POCO ने इंडिया में POCO C50 मोबाइल को लांच कर दिया है। POCO की तरफ से यह सबसे सस्ती मोबाइल है। 2GB/32GB का प्राइस Rs6249 (छह हजार दो सौ उनचास) और 3GB/32GB का प्राइस Rs6999 (छह हजार नौ सौ निन्यानवे) रखा गया है। POCO C50 को 10 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा।

POCO C50 का स्पेसिफ़िकेशन्स
POCO C50 में 6.52 इंच का IPS LCD, 720×1600 पिक्सेल का डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 269ppi दिया गया है। POCO C50 मोबाइल का वजन 192 ग्राम और 9.1mm की मोटाई है। डिस्प्ले का ब्राइटनेस लगभग में 400 निट्स दिया गया है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो POCO C50 में Media MT6761 Helio A22 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 12nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 का Go एडिशन दिया गया है। मोबाइल में eMMC 5.1 स्टोरेज टाइप दिया गया है। POCO C50 में दो रैम वैरिएंट 2GB और 3GB दिया गया है। और 32GB का स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो POCO C50 के रियर में दो कैमरा 8 मेगापिक्सेल और 0.08 मेगापिक्सेल का दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
POCO C50 में SD कार्ड का एक स्लॉट और दो सिम लगाने का स्लॉट दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है जिससे इयरफोन लगा कर गाने और वीडियो का साउंड सुन सकते हैं। ब्लूएटूथ 5.0 वर्शन दिया गया है। wifi भी दिया गया है। FM रेडियो भी दिया गया है। FM रेडियो में रेकॉर्डिंग का भी ऑप्शन मौजूद है। microUSB 2.0 पोर्ट दिया गया है जिससे आप मोबाइल को चार्ज कर सकेंगे।
POCO C50 में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो मोबाइल के पीछे मिल जाएगा। बैटरी की बात करें तो 5000mAh की दी गई है। और 10W का चार्जर दिया गया है। इस चार्जर से इस मोबाइल को चार्ज करने में बहुत समय लग जायेगा। वैसे भी फ़ास्ट चार्जर सपॉर्ट नहीं करता है।
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!