Realme 10 Pro Plus रिव्यु, क्या कमियां है जनिये डिटेल में

Realme 10 Pro Plus Review in Hindi, specifications, Pros & Cons

Realme ने इंडिया में Realme 10 सीरीज को लांच कर दिया है। इस सीरीज में अभी दो मोबइल्स इंडिया में लांच किया गया है। Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus.

Realme 10 Pro Plus मोबाइल की खास बात यह है कि यह मिड-रेंज सेगमेंट में कर्व डिस्प्ले के साथ आता है।

साथ में और भी फ़ीचर्स दिया गया है। इस मोबाइल को 30000 से कम प्राइस रेंज में लांच किया गया है।

Realme 10 Pro Plus मुख्य स्पेक्स : 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, प्रोसेसर मीडियाटेक डीमेंसिटी 1080, 108MP+8MP+2MP रियर कैमरा 16MP का फ्रंट कैमरा ,8gb रैम 128GB स्टोरेज , 5000mAh की बैटरी और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Realme 10 Pro Plus की इंडिया में कीमत :

  • 6GB+128GB, INR 23,999
  • 8GB +128GB, INR 25,999
  • 8GB +256GB, INR 27,999

realme 10 pro plus

Cons (खराबी)

  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • SD कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
  • अल्ट्रा-वाइड कैमरा उतना खास नहीं है।
  • कैमरा में भी OIS सपॉर्ट नहीं है।
  • IP रेटिंग नहीं दिया गया है।
  • प्राइस थोड़ा ज्यादा है।

Pros (अच्छाई)

  • कर्व डिस्प्ले दिया गया हैं।
  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
  • बैटरी अच्छी दी गई है।
  • फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है।

Realme 10 Pro Plus का बैक साइड प्लास्टिक का बना हुआ है। और मोबाइल की मोटाई 8nm के करीब है और वजन 172 ग्राम के आसपास है। कर्व डिस्प्ले दिया गया है जिससे मोबाइल का फ्रंट डिज़ाइन निखरता है।

साथ में पिछले हिस्से में दो बारे-बारे कैमरा दिखाई देते हैं जो प्रीमियम लुक देनी की एक नाकाम कोशिश की गई है। और बैक साइड में चमकीला प्लास्टिक मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं है लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा लग सकता है।

डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कहा जाता है यह मोबाइल भी पिछले मोबाइल की तरह ही हार्ट-रेट को मापा जा सकता है। डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच का दिया गया है जो बहुत बड़ी लगेगी क्योंकि यह डिस्प्ले कर्व भी है।

डिस्प्ले टाइप AMOLED दिया गया है। व्यूइंग एंगल काफी अच्छे है । किसी भी एंगल से वीडियो देखिए अच्छा ही दिखेगा। डिस्प्ले का ब्राइटनेस भी काफी शानदार है।

डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। आप इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Realme 10 Pro Plus का परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है । अगर आप गेमिंग करेंगे तो बहुत हीटिंग का अनुभव नहीं होता है। Realme 10 Pro Plus में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो बहुत बड़ी बैटरी है। बॉक्स के अंदर 80W का चार्जर दिया गया है लेकिन यह मोबाइल सिर्फ 67W के फ़ास्ट चार्जर को ही सपॉर्ट करता है।

कैमरा की बात करें तो पीछे में तीन कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है। दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा उतना खास नहीं है। और तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का नहीं देना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें :- iQoo 9T 5G मोबाइल रिव्यु, कमियों को देख कर ही खरीदे

Display

Realme 10 Pro Plus की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AOLED डिस्प्ले दिया गया है।

डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2412 pixels और पिक्सेल डेनसिटी 394ppi दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन नहीं जिक्र गया है। फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :- Google Pixel 6A 5G मोबाइल का रिव्यु ,कैमरा तो कमाल का है।

Build Quality & Design

Realme 10 Pro Plus की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो बैक साइड में प्लास्टिक गया है।

Realme 10 pro plus back side design

फ्रेम भी प्लाटिक का बना हुआ है। 3.5mm ऑडियो जैक और मैक्रो SD कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। Realme 10 Pro Plus का वजन 172g और मोटाई 7.78mm का दिया गया है। ऑडियो के लिए दो स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

मोबाइल में कोई डिस्प्ले प्रोटेक्शन का जिक्र नहीं है साथ में कोई IP रेटिंग भी नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें :- Nothing Phone (1) रिव्यु ,कंपनी का पहला यूनिक डिजाइन वाला फ़ोन

Performance

Realme 10 Pro Plus मोबाइल में परफॉर्मेन्स के लिए Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है यह 5G चिपसेट है। यह चिपसेट 6nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।

Realme 10 pro plus UI 4.0
Realme 10 pro plus UI 4.0

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI Realme UI 4.0 दिया गया है। Realme 10 Pro Plus में रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE Lite 5G रिव्यु उतना बेस्ट भी नहीं है।

Camera

Realme 10 Pro Plus मोबाइल के रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। और इस लेंस में OIS का भी सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

Realme 10 pro front and rear camera
Realme 10 pro front and rear camera

वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है।

Video

Realme 10 Pro Plus की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं 1080p वीडियो 30/60/120/480fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो भी 30fps पर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Battery

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और 67W का वायर फ़ास्ट चार्जर सपॉर्ट दिया गया है। बॉक्स में 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। वायरलेस चार्जर नहीं दिया गया है।

Connectivity

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन में USB Type-C (2.0) दिया गया है। wifi वर्शन 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है।

Realme 10 pro plus connectivity
Realme 10 pro plus connectivity

रेडियो नहीं दिया गया है। नोटिफिकेशन लाइट नहीं दिया गया है । सेंसर की बात करें तो एक्सीलरोमीटर, गयरो, प्रोक्सिमिटी, कंपास, दिया गया है।

Realme 10 Pro Plus Specifications

Realme 10 Pro PlusSpecs
Display6.7″, AMOLED
120Hz,
500 Nits,
1080×2400 pixel,
394ppi
Display ProtectionNo
Build Quality7.8 mm (मोटाई),
172 ग्राम (वजन),
बैक-plastic
फ्रेम-plastic
ProcessorMediaTek Dimensity 1080 (6nm)
Oprating SystemAndroid 13, Realme UI 4.0
RAM8GB, 6GB
RAM TypeLPDDR4X
ROM128GB,
ROM TypeUFS 2.2
Camera108MP+8MP+2MP
16MP
Video[email protected]
[email protected]
SD Cardनहीं
Headphone Jackनहीं
NFCNO
IR पोर्टनहीं पता
USBUSB Type-C 2.0
Radioनहीं
ब्लूएटूथ5.2
WiFi6
FingerPrintहाँ ,डिस्प्ले के ऊपर
Battery5000mAh
Charger67W
Wireless ChargerNO

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Realme 10 Pro Plus रिव्यु, क्या कमियां है जनिये डिटेल में

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top