo पर डिजिटल चैट स्टेशन के माध्यम से शेयर किया है।

Oppo reno 8 series

OPPO Reno 9 Specifications (लीक्स)

लीक के मुताबिक OPPO Reno 9 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 2412×1080 पिक्सेल रेसॉल्युशन वाला 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले देगा।

डिस्प्ले फोल्डेड मिल सकता है और ऊपर सेंटर में पंच होल कट देंखने को मिल सकता है। और चिपसेट की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 778G दिया जा सकता है। खास बात यह है कि 12GB तक का रैम दिया जा सकता है।

कैमरा के बारे में उतनी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है यह लीक्स का कहना है। रियर में मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दिया ज सकता है और मुख्य कैमरा सेंसर Sony IMX709 हो सकता है।

बैटरी की बात करें तो 4500mAh और 67W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है। OPPO Reno 9 सीरीज में दो स्मार्टफोन OPPO Reno 9 और OPPO Reno 9 Pro लांच हो सकता है। जो पहले लांच हुए स्मार्टफोन क्रमशः OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro का जगह लेगा ।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top