realme 8 का लांच हुए कुछ समय भी बीत चुका है । लेकिन लोगों को realme 8 अभी भी बहुत पसंद आ रहा है । आखिर क्या अच्छाई है इस मोबाइल में और क्या खराबी है । सारी जानकारी मिल जाएगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ।
Realme 8 का रिव्यु
आपको बता दें कि Realme का चार ऐसा मोबाइल है जो 10000 से 20000 के रेंज में अच्छा है । जिसमें Realme 8 है जो 4G मोबाइल है । Realme 8 5G, Realme 8 pro और Realme narzo 30 ।
मैंने realme का मोबाइल बहुत दिनों तक किया हूँ । वैसे realme मोबाइल में एक कॉमन प्रॉब्लम इसका कस्टम UI । वैसे पहले से ज्यादा बेहतर हो चुका है इसका UI ।
Realme ब्रांड की खासियत शुरुआत से ये रहा है कि इसका प्राइस बजट के अनुसार होता है ।
realme 8 मोबाइल खूबशूरती के मामले में बहुत अच्छा है । हाथ में लेने से एक प्रीमियम एहसास होगा ।
[ इसे भी पढ़ें :- realme 8 5G का रिव्यु ]
Realme 8 का डिस्प्ले

Realme 8 की डिस्प्ले ओवरऑल अच्छा ही है क्योंकि 6.4 इंच का डिस्प्ले बहुत बड़ा होता है । डिस्प्ले पैनल सुपर एमोलेड दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी नार्मल है । पीक ब्राइटनेस 1000निट्स है । डिस्प्ले के ऊपरी कोना पर अंडर डिस्प्ले कैमरा है । डिस्प्ले प्राइस के अनुसार बेस्ट कहा जा सकता है ।
Realme 8 का बिल्ड क्वालिटी

Realme 8 की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसका वजन नार्मल है । 177 ग्राम का । बैक और फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । दो सिम के साथ एक माइक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं ।फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है ।
साथ में usb type C पोर्ट भी दिया गया है । usb टाइप 2.0 दिया गया है । बैटरी 5000mah की दी गई है जो बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है । साथ में 30 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है ।
Realme 8 की परफॉर्मेंस

Realme 8 की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कुछ दिक्कत नहीं होगी क्योंकि प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ G95 दिया गया है जो 12 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । यह प्रोसेसर थोड़ा हीट करता है । हीट को मेनटेन रखने के लिए कूलिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है ।
स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है और रैम टाइप की बात करें तो LPDDR4X दिया गया है । 15000 के नीचे के रेंज की हिसाब से रैम टाइप और स्टोरेज टाइप बहुत अच्छा है । आपको बता दें कि रैम टाइप और स्टोरेज टाइप परफॉर्मेंस बूस्टर का काम करता है ।
ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.1 दिया गया है । AnTuTu स्कोर की बात करें तो 298328 है जो अच्छा है । और गीकबेंच स्कोर की बात करें तो 6779 है । ओवरऑल ठीक कहा जा सकता है ।
Realme 8 का कैमरा

realme 8 की रियर कैमरा की बात करें तो रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा जो f/1.79 अपर्चर के साथ आता है । दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड जो 119 डिग्री एंगल वाइड के साथ आता है यह f/2.3 अपर्चर के साथ आता है । तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का है जो मैक्रो और डेप्थ कैमरा का इसका अपर्चर f/2.5 है ।
रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । 1080p वीडियो 30/60/120 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
Realme 8 का प्राइस इंडिया में

realme 8 का चार वैरिएंट है लेकिन अभी शायद तीन ही उपलब्ध है । 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वैरिएंट वाला का प्राइस 13,999 रुपैया है । डिस्काउंट में इसका प्राइस और भी घट सकता है ।
4gb रैम 128gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपैया है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट वाले कि कीमत पता नहीं है लेकिन 15999 रुपैया रखा जा सकता है अगर ये वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध होगा तो । और 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपैया है ।
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed