Qualcomm Snapdragon 870 5g का स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स

Qualcomm Snapdragon 870 , 5g मोबाइल प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर को अभी नया ही लांच किया गया है । क्या फ़ीचर्स मिलता है इस प्रोसेसर में चलिए देखते हैं । ये प्रोसेसर 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना है । 

Qualcomm Snapdragon 870 5g
image credit: Qualcomm

Qualcomm Snapdragon 870 5g स्पेसिफिकेशन्स

Qualcomm Snapdragon 870 5g में kryo 585 cpu (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) टाइप दिया गया है । क्लॉक स्पीड 3.2GHz तक बढ़ाया जा सकता है ।

gpu (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट ) की बात करें तो Anreno 650 दिया गया है । ये gpu बहुत ही अपग्रेड है ।

wifi की बात करें तो wifi 6 दिया गया है ।

best phones under 15000 लेटेस्ट मोबाइल

HD स्लो मोशन वीडियो 960fps(फ्रेम पर सकेंड) रिकॉर्ड कर सकते हैं 720 वीडियो रेसोल्यूशन के साथ ।

इस प्रोसेसर में Qualcomm snapdragon X55 मॉडेम यूज किया गया है । 5g नेटवर्क के लिए । एक से अधिक 5G सिम सपोर्ट कर सकता है । ये प्रोसेसर ।

इसके 5G नेटवर्क से डाऊनलोड स्पीड एक सकेंड में 7.5gb तक मिल सकता है। और अपलोड स्पीड  एक सकेंड में 3gb तक मिल सकता है ।

ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 सप्पोर्ट कर सकता है । NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) भी सप्पोर्ट करता है ।

USB वर्शन की बात करें तो 3.1 सप्पोर्ट कर सकता है और USB-C भी सप्पोर्ट कर सकता है ।

सिंगल कैमरा 200 मेगापिक्सेल सपोर्ट कर सकता है । वीडियो 4k तक सप्पोर्ट कर सकता है ।

डिस्प्ले सप्पोर्ट की बात करें तो [email protected] और [email protected]

डिस्प्ले HDR10+ भी सपोर्ट कर सकता है ।

चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बात करें तो Quick charge 4+ टेक्नोलॉजी सप्पोर्ट कर सकता है ।

सिक्योरिटी सप्पोर्ट  की बात करें तो फिंगरप्रिंट सेंसर में 3D sonic Max । सिक्योर प्रॉसेसिंग यूनिट में फिंगरप्रिंट ,आईरिस ,वॉइस और फेस सपोर्ट मिलेगा ।

रैम मेमोरी स्पीड की बात करें तो 2750MHz तक मिल सकता है । मेमोरी टाइप की बात करें तो LPDDR5 तक सप्पोर्ट कर सकता है ।

अधिक जानने के लिए qualcomm के साइट पर जा सकते हैं


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *