सबसे पहले poco M3 इंडिया में लांच हुआ था उसके बाद redmi 9 पावर और अब realme narzo 30A । ये तीनों मोबाइल्स का प्राइस लगभग एक जैसा ही है लेकिन बहुत कंफ्यूजन पैदा हो गया है इन तीनों मोबाइल्स को लेकर । तो आज के इस आर्टिकल में हम तीनों मोबाइल्स का कंपेरिजन बताएँगे ।
Poco M3 vs Realme narzo 30A
Contents
Poco M3 | फ़ीचर्स | Realme narzo 30A |
6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 | डिस्प्ले | 6.5 इंच, IPS LCD, 270PPI, 720×1600 पिक्सेल |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.1 | कैमरा | रियर कैमरा 13mp,f/2.2, 2mp,f/2.4, फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
Qualcomm snapdragon 662 | परफॉर्मेंस | Mediatek helio G 85 |
6000mah , 18 वाटस फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
6gb/64gb, 6gb/128gb | वैरिएंट | 3gb/32gb, 4gb/64gb, |
10999 11999 | प्राइस | 8999 9999 |

- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Poco m3 और realme narzo30A दोनों मोबाइल्स नया ही है । दोनों कंपनी अपनी टीज में पहले ही बता दिया था कि ये गेमिंग मोबाइल है ।
दोनों मोबाइल्स के डिस्प्ले पैनल और डिस्प्ले साइज बराबर ही है । लेकिन डिस्प्ले में और फ़ीचर्स जैसे रेसोल्यूशन poco m3 का बेस्ट आता है । पिक्सेल डेनसिटी भी poco m3 का अच्छा है । poco m3 में गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है ।
इसलिए कह सकते हैं डिस्प्ले के मामले में poco m3 अच्छा है realme narzo 30A की तुलना में ।
कैमरा की बात करें तो poco m3 के रियर में तीन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड कैमरा ,2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा और ,2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.1 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
Realme narzo 30A के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । 13 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड कैमरा , 2 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
Poco m3 का कैमरा अच्छा है । realme narzo 30A की तुलना में ।
परफॉर्मेंस की बात करें तो । poco M3 में qualcomm snapdragon 662 प्रॉसेसर दिया गया है ।
यह प्रोसेसर 11 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
CPU की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2GHz मिलता है । और CPU कोर टाइप Kryo 260 दिया गया है ।
Realme narzo 30A में mediatek helio G85 प्रोसेसर दिया गया है ।
यह प्रोसेसर 12 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । CPU की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2GHz मिलता है । और CPU की कोर टाइप की बात करें तो Cortex A55 दिया गया है ।
प्रोसेसर के मामले में realme narzo 30A बेस्ट है ।
बैटरी दोनों मोबाइल्स में 6000mah की दी गई है और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
Poco m3 में बहुत सारे वैरिएंट मिल जाता है । 6gb रैम और 128gb स्टोरेज वैरिएंट भी मिलता है । realme narzo 30A में सिर्फ दो वैरिएंट दिया गया है 3gb/32gb और 4gb/64gb ।
Poco m3 वैरिएंट और प्राइस के मामले में realme narzo 30A से अच्छा है ।
Redmi 9 power vs Realme narzo 30A
Redmi 9 power | फ़ीचर्स | Realme narzo 30A |
6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 | डिस्प्ले | 6.5 इंच, IPS LCD, 270PPI, 720×1600 पिक्सेल |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 8 mp, f/2.2 , 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 | कैमरा | रियर कैमरा 13mp,f/2.2, 2mp,f/2.4, फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
Qualcomm snapdragon 662 | परफॉर्मेंस | Mediatek helio G 85 |
6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
4gb/64gb, 4gb/128gb, | वैरिएंट | 3gb/32gb, 4gb/64gb, |
11032 13790 | प्राइस | 8999 9999 |
Redmi 9 power मोबाइल poco M3 से एक कदम आगे है । redmi 9 power के रियर में चार कैमरा दिया गया है । एक फ़ीचर्स जो poco को थोड़ा आगे कर देता है । वह आगे बताएँगे । यहाँ पर कहना चाहूंगा कि redmi 9 power मोबाइल बहुत अच्छा है कैमरा के मामले में realme narzo 30A की तुलना में । realme narzo 30A का प्रोसेसर थोड़ा सा अच्छा आता है । आपको बता दें कि अब realme के मोबाइल में भी बलोटबैयर (विज्ञापन) देखने को मिलता है । और redmi में तो पहले से ही दिया जाता है । पोको में नहीं मिलता है ।
Poco M3 vs Redmi 9 power
Poco M3 | फ़ीचर्स | Redmi 9 power |
6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 | डिस्प्ले | 6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.1 | कैमरा | रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 8 mp, f/2.2 , 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
Qualcomm snapdragon 662 | परफॉर्मेंस | Qualcomm snapdragon 662 |
6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
6gb/64gb, 6gb/128gb | वैरिएंट | 4gb/64gb, 4gb/128gb, |
10999 11999 | प्राइस | 11032 13790 |
Redmi 9 power और poco M3 दोनों में एक समान फ़ीचर्स दिया गया है । सिर्फ कैमरा के मामले में redmi 9 पावर Poco M3 से अच्छा है । और रेडमी के मोबाइल में फालतू के विज्ञापन देखने को मिलता है लेकिन Poco M3 में विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है ।