POCO X4 Pro 5G mobile review : इससे बेहतर मोबाइल भी है

POCO X4 Pro 5G specification ,price, review, performance, display, battery, camera इत्यादि फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से निष्पक्ष जानकारी दी गई है ताकि आप खुद से डिसीजन ले सकें ।

POCO ने इंडिया में POCO X4 Pro 5G मोबाइल को लांच कर दिया है । लेकिन इस मोबाइल में बहुत सारी कमियां भी है ? अगर आप यह मोबाइल खरीदने के लिए सोच रहें हैं तो सबसे पहले मेरे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ।

मैं पूरी तरह से निष्पक्ष पोस्ट लिखता हूँ । कोई भी फ़ीचर्स छुपाता नहीं हूँ । इसलिए आपको मेरे द्वारा लिखे रिव्यु पर भरोसा होना चाहिए ।

Poco x4pro 5g : निष्पक्ष रिव्यु ,gaming, camera, battery, performence, display, build quality,
Vs iQoo Z3 , vs POCO X3 Pro , rojirotitech.com

POCO X4 Pro 5G Mobile : Display

POCO X4 Pro 5G मोबाइल में 6.67 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले का अधिकतम रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है ।

डिस्प्ले टाइप AMOLED है । डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1200 निट्स दिया गया है। फिंगरप्रिंट सकैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 395 ppi दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है।

  • POCO X4 Pro 5G मोबाइल के डिस्प्ले का बेजल थोड़ा ज्यादा है।

  • POCO X4 Pro 5G मोबाइल का डिस्प्ले AMOLED है । AMOLED का कुछ फ़ायदा होता है । जैसे वीडियो अनुभव अच्छी, बैटरी की बचत , गेमिंग एक्सपीरिएंस अच्छी ।

  • डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz तक दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट ज्यादा रहने पर मोबाइल में गेमिंग एक्सपीरियंस, और स्करोलिंग एक्सपीरियंस अच्छा मिलता है।

  • डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच दिया गया है । यह साइज अच्छा है । गेमिंग के लिए बेस्ट साइज कहा जा सकता है।

  • डिस्प्ले रेसोल्यूशन और पिक्सेल डेनसिटी परफेक्ट नहीं है ।

  • डिस्प्ले फ़ीचर्स को देख कर कहा जा सकता है ,यह फ़ीचर्स गेमिंग फ़ोन को ही ध्यान में रख कर बनाया गया है। जैसे ग्राफिक्स डिजाइनिंग, फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग इत्यादि को नजरअंदाज कर दिया गया।

POCO X4 Pro 5G : Performence

POCO X4 Pro 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है ।

यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI MIUI 13 के साथ आता है।

  • Qualcomm Snapdragon 695 प्रॉसेसर मीडियाटेक डीमेंसिटी 810 से थोड़ा अच्छा है ।

  • Snapdragon 695 चिपसेट से Snapdragon 768 चिपसेट बेहतर है।

  • परफॉर्मेंस के लिए स्टोरेज टाइप UFS 2.2 भी दिया गया है जो परफॉर्मेंस में बूस्ट लाएगा ।

  • ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में यह मोबाइल परफेक्ट है लेकिन इस मोबाइल का UI मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है ।

POCO X4 Pro 5G : Camera

POCO X4 Pro 5G मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 64 मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

POCO X4 Pro 5G मोबाइल से फ्रंट और बैक से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

  • POCO X4 Pro 5G कैमरा के लिए परफेक्ट मोबाइल नहीं है ।

  • रियर में एक कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दिया गया है । वैसे फोटोशूट अच्छी कर सकते हैं । लेकिन वीडियो ग्राफी के लिए अच्छी नहीं है ।

  • वीडियो ग्राफी के लिए मोबाइल के कैमरा में OIS का सपॉर्ट रहना चाहिए ।जो इस मोबाइल में नहीं है।

  • फ्रंट और बैक कैमरा से सिर्फ [email protected] पर ही वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है । इस रेंज के मोबाइल से जेनरली 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

  • अगर आप गेमिंग नहीं करते हैं ,या थोड़ा बहुत करते हैं तो यह मोबाइल आपके लिए नहीं है ।

POCO X4 Pro 5G : Battery

POCO X4 Pro 5G मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और 67 वाट्स का चार्जर दिया गया है । जो अच्छी कही जा सकती है । बैटरी और चार्जर बैलेंस रखा गया है ।

  • स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है poco x4pro 5g मोबाइल का बैटरी बहुत ही अच्छा है ।

  • बैटरी कैपिसिटी ज्यादा दिया गया है । चार्जर हैवी दिया गया है । मोबाइल का प्रॉसेसर बैटरी कम खपत करने वाला दिया गया है । साथ में डिस्प्ले भी AMOED दिया गया है । जो बैटरी बैकअप को बढ़ाएगा । ये सभी गेमिंग के अनुकूल दिया गया है ।

POCO X4 Pro 5G : Price

POCO X4 Pro 5G मोबाइल तीन वैरिएंट में इंडिया में लांच किया गया है ।

  • 6gb रैम 64gb स्टोरेज -₹18,999
  • 6gb रैम 128gb स्टोरेज -₹19,999
  • 8gb रैम 128gb स्टोरेज -₹21,999

फ़ीचर्स के अनुसार POCO X4 Pro 5G का प्राइस थोड़ा ज्यादा है । हो सकता है बहुत लोगों को पसंद आये ।

अगर आप गेमिंग के लिए ले रहे हैं तो 6gb रैम 128gb वाला वैरिएंट अच्छा है । इस वैरिएंट का प्राइस 20,000 है । लेकिन ये सोचने वाली बात है कि 20000 में इससे बेहतर भी मोबाइल है जो गेमिंग के लिए अच्छा हो । मैंने आगे बताया हूँ ऐसे कौन-कौन से मोबाइल्स हैं जो poco x4 pro से भी अच्छा है।

POCO X4 Pro 5G : Connectivity

POCO X4 Pro 5G मोबाइल 5G मोबाइल है। ड्यूल बैंड wifi दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन 5.1 दिया गया है । GPS सपॉर्ट दिया गया है। USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है । USB वर्शन 2.0 दिया गया है।

मोबाइल में माइक्रो SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है । लेकिन हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है ।

स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो 64gb, 128gb और 256gb दिया गया है । और रैम वैरिएंट की बात करें तो 4gb, 6GB और 8GB दिया गया है ।

  • कनेक्टिविटी में दो चीजें मुझे पसंद नहीं आई पहली इस मोबाइल में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है ,या तो एक सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं या फिर सिर्फ दो सिम ही लगा सकते हैं । दूसरी की इस मोबाइल में USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।

POCO X4 Pro 5G : Build Quality

POCO X4 Pro 5G मोबाइल का वजन 205 ग्राम है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । IP53 डस्ट और Splash रेसिस्टेंट दिया गया है।

मोबाइल के फ्रंट में ऊपर सेंटर में पंच होल दिया गया है । मोबाइल में बेजल थोड़ा ज्यादा दिखाई देगा ।

इस मोबाइल के बैक में एक आयताकार ब्लैक कलर का डिजाइन दिया गया है जिसमें चार कैमरा और एक फ़्लैश लाइट देंखने को मिल जाता है।

  • बिल्ड क्वालिटी को डिजाइनिंग में यह मोबाइल बहुत पीछे हैं । फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । लेकिन इस मोबाइल का वजन 205 ग्राम का है जो थोड़ा हैवी फील होगा ।

  • IP53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस दिया गया है । जो परफेक्ट नहीं है।

  • मोबाइल का बेजल थोड़ा ज्यादा है । साथ में बैक साइड में कैमरा डिजाइनिंग अच्छा नहीं है।

POCO X4 Pro Vs POCO X3 Pro

poco x3 pro पिछले साल मार्च में लांच किया गया था । और इस साल x4 pro लांच किया गया है । क्या कुछ फ़ीचर्स में सुधार किया गया है या नहीं । मैंने दोनों मोबाइल्स का फ़ीचर्स देखा और मुझे बहुत हैरानी हुई । आप भी देख सकते हैं ।

POCO X4 ProPOCO X3 Pro
5G, 4G, 3G, 2G4G, 3G, 2G
AMOLEDIPS LCD
205 g213 g
C.G.G5C. G.G6
UFS 2.2UFS 3.1
Q.Snpadragon 695Q.Snpadragon 860
FingerPrint -Side MountFingerPrint -Side Mount
5000mAh,67watts5100mAh,33watts
IR Blaster-NoIR Blaster-Yes
[email protected] cam[email protected] -rear
64+8+2/16MP48+8+2+2MP/20MP
6GB/128-₹19,9996GB/128-₹19,999

इस टेबल से आपको पता चल गया होगा कि POCO X4 Pro 5G और POCO X3 Pro 4G मोबाइल्स में क्या अंतर है ।

POCO X4 Pro 5G मोबाइल को X3 Pro से बहुत बेहतर नहीं कहा जा सकता है । हाँ, लेकिन अभी के समय में अगर इन दोनों मोबाइल्स में से एक को चुनने को कहा जाए तो मैं X4 Pro को चुनूँगा क्योंकि यह मोबाइल 5G मोबाइल है । डिस्प्ले AMOLED दिया गया है । परफॉर्मेंस थोड़ा बेहतर या बराबर मिल सकता है।

POCO X4 Pro से बेहतर गेमिंग मोबाइल भी है ?

POCO X4 Pro 5G से एक मोबाइल बेस्ट है गेमिंग के लिए वह है iQoo Z3 5G. अगर इन दोनों मोबाइल्स में से मुझे चुनने को कहा जाए तो मैं iQoo Z3 5G मोबाइल को ही चुनूँगा । इन दोनों मोबाइल्स का डिटेल में कंपेरिजन भी किया गया है । आप मेरे दूसरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

POCO X4 Pro 5GFlipkart
POCO X3 Pro 4GFlipkart

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

1 thought on “POCO X4 Pro 5G mobile review : इससे बेहतर मोबाइल भी है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top