POCO X4 GT : मोबाइल इंडिया में बहुत जल्द लांच होने वाला है । डीमेंसिटी 8100 चिपसेट और बहुत कुछ मिलेगा ।
हाईलाइट
- POCO X4 GT में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
- POCO X4 GT में मीडियाटेक डीमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया जा सकता है।
- रिपोर्ट के अनुसार POCO X4 GT मोबाइल एक रिब्रांड मोबाइल हो सकता है।

POCO X4 GT मोबाइल के बारे में बहुत सारे रिपोर्ट सामने आ रही है। यह मोबाइल इस प्राइस रेंज में होगा और कौन-कौन से फ़ीचर्स संभावित है । मैंने इस पोस्ट में बताने की कोशिश की है।
इन्हें भी पढ़ें :- Vivo T2x लांच 6000mAh की बैटरी और ऐसे फ़ीचर्स दिया गया है
POCO X4 GT मोबाइल इस महीने के लास्ट तक इंडिया में लांच हो सकता है । क्योंकि इस मोबाइल को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है ।
एक और नया रिपोर्ट के मुताबिक POCO X4 GT इंडिया में Redmi Note 11T Pro का रिब्रांड के रूप में लांच किया जाएगा ।
इसलिए कहा जा सकता है कि Redmi Note 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स के अनुरूप ही POCO X4 GT का स्पेसिफिकेशन्स होने वाला है।
इन्हें भी पढ़ें :- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Samsung Galaxy M13 हो सकता था ! लांच
POCO X4 GT स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
रिपोर्ट के अनुसार POCO X4 GT में 6.6 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा । डिस्प्ले पैनल LCD और रेफ्रिश रेट 144Hz का हो सकता है।
इस मोबाइल में मीडियाटेक डीमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया जा सकता है ये चिपसेट काफी अच्छा चिपसेट माना जाता है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh का हो सकता है और 67 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर देंखने को मिल सकता है।
रैम की बात करें तो 6GB और 8GB का दो वैरिएंट दिया जा सकता है ।
और स्टोरेज की बात करें तो स्टोरेज भी दो मिल जाएगा । 128GB और 256GB.
POCO X4 GT में एंड्राइड 12 और कस्टम UI MIUI13 दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :-Realme Narzo 50 5G Review : अच्छा है या नहीं !
POCO X4 GT मोबाइल के रियर में तीन कैमरा सेटअप देंखने को मिल सकता है। जिसमें पहला मैन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल का और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस कैमरा मिल सकता है । फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा देंखने को मिल सकता है।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर