सिर्फ इतने प्राइस पर गेमिंग फोन POCO C55 होगा लांच, जनिये स्पेक्स

POCO का नया मोबाइल POCO C55 बहुत जल्द इंडिया में लांच किया जाएगा। इस मोबाइल का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर देखा गया है। POCO C55 मोबाइल बेसिक लेवल का अच्छा 4G मोबाइल होगा जिसमें गेमिंग भी कर सकेंगे साथ में मोबाइल चलाने में कोई लग्गिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा। लीक्स का कहना है। POCO C55 मोबाइल Redmi 12C का रिब्रांडेड होगा। 

चलिये देखते हैं। फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज से कौन-कौन सी जानकारी सामने आई है। 

poco x5 pro 5g

POCO C55 Specifications (अपेक्षित)

POCO C55 मोबाइल में 6.71 इंच का HD प्लस रेसोल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इस मोबाइल का अधिकतम ब्राइटनेस 500 nits होगी।

POCO C55 में परफॉर्मेंस की बात करें तो Mediatek Helio G85 चिपसेट दिया जा सकता है। जो प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छे मोबाइल हो सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो POCO C55 मोबाइल के रियर में एक ही कैमरा सेटअप होगा जो 50MP का होगा। वहीं फ्रंट में 5 MP का कैमरा होगा। 

बैटरी की बात करें तो POCO C55 मोबाइल में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी। लेकिन 10W का ही चार्जर होगा। अगर 10W के चार्जर से इस मोबाइल को चार्ज करेंगे तो बहुत समय लगेगा। जो थोड़ा निराश कर सकता है।

5000 रुपैया के आसपास वाले बहुत सारे मोबाइल्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया जाता है। लेकिन POCO C55 मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वहीं मैक्रो USB दिया जाएगा। TYPE C नहीं होगा।

source :-

मोबाइल रिव्यु :-

मोबाइल कंपेरिजन :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top