Realme X7 max 5G इंडिया में भी लांच कर दिया गया है। इस मोबाइल को 4 जून को 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उतरा जायेगा। अगर आप भी सोच रहें हैं, यह मोबाइल लेने के लिए तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लीजिये। इस पोस्ट में Realme X7 max 5G का स्पेसफिअक्शन और प्राइस को लेकर डिटेल से बताया गया है।

Realme X7 max 5G का स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यु
realme ने इससे पहले Realme X7 और Realme X7 pro लांच कर चूका है। आपको बता दें की ये दोनों मोबाइल्स 4G मोबाइल है। ये दोनों मोबाइल्स का प्राइस भी बहुत ऊँचा रखा गया था। खैर, जो ख़रीदा होगा और यूज किया होगा तो वही इन दोनों मोबाइल्स का अनुभव बता सकता है। लेकिन प्राइस इन सभी मोबाइल्स का बहुत पास -पास रखा गया है। थोड़ा अजीब भी लगता है। एक ही प्राइस रेंज में इतनी सारी मोबाइल्स लांच करने का कुछ मतलब ही नहीं है। अभी के समय में लगभग सभी ब्रांड यही कर रही है।
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
डिस्प्ले
टाइप | superAMOLED |
रेसोल्यूशन | 1080×2400पिक्सेल |
साइज | 6.43 इंच |
रेफ्रिश रेट | 120hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 85.9% |
प्रोटेक्शन | Dragontrail Glass |
फिंगरप्रिंट | अंडर डिस्प्ले |
पिक्सेल डेनसिटी | 409 ppi |
Realme X7 max 5G की डिस्प्ले की बात करें तो superAMOLED टाइप दिया गया है जो अच्छी हो सकती है। फिंगरप्रिंट भी स्क्रीन पर दिया गया है जो थोड़ा प्रीमियम फील करता है। पिक्सेल डेनसिटी नार्मल दिया गया है जो लगभग सभी मोबाइल्स में देखने को मिल जाता है।
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है। जो गेमिंग के लिए अच्छी हो सकती है। लेकिन क्या यह ऑटोमेटिक नार्मल रेफ्रिश रेट पर आता है या नहीं ये देखने वाली फीचर्स हो सकती है । मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि रेफ्रिश रेट जयदा रहने से बैटरी खपत जायदा होती है ।
और Realme X7 max 5G मोबाइल 5G नेटवर्क पर अगर रन करेगा तो भी जयदा बैटरी खपत होगी। स्क्रीन प्रोटेक्श्न के लिए गोरिला गिलास का प्रोटेक्श्न नहीं दिया गया है यह Dragontrail Glass के प्रोटेक्श्न के साथ आता है। गोरिल्ला गिलास corning के द्वारा बनाया जाता है जो अमेरिकन गिलास बनाने वाली कंपनी है और Dragontrail Glass AGI इंक द्वारा बनाया जाता है जो जापानीज कंपनी है ।
बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.24×2.89×0.33 in |
वजन | 179 g |
बैक साइड | प्लास्टिक |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | नहीं |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5m |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.1 |
रेडियो | नहीं |
कॉलोर | तीन |
NFC | हाँ |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE/5G |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G,5G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
Realme X7 max 5G मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है। फ्रंट और बैक साइड में प्लास्टिक दिया गया है। और फ्रंट में Dragontrail Glass दिया गया है।
इस मोबाइल में दोनों सिम के साथ 5G सिम लगा सकते हैं । माइक्रो sd कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है। कलर वैरिएंट की बात करें तो तीन कलर में यह मोबाइल मिल जायेगा।
ऑडियो जैक भी दिया गया है इस मोबाइल में । सेंसर सिर्फ जरूरत भर के लिए ही दिया गया है। जो जरुरी है वही सेंसर ही सिर्फ दिया गया है।
अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर
परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, Realme UI 2.0 |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 1200 (6nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Mali-G77 MC9 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 120hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 3.1 |
वैरिएंट | 8GB/128GB, 12GB/256GB, |
Realme X7 max 5G में परफॉर्मेंस के लिए मेडिएटेक का प्रोसेसर दिया है । मीडिएटेक डीमेंसिटी 1200 दिया गया है। यह चिपसेट 6 नेनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। प्रोसेसर ठीक है। परफॉर्मेंस में बूस्ट करने के लिए रैम टाइप LPDDR 4X दिया गया है और स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 3.1 दिया गया है। रैम 8 GB और 12 GB वैरिएंट मिल जाता है।
samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।
कैमरा
रियर कैमरा | तीन |
वाइड कैमरा | 64 मेगापिक्सेल , f/1.8 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.3 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
डेप्थ | नहीं |
वीडियो | [email protected]/60fps,[email protected]/60/480fps gyro-EIS |
फ्रंट कैमरा | 1 |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected], |
Realme X7 max 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर के साथ और कैमरा सेंसर की बात करें तो Sony IMX682 दिया गया है। दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल का 8 मेगापिक्सेल वाला f/2.3 अपर्चर के साथ दिया गया है । तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर के साथ मैक्रो कैमरा दिया गया है ।
रियर कैमरा से 4K वीडियो 30 और 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । 1080 पिक्सेल वीडियो भी 30 और 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । स्लो मोशन वीडियो 1080 पिक्सेल पर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं सिर्फ 480fps ही रिकॉर्ड का ऑप्शन मिलता है । और 720 पिक्सेल 960fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है । फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सेल वाला वीडियो 30 fps पर रेकॉर्ड कर सकते हैं ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
बैटरी
टाइप | 4500mAh , |
चार्जिंग | 50 वॉट्स |
Realme X7 max 5G मोबाइल में 4500mAh की बैटरी दी गई है । और 50 वाटस का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है । लेकिन बॉक्स में 10w/6.5A चार्जिंग एडेप्टर (65 वाटस) का चार्जर दिया गया है ।
प्राइस
Realme X7 max 5G | Price |
8GB/128GB | Rs 26,999 /- |
8GB/256GB | Rs 29,999 /- |
Realme X7 max 5G मोबाइल का दो वैरिएंट दिया गया है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज वाले मोबाइल का प्राइस 26,999 रुपैया रखा गया है । 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले मोबाइल का प्राइस 29,999 रुपैया रखा गया है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए।]