Poco ने poco f4 में 5G सपॉर्ट के लिए अपडेट जारी किया है, ऐसे करें डाउनलोड

Poco ने अपने मोबाइल POCO F4 में 5G सपॉर्ट के लिए अपडेट जारी किया है ऐसे करे डाउनलोड ।

Poco ने फाइनली Poco F4 मोबाइल में Android 13 अपडेट दिया है इसके साथ Jio 5G नेटवर्क सपॉर्ट भी दिया गया है।

Poco F4 मोबाइल को अपडेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग पर जाएं उसके बात सॉफ्टवेयर अपडेट या फ़ोन अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद मोबाइल को अपडेट करें । अपडेट होने के बाद मोबाइल बूट होगा उसके बाद Android 13 का अपडेट हो जाएगा। 

Poco f4 mobile android 13 update

अपडेट करने से पहले बैटरी को फूल चार्ज कर ले उसके बाद अपडेट करें install होने में 15 मिनट से आधे घंटे तक का समय लग सकता है।

Poco F4 को पिछले साल 2022 में में लांच किया गया था। इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 870 5G चिपसेट दिया गया है जो 7nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ चिपसेट है। इस मोबाइल का प्राइस 25k के आसपास है। 

इस मोबाइल में 3.5mm ऑडियो जैक और SD कार्ड सपॉर्ट नहीं मिलता है। मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। और फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बॉटम पर मोबाइल के फ्रेम पर दिया गया है। 4500mAh की बैटरी और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है।

source :-

मोबाइल रिव्यु :-

मोबाइल कंपेरिजन :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top