Qualcomm Snapdragon 870 , 5g मोबाइल प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर को अभी नया ही लांच किया गया है । क्या फ़ीचर्स मिलता है इस प्रोसेसर में चलिए देखते हैं । ये प्रोसेसर 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना है ।

Qualcomm Snapdragon 870 5g स्पेसिफिकेशन्स
Qualcomm Snapdragon 870 5g में kryo 585 cpu (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) टाइप दिया गया है । क्लॉक स्पीड 3.2GHz तक बढ़ाया जा सकता है ।
gpu (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट ) की बात करें तो Anreno 650 दिया गया है । ये gpu बहुत ही अपग्रेड है ।
wifi की बात करें तो wifi 6 दिया गया है ।
best phones under 15000 लेटेस्ट मोबाइल
HD स्लो मोशन वीडियो 960fps(फ्रेम पर सकेंड) रिकॉर्ड कर सकते हैं 720 वीडियो रेसोल्यूशन के साथ ।
इस प्रोसेसर में Qualcomm snapdragon X55 मॉडेम यूज किया गया है । 5g नेटवर्क के लिए । एक से अधिक 5G सिम सपोर्ट कर सकता है । ये प्रोसेसर ।
इसके 5G नेटवर्क से डाऊनलोड स्पीड एक सकेंड में 7.5gb तक मिल सकता है। और अपलोड स्पीड एक सकेंड में 3gb तक मिल सकता है ।
ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 सप्पोर्ट कर सकता है । NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) भी सप्पोर्ट करता है ।
USB वर्शन की बात करें तो 3.1 सप्पोर्ट कर सकता है और USB-C भी सप्पोर्ट कर सकता है ।
सिंगल कैमरा 200 मेगापिक्सेल सपोर्ट कर सकता है । वीडियो 4k तक सप्पोर्ट कर सकता है ।
डिस्प्ले सप्पोर्ट की बात करें तो [email protected] और [email protected]
डिस्प्ले HDR10+ भी सपोर्ट कर सकता है ।
चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बात करें तो Quick charge 4+ टेक्नोलॉजी सप्पोर्ट कर सकता है ।
सिक्योरिटी सप्पोर्ट की बात करें तो फिंगरप्रिंट सेंसर में 3D sonic Max । सिक्योर प्रॉसेसिंग यूनिट में फिंगरप्रिंट ,आईरिस ,वॉइस और फेस सपोर्ट मिलेगा ।
रैम मेमोरी स्पीड की बात करें तो 2750MHz तक मिल सकता है । मेमोरी टाइप की बात करें तो LPDDR5 तक सप्पोर्ट कर सकता है ।
अधिक जानने के लिए qualcomm के साइट पर जा सकते हैं
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed