Poco ने इंडिया में कुछ दिन पहले ही Poco C50 को लांच किया है। एक नई विश्वसनीय स्रोत के अनुसार कंपनी इसी सीरीज में इससे बेहतर मोबाइल लांच किया जाएगा। जिसका नाम Poco C55 हो सकता है।
Kacper Skrzypek के मुताबिक Poco की तरफ से नया मोबाइल Poco C55 नाम से लांच कर सकती है। खास बात यह है कि यह मोबाइल Redmi 12C का रब्रांडेड मोबाइल होगा। Redmi 12c को 31 दिसंबर को चीन में लांच किया था।
टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया है कि Redmi 12C को ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। इसका दो वर्शन होगा । एक जिसमें NFC होगा और दूसरा जिसमें NFC नहीं होगा। टिप्सर ने यह भी कहा है। Poco C55 में NFC नहीं दिया जाएगा।
अगर Poco C55 की सेप्सिफिकेशन्स की बात करें तो टिप्सर के अनुसार इस मोबाइल का सेप्सिफिकेशन्स Redmi 12C के जैसा ही हो सकता है। बैक साइड के डिज़ाइन में अंतर देंखने को मिल सकता है।

Poco C55 Specifications (अपेक्षित)
Poco C55 की डिस्प्ले की बात करें तो 6.71 इंच HD+ रेसोल्यूशन वाला LCD पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया ज सकता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल जाएगा।
फिंगर स्कैनर रियर पैनल में मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो रियर में एक कैमरा 50MP का दिया जा सकता है। और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है।
मोबाइल में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने को मिल जाएगा। बैटरी की बात करें तो 5000mAh की और 10W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है।
इंडिया में बेसिक मोबाइल्स (5000 के आसपास) में सिर्फ परफॉर्मेंस की कमी होती है। अगर इस प्रोसेसर के साथ 5000 के आसपास में Poco C55 लांच होता है तो काफी अच्छा हो सकता है।
[Source 1 ]
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स