इस पोस्ट में realme 7 pro के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ । ताकि आपको पता चल सके कि ये मोबाइल सच में लेने लायक है या नहीं ।
realme 7 pro का रिव्यु
Realme 7 pro सितंबर 2020 से मार्केट में फ्लोट कर रहा है। लेकिन लोगों में कुछ खास उत्साह नहीं है । 6gb/128gb वैरिएंट वाले का प्राइस 20,000 रुपैया है । लेकिन इस प्राइस पर या एक या दो हजार के अंतर पर इससे बेहतर मोबाइल भी मार्केट में उपलब्ध है । जिसका लिस्ट मैं आपसे शेयर करूँगा ।
redmi note 9 pro में सिर्फ दो प्रॉब्लम ,पढ़िए फुल रिव्यु
डिस्प्ले
टाइप | सुपेरामोलेड |
रेसोल्यूशन | 1080×2400 पिक्सेल |
साइज | 6.4 इंच |
रेफ्रिश रेट | 60hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 82.7 % |
प्रोटेक्शन | कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 प्लस |
फिंगरप्रिंट | डिस्प्ले के ऊपर |
बेस्ट हैडफ़ोन अंडर 2000 सुपर साउंड क्वालिटी
Realme 7 pro में superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले साइज ठीक है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही मिल जाएगा । जो बहुत लोगों को पसंद आ सकता है । और बहुत लोगों को नहीं भी ।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 देना चाहिए क्योंकि प्राइस बहुत ज्यादा लिया जा रहा है ।
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.7% जो नॉर्मल है । बैजललेस नहीं कह सकते हैं । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट नार्मल दिया गया है ।
खैर उतना प्रॉब्लम तो नहीं होने वाली है । लेकिन गेमिंग लवर्स के लिए पसंद नहीं भी आ सकती है ।
realme 7 pro के निराश करने वाले फ़ीचर्स
बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.33×2.93×0.34 in |
वजन | 182g |
बैक साइड | प्लास्टिक |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | दो |
मैक्रो SD कार्ड | हाँ |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ (स्टीरियो स्पीकर ) |
ब्लूएटूथ | 5.1 |
रेडियो | नहीं |
कॉलोर | मिरर ब्लू ,मिरर सिल्वर |
NFC | हाँ |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल) , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
Realme 7 pro की बिल्ड क्वालिटी को देखें तो मुझे कुछ खास नहीं लगा । इसका कारण है , फ्रेम और बैक प्लास्टिक दिया गया है ।
लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप पता नहीं कर पाएंगे कि प्लास्टिक का है मतलब अच्छा प्लास्टिक यूज़ किया गया है ।
कॉलोर वैरिएंट की बात की जाए तो सिर्फ दो वैरिएंट ही मिलता है । ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी जैसा इस रेंज में दूसरे मोबाइल आता है वैसा ही दिया गया है ।
परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड 10 , realme UI |
चिपसेट | qualcomm snapdragon 720G,(8nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 618 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 60hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.1 |
वैरिएंट | 6GB/128GB ,8GB/128GB |
यार मैं जब भी ऐसे [realme 7 pro review in hindi] रिव्यु लिखता हूँ तो मेरा सबसे केंद्रित पॉइंट परफॉर्मेंस ही होता है । लेकिन मैं सिर्फ चिपसेट को ही नहीं देखता हूँ ।
बल्कि परफॉर्मेंस में दूसरे फ़ीचर्स भी बहुत रोल निभाता है । इसलिए सभी पॉइंट को मैं आपके सामने रखता हूँ ।
यार जिस प्राइस पॉइंट पर realme 7 pro बैठा है । उस पॉइंट पर ऐसा चिपसेट शोभा नहीं देता है । मेरा तो ये क्लियर पॉइंट है ।
इस मोबाइल में qualcomm snapdragon 730G देना चाहिए था । परफॉर्मेंस का दूसरा पॉइंट डिस्प्ले रेफ्रिश रेट है ।
इस मोबाइल में नार्मल रेफ्रिश रेट दिया गया है । इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है । लेकिन ये मोबाइल इस तरफ इशारा जरूर करती है कि ये गेमिंग मोबाइल नहीं है ।
स्टोरेज टाइप UFC 2.1 दिया गया है । इस रेंज में सभी मोबाइल में ये टाइप दिया गया है । इसलिए इससे ज़्यादा आप इस रेंज में आकांक्षा भी नहीं कर सकते ।
रैम टाइप भी मोबाइल के रेंज के हिसाब से ठीक है ।
कैमरा
रियर कैमरा | |
वाइड कैमरा | 64 मेगापिक्सेल ,f/1.8 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.3 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल ,f/2.4 |
डेप्थ | 2 मेगापिक्सेल ,f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60/120fps, gyro-EIS |
फ्रंट कैमरा | |
सिंगल | 32 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected]/120fps, gyro-EIS |
रियर कैमरा की बात करें तो मुझे सबसे गुस्सा तो तब आता है जब 2 मेगापिक्सेल का नाम सुनता हूँ । इस रेंज में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा बेकार है ।
वैसे iphone में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा होता तो संतुष्ट हुआ जा सकता है ।
[इसको डिटेल से बताया जा सकता है , अगर आप में से कोई इसके बारे में डिटेल से बताने को कहे तो में एक अलग पोस्ट लिख सकता हूँ । ]
64 मेगापिक्सेल का कैमरा अच्छा है डिटेलिंग बहुत ही अच्छा आएगा । इस कैमरा का यूज़ आप दूर के सीन के लिए कर सकते हैं । 8 मेगापिक्सेल भी ठीक कहा जा सकता है ।
वीडियो रिकॉर्डिंग में कुछ प्रॉब्लम नहीं होने वाली है । अच्छा और खूबसूरत वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।
कम लाइट में फ़ोटो उतना अच्छा नहीं आता है । उसी तरह वीडियो रिकॉर्डिंग में भी होगा अगर कम लाइट में विडियो रेकॉर्ड करेंगे तो उतना अच्छा नहीं आएगा ।
इस मोबाइल का कैमरा 50 % से ऊपर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर है । मतलब कैमरा हार्डवेयर उतना अच्छा नहीं है । साथ में मैं कहना चाहूंगा कि realme का UI बहुत अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ भी नहीं है ।
अगर ऑप्टिमाइज़ रहता तो शायद कैमरा को बेस्ट कह सकते थे । फ्लिपकार्ट पर मैंने कुछ लोगों का कैमरा रिव्यू भी देखा उनका भी यही कहना है कैमरा उतना अच्छा नहीं है ।
बैटरी
टाइप | 4500mAh , |
चार्जिंग | फ़ास्ट चार्जिंग 65 वॉट्स |
50℅ चार्ज 12 मिनट में , 100℅ चार्ज 34 मिनट में |
Realme 7 pro में 4500mah की बैटरी दी गई है । ये बैटरी काफ़ी है । लेकिन फ़ास्ट चार्जर आप देख सकते हैं 65 वॉट्स का दिया गया है ।
फ़ास्ट चार्जर के कुछ फायदा भी है । और एक नुकसान भी है । इसका नुकसान यह है कि बैटरी का लाइफ बहुत घट जाता है । अगर आप दिन में दो से तीन बार चार्ज करते हैं इस चार्जर से तो मेरे अनुसार एक साल में आपका बैटरी डेड हो जाएगा । फिर दूसरा बैटरी लगाना होगा ।
प्राइस
Realme 7 pro (mirror blue) | ||
6GB/128GB | ₹19,999/- | |
8GB/128GB | ₹21,999/- | |
Realme 7 pro (mirror silver) | ||
6GB/128GB | ₹20,999/- | |
8GB/128GB | ₹21,999/- | |
Realme 7 pro (sun kissed leather) | ||
6GB/128GB | ₹19,999 | |
8GB/128GB | ₹21,999 |
इस मोबाइल का प्राइस इतना हाई क्यों है ? इस प्राइस रेंज में कुछ प्रॉब्लम नहीं रहती है मोबाइल में , जैसे कैमरा ,परफॉर्मेंस सुपर क्वालिटी का मिल जाता है । लेकिन जहाँ तक मैंने लोगों का रिव्यु देखा और अपना अनुभव किया कैमरा और परफॉर्मेंस निराशाजनक है ।
निष्कर्ष
खैर, मैंने हरेक फ़ीचर्स का डिटेल रिव्यु लिख चुका हूँ आप ऊपर पढ़ लिये होगें । मैं realme 7 pro review in hindi को सारांश में कहूँ तो realme ने इस मोबाइल में बहुत अच्छा काम किया है ।
इसमें सिर्फ कैमरा परफॉर्मेंस एवरेज है । परफॉर्मेंस प्रॉपर गेमिंग लायक नहीं है । प्राइस थोड़ा ज्यादा है ।
एक सबसे खराब चीज़ यह लगी कि ये मोबाइल तीन रंगों में आता है । तीनों रंगों में 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत एक समान है । लेकिन 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत अलग -अलग है । ऐसा क्यों है । स्पष्ट होना चाहिए था ।