POCO F4 5G specifications, POCO F4 5G Price in india , POCO F4 5G Pros & Cons चलिये जानते हैं डिटेल में ।
हाईलाइट
- POCO F4 5G इंडिया में लांच।
- 4500mAh की बैटरी दी गई है।
- Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है।

POCO ने 24 जून 2022 को इंडियन फ़ोन मार्केट में POCO F4 5G मोबाइल को लांच कर दिया। अगर आप 35000 के रेंज में POCO का ही मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं । तो आप खरीद सकते हैं। गेमिंग सेंट्रिक फ़ोन है। कैमरा फ़ीचर्स बहुत ज्यादा मिल जाता है । लेकिन कैमरा फ़ोन नहीं है इससे बेहतर कैमरा वाला मोबाइल इस प्राइस पर मिल जायेंगे ।
POCO F4 5G मोबाइल गेमिंग में 60% ,कैमरा में 50℅ , डिज़ाइन, बिल्ड क्वालिटी , कनेक्टिविटी में 70% वाला मोबाइल है।
POCO F4 5G को प्योर गेमिंग या प्योर कैमरा फ़ोन नहीं कह सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- Tecno Pova 3 : इंडिया में हुआ लांच जनिये प्राइस और मुख्य फ़ीचर्स
POCO F4 5G Specification
POCO F4 5G का प्रोसेसर अच्छा है साथ में रैम टाइप, स्टोरेज टाइप और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट मोबाइल के परफॉर्मेन्स बूस्ट करने में सहायक है।
Display
POCO F4 5G में 6.67 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन , FHD+, 2400×1080 pixel रेसोल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है, जो अडेप्टिव है। टच सैंपलिंग रेट 360Hz का दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 5 दिया गया है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है। फ्रंट में बहुत छोटा पंच होल दिया गया है जो सेंटर में है।
Build Quality
POCO F4 5G में दो सिम स्लॉट दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है। मोबाइल की मोटाई 7.7mm है। वजन की बात करें तो 195 ग्राम का है। मैक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। फ्रंट में C.G.G 5 दिया गया है। बैक साइड भी गिलास का बना हुआ है। फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है। ऊपर में IR ब्लास्टर दिया गया है। ड्यूल सटोरियों स्पीकर दिया गया है।
इन्हें भी पढ़े :- Samsung Galaxy F13 इंडिया में लांच, रिव्यु, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
Performence
POCO F4 5G में परफॉर्मेन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 दिया गया है साथ में कस्टम UI MIUI 13 बॉक्स के बाहर दिया गया है।
Camera
POCO F4 5G के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला, 64 मेगापिक्सेल का f/1.79 अपर्चर वाला OIS सपॉर्ट भी दिया गया है। दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा जो 119 डिग्री वीडियो कैप्चर करता है। और तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का वाला कैमरा दिया गया है।
Video
POCO F4 5G मोबाइल के रियर कैमरा से 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।लेकिन सेल्फी कैमरा से सिर्फ 1080 पर ही रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
Connectivity
POCO F4 5G की कनेक्टिविटी की बात करें 5G का 10 बैंड के साथ आता है। wifi 6, ब्लूएटूथ 5.2 दिया गया है। दोनों स्लॉट में 5G सिम लगा सकते हैं। NFC दिया गया है। IR ब्लास्टर दिया गया है। X-एक्सिस लीनियर मोटर भी दिया गया है। USB Type-C (2.0) दिया गया है। यह मोबाइल IP53 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। नोटिफिकेशन लाइट नहीं है।
Battery
बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल में 4500mAh की बैटरी दिया गया है। 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 0-100 प्रतिषत चार्ज होने में करीब 40 मिनट का समय लगता है।
इन्हें भी पढ़ें:- बजट प्राइस पर Realme का बेस्ट फ़ोन लांच, जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
POCO F4 5G Price in india
POCO F4 5G मोबाइल एक रैम वैरिएंट के साथ आता है।
- 6GB/128GB -Rs 27999
- 8GB/128GB -Rs 29999
- 12GB/256GB -Rs 33999
तत्काल आफर के तहत इस मोबाइल का प्राइस
- 6GB/128GB -Rs 23999
- 8GB/128GB -Rs 25999
- 12GB/256GB -Rs 29999
POCO F4 5G का पहला सेल 27 जून को ईकॉमर्स साइट फ्लिप्कार्ट पर किया जाएगा ।
POCO F4 5G Pros & Cons
POCO F4 5G एक नार्मल मोबाइल है जिसमें बैटरी बहुत बड़ी दी गई है । लेकर चार्जर कम वाट्स का दिया गया है । इस चार्जर से मोबाइल को फुल चार्ज करने में काफी समय लगेगा।
Cons (खराबी)
- POCO F4 5G में फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में दिया गया है।
- रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
- सिर्फ एक मैन कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।
- फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो ही रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
- प्राइस थोड़ा ज्यादा ही है।
- SD कार्ड नहीं दिया गया है।
- 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
Pros(अच्छाई)
- LPDDR5 रैम टाइप और UFS3.1 स्टोरेज टाइप दिया गया है।
- डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स अच्छा है।
- बैक साइड गिलास का बना हुआ है।
- मल्टीमीडिया ,गेमिंग अच्छी कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर