Qualcomm की तरफ से Qualcomm Snpadrgon 7 Gen 1 चिपसेट बहुत ही नया चिपसेट है। इस चिपसेट पर एक-दो मोबाइल्स भी लांच हो चुके हैं।
यह एक 5G चिपसेट है हम इस पोस्ट में पूरी डिटेल से जानेंगे इस चिपसेट के बारे में । आखिर कौन-कौन फ़ीचर्स को Snapdaragon 7 gen 1 चिपसेट सपॉर्ट करता है। और किस प्राइस रेंज के मोबाइल्स में ये चिपसेट दिया जा सकता है।
सबसे पहले Gen सीरीज में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट लांच किया गया था। यह चिपसेट सुपर चिपसेट है।
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Processor : Specifications
चलिये डिटेल में जानते हैं Qualcomm Snpadrgon 7 Gen 1 चिपसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में ।
Antutu Score
- CPU Score –
- GPU Score –
- Memory –
- UX –
- Total Score – 629177
इस चिपसेट पर अभी कुछ मोबाइल्स लांच हुए हैं। उस मोबाइल के antutu स्कोर से डेटा लिया गया है । यह एक्यूरेट antutu स्कोर डेटा नहीं है।
5G Network
- Snapdragon X62 5G Modem
Wi-Fi System
- Wi-Fi Version – 6E
- Wi-Fi Bands – 2.4 GHz, 5 GHz ,6 GHz
- peak Speed 2.9 Gbps
Bluetooth
- Bluetooth version 5.2
- LE Audio
- Dual Bluetooth antennas
Display
- FHD+ @ 144 Hz
- [email protected] 60 Hz
- Color Depth : Upto 10 bit
- HDR 10, HDR 10+
Camera
- Up to 25 MP Triple camera @ 30 FPS
- Up to 64+20 MP dual Camera @ 30 FPS
- Up to 64 MP @ 30 FPS
- Up to 200 MP Photo Capture
Video
- 4K HDR Video Capture @ 30 FPS
- Video Capture Formats -HDR10, HDR 10+, HLG
- 720p @ 480 FPS (Slow-mo)
GPU (Graphics Processing Unit)
- Name – Adreno
- video Playback – HLG
CPU (Central Processing Unit)
- Kryo CPU
- 64 – bit Architecture
- Up to 2.4 GHz Clock Speed with Cortex-XA710
- Octa-core (8)
- 1×2.4 GHz Cortex-A710
- 3×2.36 GHz Cortex-A710
- 4×1.80 GHz Cortex-A510
Security
- Qualcomm wireless edge services (WES)
- Qualcomm Type-1 Hypervisor
Charging
- Qualcomm Quick Charge 4+ Technology
Location
- GPS, Glonass, BeiDou, Galileo, QZSS,. NavlC capable
- Dual Frequency GNSS (L1/L5)
Memory
- RAM (Random Access Memory) अधिकतम LP-DDR5 up to 3200 MHz सपॉर्ट कर सकता है।
- RAM मेमोरी अधिकतम 16GB तक सपॉर्ट कर सकता है।
PORT Support
- USB Version 3.1और USB टाइप-C सपॉर्ट कर सकता है।
Download Speed
- Peak Download Speed 4.4 Gbps
Upload Speed
NFC (Near Field Communications)
- yes Supported
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Processor : my opinion
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट अभी नया चिपसेट है और इस पर बहुत कम ही मोबाइल लांच हुए हैं।
कौन-कौन मोबाइल लांच हुआ है वह मैं नीचे लिस्ट बता रहा हूं लेकिन इस चिपसेट के बारे में मैं कुछ कहना चाहूंगा। यह उतना भी बेस्ट चिपसेट नहीं है कि 20000 से ऊपर के रेंज के मोबाइल में यह चिपसेट दिया जा सके।
मैंने इस चिपसेट का पूरा स्पेसिफिकेशन देखा दूसरे चिपसेट से इस चिपसेट को कंपेयर किया तो मेरा एड्रेस इसी यह है कि अगर यह चिपसेट 15000 के रेंज के मोबाइल में दिया जाए तो बेस्ट कहा जा सकता है।
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Processor : Phones
इस चिपसेट पर इंडिया में अभी तक कोई भी मोबाइल पर लंच नहीं हुआ है। लेकिन चीन में Oppo की तरफ से Oppo Reno 8 Pro मोबाइल लांच किया गया था जो इस चिपसेट पर आने वाले सबसे पहला मोबाइल बन गया।
Latest Post
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed