सबसे पहले poco M3 इंडिया में लांच हुआ था उसके बाद redmi 9 पावर और अब realme narzo 30A । ये तीनों मोबाइल्स का प्राइस लगभग एक जैसा ही है लेकिन बहुत कंफ्यूजन पैदा हो गया है इन तीनों मोबाइल्स को लेकर । तो आज के इस आर्टिकल में हम तीनों मोबाइल्स का कंपेरिजन बताएँगे ।
Poco M3 vs Realme narzo 30A
Poco M3 | फ़ीचर्स | Realme narzo 30A |
6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 | डिस्प्ले | 6.5 इंच, IPS LCD, 270PPI, 720×1600 पिक्सेल |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.1 | कैमरा | रियर कैमरा 13mp,f/2.2, 2mp,f/2.4, फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
Qualcomm snapdragon 662 | परफॉर्मेंस | Mediatek helio G 85 |
6000mah , 18 वाटस फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
6gb/64gb, 6gb/128gb | वैरिएंट | 3gb/32gb, 4gb/64gb, |
10999 11999 | प्राइस | 8999 9999 |

- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
Poco m3 और realme narzo30A दोनों मोबाइल्स नया ही है । दोनों कंपनी अपनी टीज में पहले ही बता दिया था कि ये गेमिंग मोबाइल है ।
दोनों मोबाइल्स के डिस्प्ले पैनल और डिस्प्ले साइज बराबर ही है । लेकिन डिस्प्ले में और फ़ीचर्स जैसे रेसोल्यूशन poco m3 का बेस्ट आता है । पिक्सेल डेनसिटी भी poco m3 का अच्छा है । poco m3 में गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है ।
इसलिए कह सकते हैं डिस्प्ले के मामले में poco m3 अच्छा है realme narzo 30A की तुलना में ।
कैमरा की बात करें तो poco m3 के रियर में तीन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड कैमरा ,2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा और ,2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.1 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
Realme narzo 30A के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । 13 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड कैमरा , 2 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है । फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
Poco m3 का कैमरा अच्छा है । realme narzo 30A की तुलना में ।
परफॉर्मेंस की बात करें तो । poco M3 में qualcomm snapdragon 662 प्रॉसेसर दिया गया है ।
यह प्रोसेसर 11 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
CPU की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2GHz मिलता है । और CPU कोर टाइप Kryo 260 दिया गया है ।
Realme narzo 30A में mediatek helio G85 प्रोसेसर दिया गया है ।
यह प्रोसेसर 12 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । CPU की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2GHz मिलता है । और CPU की कोर टाइप की बात करें तो Cortex A55 दिया गया है ।
प्रोसेसर के मामले में realme narzo 30A बेस्ट है ।
बैटरी दोनों मोबाइल्स में 6000mah की दी गई है और 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
Poco m3 में बहुत सारे वैरिएंट मिल जाता है । 6gb रैम और 128gb स्टोरेज वैरिएंट भी मिलता है । realme narzo 30A में सिर्फ दो वैरिएंट दिया गया है 3gb/32gb और 4gb/64gb ।
Poco m3 वैरिएंट और प्राइस के मामले में realme narzo 30A से अच्छा है ।
Redmi 9 power vs Realme narzo 30A
Redmi 9 power | फ़ीचर्स | Realme narzo 30A |
6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 | डिस्प्ले | 6.5 इंच, IPS LCD, 270PPI, 720×1600 पिक्सेल |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 8 mp, f/2.2 , 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 | कैमरा | रियर कैमरा 13mp,f/2.2, 2mp,f/2.4, फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
Qualcomm snapdragon 662 | परफॉर्मेंस | Mediatek helio G 85 |
6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
4gb/64gb, 4gb/128gb, | वैरिएंट | 3gb/32gb, 4gb/64gb, |
11032 13790 | प्राइस | 8999 9999 |
Redmi 9 power मोबाइल poco M3 से एक कदम आगे है । redmi 9 power के रियर में चार कैमरा दिया गया है । एक फ़ीचर्स जो poco को थोड़ा आगे कर देता है । वह आगे बताएँगे । यहाँ पर कहना चाहूंगा कि redmi 9 power मोबाइल बहुत अच्छा है कैमरा के मामले में realme narzo 30A की तुलना में । realme narzo 30A का प्रोसेसर थोड़ा सा अच्छा आता है । आपको बता दें कि अब realme के मोबाइल में भी बलोटबैयर (विज्ञापन) देखने को मिलता है । और redmi में तो पहले से ही दिया जाता है । पोको में नहीं मिलता है ।
Poco M3 vs Redmi 9 power
Poco M3 | फ़ीचर्स | Redmi 9 power |
6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 | डिस्प्ले | 6.53 इंच, IPS LCD, 395PPI, 1080×2340 पिक्सेल, c.g.glass 3 |
रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.1 | कैमरा | रियर कैमरा 48mp,f/1.8, 8 mp, f/2.2 , 2mp,f/2.4, 2mp,f/2.4. फ्रंट कैमरा 8mp, f/2.0 |
Qualcomm snapdragon 662 | परफॉर्मेंस | Qualcomm snapdragon 662 |
6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर | बैटरी | 6000mah , 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर |
6gb/64gb, 6gb/128gb | वैरिएंट | 4gb/64gb, 4gb/128gb, |
10999 11999 | प्राइस | 11032 13790 |
Redmi 9 power और poco M3 दोनों में एक समान फ़ीचर्स दिया गया है । सिर्फ कैमरा के मामले में redmi 9 पावर Poco M3 से अच्छा है । और रेडमी के मोबाइल में फालतू के विज्ञापन देखने को मिलता है लेकिन Poco M3 में विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है ।