एमोलेड,90hz डिस्प्ले 33W फ़ास्ट चार्जर के साथ Realme 10 4G हुआ लांच, जनिये डिटेल

Realme की तरफ से इंडिया में Realme 10 4G वैरिएंट को लांच कर दिया है।  दिसंबर 2022 में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Realme ने Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ लांच किया था।

अब इंडिया में Realme का 10 सीरीज में तीन मोबाइल्स लॉन्च हो चुका है Realme 10 4G,  Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ 

Realme 10 4G में अच्छे स्पेसिफ़िकेशन्स और कम प्राइस रखने की कोशिश की गई है। लेकिन प्राइस कम नहीं है बेसिक वैरिएंट 4GB/64GB का प्राइस 13999 रुपैया रखा गया है। क्या कोई 14k में अभी के समय में 4G मोबाइल खरीदना चाहेगा !

मोबाइल का परफॉर्मेंस अच्छी देने की कोशिश की गई है लेकिन और दूसरे फीचर्स इतनी खास नहीं कहे जा सकते हैं Realme का कस्टम UI अभी के समय में Redmi के Custom UI की तरह ही काम करता है।

अगर आप इसके एप्लीकेशन को खोलेंगे तो उसमें भर भर के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक का Helio G99 चिपसेट दिया गया है। और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। डिस्प्ले टाइप AMOLED दी गई है। 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Realme 10 4G

Realme 10 4G Price in india

Realme 10 4G का इंडिया में प्राइस 13999 से शुरू होता है और 16999 पर खत्म होता है। अभी 1000 ऑफर्स दिया जाएगा। 

  • 4GB + 64GB Rs13,999 
  • 8GB + 128GB Rs 16,999 

15 जनवरी को Realme 10 4G का पहली सेल की जाएगी । आप कंपनी के ऑफिसियल साइट , ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Realme के स्टोर से खरीद पाएंगे।

Realme 10 4G  स्पेसिफिकेशन्स

Realme 10 में 6.4 इंच का superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है। मोटाई की बात करें तो 7.95 mm दिया गया है और वजन की बात करें तो 178 ग्राम के आसपास है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास 5 दिया है।

परफॉर्मेंस के लिए Realme 10 में Mediatek Helio G99 चिपसेट यूज किया गया हज। दो रैम वैरिएंट 4GB और 8GB दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI3.0 दिया गया ही।

बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Realme 10 4G के रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल का, वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। बैक और फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इस मोबाइल में एकस्पीकर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल 4जी, wifi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3 और NFC भी दिया गया है। 

Related Post :-


एमोलेड,90hz डिस्प्ले 33W फ़ास्ट चार्जर के साथ Realme 10 4G हुआ लांच, जनिये डिटेल

rojirotitechTeam

There are multiple authors in the rojirotitech Tech Team who research and write content. Our team researches about technology and also researches about cryptocurrency.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top