आज के पोस्ट में हम Realme 8 pro का रिव्यु करने जा रहें है । इस पोस्ट में पूरी डिटेल से realme 8 प्रो के बारे में बताया गया है ।

Realme 8 pro का रिव्यु
Contents
Realme की तरफ से 24 मार्च को realme 8 सीरीज लांच कर दिया गया है । इस सीरीज में दो मोबाइल्स लांच हुआ है पहला realme 8 और दूसरा realme 8 pro .
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
डिस्प्ले
टाइप | superAMOLED |
रेसोल्यूशन | 1080×2400पिक्सेल |
साइज | 6.4 इंच |
रेफ्रिश रेट | नहीं पता |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 83.3% |
प्रोटेक्शन | नहीं पता |
फिंगरप्रिंट | अंडर डिस्प्ले |
पिक्सेल डेनसिटी | 411 ppi |
Realme 8 pro का डिस्प्ले साइज 6.4 इंच का दिया गया है । डिस्प्ले टाइप की बात करें तो super AMOLED दिया गया है । स्क्रीन टू स्क्रीन की बात करें तो 83.3 प्रतिशत दिया गया है ।
फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 411ppi दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 1080×2400 पिक्सेल दिया गया है ।
इस रेंज में ठीक है लेकिन डिस्प्ले रेफ्रिश रेट कितना दिया गया है यह नहीं बताया गया है ।
samsung galaxy f41 फुल रिव्यु एक बार जरूर देखें और आप ये मोबाइल लेना चाहते हैं तो ।
xiaomi mi 11 चीन में लांच किया जा चुका है , qualcomm snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ
बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.32×2.91×0.32 in |
वजन | 176 g |
बैक साइड | प्लास्टिक |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | डेडिकेटेड |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.0 |
रेडियो | नहीं |
कॉलोर | तीन |
NFC | |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
Realme 8 pro के रियर में प्लास्टिक दिया गया है । और फ्रेम भी प्लास्टिक का दिया गया है । इस मोबाइल का वजन 176 ग्राम है ।usb type c पोर्ट ,3.5mm ऑडियो जैक ,ब्लूटूथ 5.0 और सभी जरूरी सेंसर दिया गया है । ये मोबाइल 5G मोबाइल नहीं है । 4G मोबाइल है ।
बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन कुछ खास नहीं है । रेपिटेड डिजाइन है ।
अभी तक का बेस्ट हैडफ़ोन , सुपर साउंड क्वालिटी के साथ , 2000 रुपैया के अंदर
परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, Realme UI 2.0 |
चिपसेट | Q.SD720G (8nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 618 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | |
रैम टाइप | |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.1 |
वैरिएंट | 6GB/128GB ,8GB/128GB, |
Realme 8 pro में एंड्राइड 11 और realme UI 2.0 दिया गया है । चिपसेट qualcomm snapdrgon 720G दिया गया है यह 8 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
GPU की बात करें तो Adreno618 दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है । ये मोबाइल दो वैरिएंट में लांच किया गया है । 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले और 8gb रैम 128gb स्टोरज वाले ।
samsung galaxy m31 फुल रिव्यु , कुछ कमियां भी है ।
कैमरा
रियर कैमरा | |
वाइड कैमरा | 108 मेगापिक्सेल , f/1.9 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.3 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
डेप्थ | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60/120/480 fps gyro-EIS |
फ्रंट कैमरा | |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected]/120fps, |
Realme 8 pro की रियर कैमरा की बात करें तो चार सेटअप दिया गया है कैमरा के । पहला , 108 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दूसरा,8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तीसरा और चौथा 2-2 मेगापिक्सेल का मैक्रो और डेप्थ कैमरे दिया गया है ।
रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । वीडियो स्टेबिलिटी का भी ऑप्शन दिया गया है ।
फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरे दिया गया है ।
मुझे लगता है कैमरा में कुछ कारनामा नहीं किया गया है । सिर्फ लोगों के आँखों पर धूल झोंक दिया गया है ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
बैटरी
टाइप | 4500mAh , |
चार्जिंग | 50 वॉट्स |
Realme 8pro में बैटरी की बात करें तो 4500mah का दिया गया है । और 50 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
प्राइस
realme 8 pro | Price |
6GB/128GB | Rs 17,999 /- |
8GB/128GB | Rs 19,999 /- |
Realme 8 pro में दो वैरिएंट आता है 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत 17,999 रुपैया है । और 12gb रैम 128gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपैया रखा गया है ।
क्या आपको लगता है ! कि realme 8 pro का प्राइस ओवर है । मेरे ख्याल से बहुत ज्यादा प्राइस रख दिया गया है ।
निष्कर्ष
Realme 8 pro में मुझे कुछ भी नया देखने को नहीं मिला है । वही रिपिटेड डिजाइन यही प्रोसेसर कैमरा में तो हद ही कर दिया गया ।
मैन कैमरा 108 मेगापिक्सेल का दिया गया और दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया । आपको बेबकूफी जैसा सेटअप देखने को मिलेगा ।
प्राइस तो आकाश को ही छू रहा है । अगर मोबाइल का ब्रांड अम्बेसडर फ़िल्म एक्टर को नहीं बनाया होता । तो इस मोबाइल का प्राइस 10000 से 15000 से बीच होता ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए।]